Home Blog नमन धीर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Naman Dhir Biography in...

नमन धीर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Naman Dhir Biography in Hindi

213
0
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख नमन धीर का जीवन परिचय (Naman Dhir Biography in Hindi) हम आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी देंगें। भारत में खेले जाने वाले मशहूर (इंडियन प्रीमियर लीग) IPL ने हमारे देश को कई एक से बढ़कर एक ऐसे क्रिकेटर दिए हैं जिन्हें नैशनल व इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का मौका मिला और वहाँ पर भी उन्होनें हमारे देश का झण्डा फहराया हैं, और इस बार IPL 2024 में युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला हैं जिसमें एक नाम नमन धीर का भी शामिल हैं जिन्हें इस IPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा हैं।

IPL 2024 से नमन धीर को IPL खेलने का अवसर नहीं मिला था लेकिन इस बार इनका चयन IPL Auction 2024 में हुआ है ये एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं साथ ही आपको इस लेख में नमन धीर का जीवन परिचय में उनके जन्म स्थान (Naman Dhir Birth place), जन्म तिथि (Birth date), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा, सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

नमन धीर का जीवन परिचय (Naman Dhir Biography in Hindi)

भरतीय क्रिकेटर नमन धीर का जन्म 31 दिसम्बर 1999 को हरियाणा के अंबाला नगर में हुआ था, नमन धीर के पिता का नाम नरेश धीर हैं, निरुपमा धीर इनकी माता का नाम हैं जो एक हाउस वाइफ हैं, नमन धीर एक बल्लेबाज खिलाड़ी हैं, नमन धीर दाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज हैं, और ये दाएं हाथ से गेंदबाजी करते है। इन्होनें अपनी कम आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, अपनी कॉलोनी में नमन धीर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे।

बात करे नमन धीर की शिक्षा के बारे में तो इन्होनें अपनी स्कूली पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय,अम्बाला से की हैं अपनी स्कूल में भी हर क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेते थे, इन्होनें अपने कॉलेज की पढ़ाई बाबा फरीद कॉलेज, देओन से की हैं, नमन धीर को एक क्रिकेटर बनाने में इनकी परिवार सहित नमन धीर के कोच गगनदीप सिंधु का काफी योगदान रहा हैं जिन्होनें इनको एक क्रिकेटर बनाने के हर पड़ाव पर इनकी सहायता करते आए हैं। नमन धीर ने अपने जोरदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट मैचों में सभी को चौंका दिया था।

नमन धीर वह व्यक्ति हैं जो कि एक फिटनेस उत्साही खिलाड़ी है और नमन को जिम में वर्कआउट करना पसंद करते हैं वैसे क्रिकेट खेलने से इनका शरीर काफी फिट ही रहता हैं, क्रिकेट के अलावा नमन धीर को संगीत सुनने का शौक रखते हैं

Naman Dhir Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)नमन धीर
उप नाम (Nick Name)नमन
जन्म तिथि (Date of Birth)31 दिसम्बर 1999
जन्म स्थान (Naman Dhir Birth Place)अंबाला, हरियाणा
उम्र (Naman Dhir Age)24 वर्ष
कोच क्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिका (Naman Dhir Role)बल्लेबाज
Naman Dhir IPL 2024 TeamMI (मुंबई इंडियंस)
बोलिंग स्टाइल (Naman Dhir Bowling)दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Naman Dhir Height)
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी (Wife)
नमन धीर नेट वर्थ
नमन धीर का जीवन परिचय (Naman Dhir Biography in Hindi)

यह भी पढ़ें: CCL Schedule 2024

नमन धीर का परिवार (Naman Dhir Family)

माता (Mother’s Name)निरुपमा धीर
पिता (Father’s Name)नरेश धीर
छोटा भाई (Brother Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
नमन धीर का परिवार (Naman Dhir Family)

नमन धीर गर्लफ्रेंड (Naman Dhir Girlfriend)

बात करे नमन धीर की लव लाइफ के बारे में तो नमन धीर MI की टीम में आने के बाद से ही उनका नाम कई खूबसूरत लड़कियों के साथ जुड़ा है। हालांकि हम आपको बता दे कि नमन फिलहाल का रिलेशनशीप स्टेट्स अभी भी सिंगल है और ये फिलहाल इन सब से ज्यादा ध्यान अपने खेल पर ही दे रहे है।

नमन धीर शिक्षा (Naman Dhir Education)

नमन धीर शिक्षा के बारे में बात करें तो नमन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की हैं, इन्होनें अपनी B.A. की पढ़ाई बाबा फरीद कॉलेज, देओन से कर ली हैं और अभी नमन धीर M.A. इंग्लिश की पढ़ाई डीएवी,जालंधर से कर रहे हैं। साथ ही अपने क्रिकेट की प्रैक्टिस भी जारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रिंस चौधरी का जीवन परिचय

नमन धीर आईपीएल 2024 (Naman Dhir IPL 2024)

नमन धीर (Naman Dhir), जो कि एक भारत के एक बल्लेबाज क्रिकेटर हैं नमन ने अभी तक किसी भी टीम के लिए IPL मैच नहीं खेला हैं, इन्होनें 2023 तक एक भी IPL मैच नहीं खेला हैं, लेकिन इनको अपने हुनर के दम पर इस बार के IPL 2024 में खेलने का मौका मिल रहा हैं मुंबई इंडियंस ने नमन धीर को इस IPL Auction 2024 में इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा हैं, नमन धीर को इनकी मेहनत के दम पर इस IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलेंगे अगर इस IPL 2024 में नमन का खेल प्रदर्शन अच्छा रहा तो इनको आगे भी ये IPL में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Naman Dhir Biography in Hindi (IPL 2024) | नमन धीर का जीवन परिचय
image : ESPNcricinfo

नमन धीर स्टेट्स (Naman Dhir Stats)

Naman Dhir Batting

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC1217147713429.8170068.14215115130
T20s54039179.7528139.28001320

Naman Dhir Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC121033619972/212/2128.423.5548.0000
T20s5

नमन धीर का क्रिकेट करियर (Naman Dhir Cricket Career)

भारतीय क्रिकेटर नमन धीर का क्रिकेट के प्रति उत्साह तो बचपन से ही हैं, इन्होनें अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत काफी कम उम्र से कर ली थी, उसके बाद नमन धीर ने पंजाब के लिए विभिन्न आयु स्तरों पर उसका प्रतिनिधित्व किया, बाद मे नमन धीर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में पंजाब के लिए लिस्ट-ए डेब्यू में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और रणजी ट्रॉफी 2018 -19 में नमन ने फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 में धीर ने 5 मैचों में 93 के हाई स्कोर के साथ पूरे 246 रन बनाए। नमन उसे टूर्नामेंट में पंजाब टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

नमन धीर ने रणजी ट्रॉफी 2020-21 में 4 मैचों में करीब 242 रन बनाए जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 81 था । उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में 131 के उच्चतम स्कोर के साथ 5 मैचों में उन्होंने 398 रन बनाए, इस के बाद नमन धीर काफी चर्चा में रहे थे। उसके बाद नमन धीर में रणजी ट्रॉफी 2023 में खेले थे, जिसमें इन्होनें 486 रन 8 मैचों में बनए जिनमें इनका हाई स्कोर 134 रन रहा था, इन मैचों में नमन ने पूरे 2 शतक लगाए थे, यह वो टूर्नामेंट हैं जिनमें नमन धीर पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में तीसरे नंबर पर थे।

16 अक्टूबर 2023 को राँची में T20 क्रिकेट में नमन धीर ने अपना डेब्यू सौराष्ट्र टीम के खिलाफ खेल कर किया था।नमन ने अपने पहले T20 मैच में 180.29 की स्ट्राइक रेट से 9 रन बनाए थे। नमन धीर ने अभी तक पाँच T20 मैच खेले है। जिसमे नमन ने 139.26 की स्ट्राइक रेट से कुल 39 रन बनाए है।

नमन धीर सोशल मीडिया हैन्डल (Naman Dhir Social Media)

Instagram@NamanDhir
Facebook@NamanDhir
Twitter@NamanDhir

नमन धीर नेट वर्थ (Naman Dhir Net Worth)

नमन धीर नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन 20 लाख रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। वर्तमान में, Naman Dhir Net Worth का अनुमान लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है साथ ही आपको यह बता दे कि नमन धीर IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के ओर से खेलने वाले हैं इनको 20 लाख रुपये MI ने इस IPL 2024 के लिए खरीदा हैं।

यह भी पढ़ें: आर साई किशोर का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने नमन धीर का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा, सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं। इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और नमन धीर ने अपनी मेहनत के फिर IPL 2024 में MI की टीम से खेलने वाले हैं। हमें आशा हैं कि नमन धीर का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

यह भी पढ़े: शिवम दुबे का जीवन परिचय

FAQ’s

  1. नमन धीर का धर्म (Naman Dhir Religion) क्या हैं?

    नमन धीर हिन्दू धर्म के हैं।

  2. नमन धीर का जन्म कहाँ हुआ था?

    नमन धीर का जन्म अंबाला, हरियाणा में 31 दिसम्बर 1999 को हुआ था।

  3. नमन धीर की गर्लफ्रेंड कौन है?

    वर्तमान में नमन की कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं ये अभी तक सिंगल हैं।

  4. नमन धीर कितने तक पढ़े हैं?

    नमन धीर ने अपनी B.A. की पढ़ाई बाबा फरीद कॉलेज, देओन से कर ली हैं और अभी ये M.A. इंग्लिश की पढ़ाई डीएवी,जालंधर से कर रहे हैं।

  5. नमन धीर की उम्र (Naman Dhir Age) कितनी हैं?

    नमन धीर की उम्र 24 साल हैं।

  6. क्या नमन धीर इस IPL 2024 में खेलेंगे?

    हाँ, इस बार के IPL 2024 में नमन धीर खेलेंगे और ये हमे मुंबई इंडियंस (MI) टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

  7. नमन धीर किस घरेलू टीम के लिए खेलते हैं?

    नमन धीर की घरेलू टीम में पंजाब के लिए खेलते हैं।

  8. IPL Auction 2024 में नमन धीर की कितने में खरीदा हैं?

    IPL Auction 2024 में नमन धीर MI टीम के द्वारा इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा हैं।

  9. क्रिकेटर के रूप में नमन धीर की भूमिका (Naman Dhir Role) क्या हैं?

    क्रिकेटर के रूप में नमन धीर की भूमिका (Naman Dhir Role) एक बल्लेबाज खिलाड़ी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here