Harare Sports Club Pitch Report in Hindi: जिम्बाब्वे के पिच अब तक कई टी20 इंटरनेशनल खेले गए है, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज इसी पिच की मेजबानी में खेली जा रही है, वही चौथा मुकाबला 13 जुलाई बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 04:30PM बजे से शुरू होगा। इस स्टेडियम में कई रिकॉर्ड दर्ज हुए है जो आपको आगे इस आर्टिकल में पता चलने वाले है।
वैसे किसी भी मैच से पहले उसकी पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानना सबसे जरूरी होता है क्योकि इसके आधार पर ही हम एक अच्छी विनिंग फैंटेसी टीम बना सकते है, यह उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है जो कि ड्रीम11 पर टीम बनाते है, इसके जरिये आप सही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है। तो आईये हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
Contents
Harare Sports Club Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज 13 जुलाई को भारत वर्सेस जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का India Vs Zimbabwe 4th T20 मैच Harare Sports Club में शाम को 04:30PM बजे से खेला जायेगा और वही पिच रिपोर्ट के मुताबित, जिम्बाब्वे के इस पिच पर अब तक कुल 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है जिसमे पहली पारी में कुल 22 मैच जीते गए है वही दूसरी में 20 मैचों में ही जीत हाशिल हुई है। इस पिच पर पर पहली इनिंग थोड़ी स्लो रहती है मगर दूसरी इनिंग में बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है।
इसके साथ ही तेज गेंदबाज भी अच्छी फॉर्म के साथ विकेट चटकने के लिए तैयार रहते है लेकिन स्पिनर इतना हावी नहीं होते है। आज इस मैच के दौरान 200 से अधिक रन बनने की पूरी संभावना है, वैसे जो भी इस मैच में टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी को चुन सकता है क्योकि शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल रहता है।
यह भी पढ़े: IND vs ZIM 4th T20 Pitch Report in Hindi
Harare Sports Club Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
जिम्बाब्वे के इस मैदान पर होने वाले भारत वर्सेस जिम्बाब्वे मैच की मौसम रिपोर्ट पढ़े तो आज भी मैच पूरा मौसम साफ रहेगा और बारिश आने की भी कोई संभावना नहीं है और मैच के दिन तापमान 32 डीग्री सेल्सियस वही मैच के दौरान 31 डिग्री के आसपास रहने वाला है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
Harare Sports Club Toss Factor
इस पिच पर कई टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है और वही हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गए हैं उनमे सबसे ज्यादा फायदे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही मिले है, लेकिन इसमें कई मैचों को डिफेंड भी अच्छे से किया गया है इसी लिए अभी के समय में इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले गेंदबाजी को चुन सकता है।
Harare Sports Club T20 Records
कुल मैच | 53 |
---|---|
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 22 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 20 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 152 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 133 |
सबसे हाईएस्ट स्कोर | 229/2 |
यह भी पढ़े: ZIM vs IND Dream11 Prediction in Hindi