Home Biography सरफराज खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Sarfaraz Khan Biography In...

सरफराज खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Sarfaraz Khan Biography In Hindi

543
0
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में सरफराज खान का जीवन परिचय (Sarfaraz Khan Biography In Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है, जो एक शानदार भारतीय क्रिकेटर है। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों का दिल जीता है वैसे सरफराज खान दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज है और साथ ही लेग-ब्रेक गेंदबाज भी है। यह एक शानदार ऑलराउंडर प्लेयर है जो अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई की टीम से खेलते है। इनको आईपीएल में भी खेलने का भी मौका मिला है जो दिल्ली की टीम से आईपीएल खेलते थे, साथ 15 फरवरी को हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड मैच में सरफराज खान ने 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनका टेस्ट मैच में ये पहला डेब्यू था, तो आईये इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज सरफराज खान बायोग्राफी के बारे में जानते है।

वैसे सरफराज खान ने 2014 और 2016 में ICC Under 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेला था। यह अपनी घरेलू टीम मुंबई की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर है। सरफराज खान एक प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी है। यह क्रिकेट बचपन से देखते आ रहे थे और इनको बड़ा होकर क्रिकेटर बनने का सोचा था। सरफराज खान क्रिकेट में इतने खो गए की इन्होंने अपनी पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट पर ध्यान देने लगे। इन्होंने 4 साल तक प्राइवेट कोचिंग से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी। इनके बारे मे इंटरनेट चर्चा हो रही थी इस लिए हमने इनके बारे मे पूरी इनफार्मेशन दी है।

सरफराज चर्चा में तब आए थे जब इन्होंने सचिन तेंदुलकर का 45 साल का रिकार्ड तोड़ा था। सरफराज ने यह रिकार्ड 2009 में हैरिस शील्‍ड टूर्नामेंट में तोड़ा था। जब इन्होंने मात्र 421 बॉल में 439 रन बनाए। इनको आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम ने खरीदा था और इस साल इनको किसी भी आईपीएल टीम में नहीं खेलने का मौका मिला है।

आज के इस लेख में हम सरफराज खान का जीवन परिचय (Sarfaraz Khan Biography In Hindi) के साथ हम इनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), क्रिकेट करियर (Cricket Career ), आईपीएल करियर, परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

सरफराज खान का जीवन परिचय (Sarfaraz Khan Biography In Hindi)

सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र (भारत) में हुआ था। इनके पिता का नाम नौशाद खान और माता का नाम तबस्सुम खान था, वैसे इनके पिता नौशाद खान अपने समय के अच्छे क्रिकेटर थे और इनकी माता एक गृहणी है व सरफराज खान के दो भाई है जिनका नाम मुशीर खान और मोईन खान है। इनके भाई भी क्रिकेट खेलने मे ताबड़तोड़ खिलाडी है। सरफराज खान एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज भी है यह ज्यादा तर बल्लेबाजी ही करते है।

सरफराज खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Sarfaraz Khan Biography In Hindi
Sarfaraz Khan Biography In Hindi

इनका भाई मुशीर खान अन्डर 16 टीम के कप्तान भी रह चुके है। सरफराज अपनी घरेलू क्रिकेट मुंबई की टीम से खेलते है। इनकी शादी की बात करे तो इनकी शादी 6 अगस्त 2023 को रोमाना जहूर से हो गई है इनकी पत्नी एक कश्मीरी लड़की है। इन्होंने पढ़ाई से ज्यादा ध्यान क्रिकेट पर लगाया है।

अगर हम सरफराज खान की शिक्षा की बात करे तो इनकी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई से पूरी की है। इन्होंने क्रिकेटर बनने के लिए 4 साल तक स्कूल नहीं गए थे। इन्होंने अपनी पढ़ाई प्राइवेट से पूरी की है। सरफराज खान ने अपनी शिक्षा रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल से पूरी की है। इनको क्रिकेट की ट्रेनिंग इनके पिता नौशाद खान ने ही दी है।

Sarfaraz Khan Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)सरफराज खान
उपनाम (Nick Name)पांडा
जन्म तिथि (Date of Birth)27 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
उम्र (Age)26 वर्ष
पेशा (profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
आईपीएल टीम (2024)ज्ञात नहीं
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style)दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)5 फुट 5 इंच
धर्म (Religion)मुस्लिम
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
रंग (Colour)सांवला
वजन (Weight)70 किलोग्राम
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)रोमाना जहूर
सरफराज खान जर्सी नंबर97
सरफराज खान नेट वर्थ8 करोड़

सरफराज खान का परिवार ( Sarfaraz Khan Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
माता (Mother’s Name)तबस्सुम खान
पिता (Father’s Name)नौशाद खान
भाई (Brother Name)मुशीर खान और मोईन खान
बहन (Sister Name)ज्ञात नहीं

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट करियर (Sarfaraz Khan Domestic Career)

सरफराज खान के घरेलू करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2014 में अपना डैब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही 15 गेंदों पर 17 की नाबाद पारी खेली थी। फिर इनको 2014 में रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम मुंबई से खेलने को मिला था। उन्होंने अपना पहला मैच बंगाल के सामने खेला था। उस मैच में इन्होंने मात्र 1 रन ही बनाया था

सरफराज खान को बाद मे फिर साल 2015-16 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला यह उस साल उत्तर प्रदेश की टीम में चले गए। इनको 2015-16 में कुल 8 मैचो में खेलने का मौका मिला था। उसके बाद इन्होंने केवल 11 प्रथम श्रेणी मैच हि खेले थे। उस मैचो में इन्होंने कुल 535 रन बनाए थे जिसमे इनका सबसे ज्यादा 155 रन बनाए थे। फिर यह बाद में अपनी घरेलु टीम मुंबई में आ गए थे आते ही इन्होंने अपना पहला शतक भी लगाया था।

जनवरी 2020 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना पहला तिहरा शतक बनाया था। 2021-22 में इन्होंने कुल 982 रन बनाए थे और उस साल सरफराज ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का किताब भी हाशिल किया था। उस सीजन में इन्होंने कुल 4 शतक, एक दोहरा शतक, 3 अर्धशतक भी बनाए थे। इनका उस साल का सबसे बेस्ट स्कोर 275 रन था।

यह भी पढ़े: आर साई किशोर का जीवन परिचय

सरफराज खान आईपीएल करियर (Sarfaraz Khan IPL Career)

अगर हम सरफराज खान के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 50 लाख रुपये देकर खरीदा था। इनको अपना पहला डैब्यू मैच CSK की टीम के आगे 22 अप्रैल 2015 को खेलने को मिला था और फिर इनको 2016 में टीम से बाहर निकाल दिया था। इनको बाहर बाहर निकालने का कारण फिटनेस बताया गया था। इन्होंने 2016 में कुल 5 मैच ही खेल पाए थे। फिर अगले साल पेर की चोट के कारण इनको टीम से बाहर निकलना पड़ा।

उसके बाद इनकों 2019 में RCB के द्वारा रिलीज किया गया फिर इन्हों पंजाब की टीम ने 25 लाख रुपये में खरीद लिया था। उस इन्होंने कुल 8 मैच खेले थे और इन्होंने 8 मैचो में कुल 180 रन बनाए थे। फिर इनको 2020 में फिर से पंजाब की टीम में खरीदा। साल 2020 में इनको दिल्ली की टीम ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीद लिया था उस इन्होंने कुल 99 रन ही बनाए थे और 2023 में इनको फिर से दिल्ली की टीम से खेलने का मौका मिला था और 2023 में इनहोनर 4 मैचो में 53 रन ही बनाए थे। इस साल आईपीएल 2024 में इनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है।

सरफराज खान की पत्नी (Sarfaraz Khan Wife)

सरफराज खान की पत्नी का नाम रोमाना जहूर है यह एक कश्मीरी लड़की है। इनकी शादी 6 अगस्त 2023 में हुई थी। इन दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी और पहली बार देखते ही सरफराज को रोमाना से प्यार हो गया था। यह कुछ समय के लिए रिलेश्नशिप में रहे थे और दोनों के परिवार ने बात करके इनकी शादी कर दी।

सरफराज खान की कुल संपती (Sarfaraz Khan Net Worth)

अगर हम सरफराज खान की कुल संपती की बात करे तो यह 8 करोड़ बताई जा रही है। इन्होंने सबसे ज्यादा पैसे घरेलू क्रिकेट टीम मुंबई से कमाए है। इन्होंने आईपीएल से भी पैसे कमाए है। इनको अपने पहले साल ही इनको RCB ने 50 लाख की बड़ी रकम के साथ खरीदा था बाद में इनको पंजाब ने 25 लाख मे खरीदा था और उसके बाद इनको 2020 और 2023 में दिल्ली की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था।

यह भी पढ़े: नमन धीर का जीवन परिचय

सरफराज खान सोशल मीडिया हैन्डल (Sarfaraz Khan Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@Sarfaraz Khan
Facebook@Sarfaraz Khan
Twitter@Sarfaraz Khan

Conclusion – निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में हमने सरफराज खान का जीवन परिचय (Sarfaraz Khan Biography In Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने इनके जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

वैसे हमने इस लेख मे आपको Sarfaraz Khan Biography In Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

सरफराज खान का जन्म कब और कहां हुआ था?

सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था।

सरफराज खान की उम्र कितनी है?

सरफराज खान की उम्र 26 साल है

सरफराज खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

सरफराज खान आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलते है।

सरफराज खान की पत्नी का नाम क्या है?

सरफराज खान की पत्नी का नाम रोमाना जहुर है।

सरफराज खान की शादी कब हुई थी?

सरफराज खान की शादी 6 अगस्त 2023 की हुई थी।

सरफराज खान के पिता का क्या नाम है?

सरफराज खान के पिता का क्या नाम नौशाद खान है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here