Home Biography अनुज रावत का जीवन परिचय (IPL 2024) | Anuj Rawat Biography in...

अनुज रावत का जीवन परिचय (IPL 2024) | Anuj Rawat Biography in Hindi

253
0
अनुज रावत का जीवन परिचय (IPL 2024) | Anuj Rawat Biography in Hindi
अनुज रावत का जीवन परिचय (IPL 2024) | Anuj Rawat Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में अनुज रावत का जीवन परिचय (Anuj Rawat Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। अनुज एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी है, यह भारतीय क्रिकेट के प्रथम शैली के बल्लेबाज है। अनुज अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली की टीम से खेलते है, अनुज बाऍ हाथ के बल्लेबाज है। अनुज उत्तराखंड के रहने वाले है। लेकिन यह अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते है।

इनको सबसे पहले रणजी में 2019 को खेलने का मौका मिला था। उसके बाद इनको 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था। इसी के दौरान इनको इनको अपना पहला टी-20 मैच भी खेलने का मौका मिला था। अनुज ने अपना पहला लिस्ट-अ का मैच 4 अक्टूबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरह से खेला था। अनुज को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला है, इनको सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शामिल किया था।

इस साल अनुज को रॉयल चेलेजर बेंगलुरू (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया है। आगे हम इस आर्टिकल में Anuj Rawat Biography in Hindi के साथ जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

अनुज रावत का जीवन परिचय (Anuj Rawat Biography in Hindi)

अनुज रावत का जीवन परिचय (Anuj Rawat Biography in Hindi)
अनुज रावत का जीवन परिचय (Anuj Rawat Biography in Hindi)

अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को रामनगर, उत्तराखंड में हुआ था। अनुज एक भारतीय बल्लेबाज के साथ एक विकेट कीपर भी है, यह बाऍ हाथ से बल्लेबाजी करते है। इनके पिता का नाम वीरेंद्र पाल सिंह है जो की एक मेहनती किसान है और इनकी माता एक ग्रहणी है। अनुज का परिवार एक मिडिल क्लास परिवार में आता है, इनका एक भाई भी है, जिसका नाम प्रशांत रावत है।

इनके शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी पढ़ाई बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली से पूरी की थी और हम अगर इनके कॉलेज की बात करे तो इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की है। इनका बचपन से सपना था क्रिकेटर बनने का, अपने सपने को पुरा करने के लिए ये दिल्ली आ आए थे। इन्होंने सबसे दिल्ली की तरह से अपना पहला मैच असम के खिलाफ खेला था। यह मैच 6 अक्टूबर 2017 को खेला गया है।

अनुज ने उस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। इनको आईपीएल में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 80 लाख रुपए में खरीदा था और इस साल इनको रॉयल्स चेलेंजर बेगलुरु (RCB) ने 3.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।

Anuj Rawat Biography in Hindi

पूरा नामअनुज रावत
उप नामअनुज
जन्म17 अक्टूबर 1999
जन्म स्थानरामनगर, उत्तराखंड (भारत)
उम्र25 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाविकेट कीपर, बल्लेबाज
आईपीएल टीम (2024)रॉयल्स चेलेंजर बेगलुरु (आईपीएल 2024)
बोलिंग स्टाइलबाऍ हाथ के गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलबाऍ हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई5 फुट 7 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
अनुज रावत नेट वर्थ10 करोड़
अनुज रावत का जीवन परिचय (Anuj Rawat Biography in Hindi)

अनुज रावत का परिवार (Anuj Rawat Family in Hindi)

अनुज रावत का परिवार (Anuj Rawat Family in Hindi)
पूरा नाम (Full Name)अनुज रावत
पिता (Father’s Name)श्रीनिवास राव
माता (Mother’s name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s name)प्रशांत रावत
अनुज रावत का परिवार (Anuj Rawat Family in Hindi)

यह भी पढे: रविचंद्रन अश्विन का जीवन परिचय

अनुज रावत की शिक्षा (Anuj Rawat Education)

अगर हम अनुज रावत की शिक्षा की बात करे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली से हुई थी और कॉलेज की शिक्षा की बात कर ईटीओ इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इन्होंने स्नातक की शिक्षा दिल्ली से की हुई है।

अनुज रावत का घरेलू क्रिकेट करियर (Anuj Rawat Domestic Cricket Career)

अनुज रावत के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2017 को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था। इन्होंने अपना पहला मैच असम के खिलाफ खेला था। अनुज ने अपने पहले ही मैच में 71 रन की एक शानदार पारी व दूसरे मैच में 13 रन की पारी खेली थी।

उसके बाद इनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था। इनमें इन्होंने सुराष्ट्र के खिलाफ 88 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम को एक शानदार जीत दिलाई थी। उनके बाद इनको एशिया कप में अन्डर-19 भारतीय टीम के लिए भी चुना गया था। अनुज का घरेलू क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है।

अनुज रावत का आईपीएल करियर (Anuj Rawat Ipl Career)

अनुज रावत का आईपीएल करियर (Anuj Rawat Ipl Career)

हम अगर अनुज रावत का आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि 2020 इनके लिए की खास साल नहीं रहा था। इने बाद इनके RCB ने 2022 में 3.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन अनुज रावत का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था।

अनुज के लिए उस साल सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स ने भी बोली लगाई थी। अनुज रावत ने 2022 में मुंबई के सामने 47 गेंदों पर 66 रन बनाए थे जिसमें 6 छक्के और 2 चौके भी शामिल थे। इनके इस पारी से RCB ने यह मैच अपने नाम किया था। इनको इस साल फिर से रौअल्स चेलेंजर बेंगलूर (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया है। इन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेले है जिसमे अनुज ने कुल 220 रन बनाए है।

अनुज रावत की कुल सम्पति (Anuj Rawat Networth)

अनुज रावत की कुल सम्पति की बात करे तो इनके पास कुल 7 करोड़ रुपए की संपती है। यह सबसे ज्यादा आईपीएल से कमाते ही। इनको आईपीएल 2020 में राजस्थान की टीम ने 80 लाख रुपए में खरीदा था और आईपीएल 2023 में RCB ने 3.40 करोड़ में अपनी टीम में खरीदा था। इनको इस साल भी RCB ने अपनी टीम में खरीदा है।

Anuj Rawat Social Media

Social MediaUsername
Instagram@anujrawat_1755
Facebook@Anuj Rawat
Twitter@AnujRawat_1755
Anuj Rawat Social Media

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने अनुज रावत का जीवन परिचय (Anuj Rawat Biography in Hindi) के बारे में और इनके में इनके जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

FAQ’s

अनुज रावत का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को उत्तराखंड के रामनगर में हुआ था। 

अनुज रावत की वर्तमान आयु क्या है?

यह क्रिकेटर फिलहाल सिर्फ 25 साल का है।

अनुज रावत किसे अपना आदर्श मानते हैं? 

अनुज रावत कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट को अपने जीवन के दो आदर्श मानते हैं।

अनुज रावत कौन हैं?

अनुज रावत एक भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर है।

अनुज रावत किस आईपीएल टीम के लिए खेलते हैं?

उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल टीम के साथ किया है और वर्तमान में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं।

अनुज रावत कहां के रहने वाले हैं?

वह उत्तराखंड के रामनगर जिले से हैं, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली टीम से खेलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here