Home Blog क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Manimaran Siddharth Biography...

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Manimaran Siddharth Biography in Hindi

265
0
क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय (Manimaran Siddharth Biography in Hindi)
क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय (Manimaran Siddharth Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख में हम आपको क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय (Manimaran Siddharth Biography in Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। भारत में खेले जाने वाले इस IPL 2024 कई खिलाड़ियों को IPL ऑक्शन के दौरान खरीदा गया हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी सहित भारत के बाहर के खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसमें क्रिकेटर एम सिद्धार्थ भारत के खिलाड़ी हैं, ये खिलाड़ी इस IPL 2024 में खेलने वाले हैं। एम सिद्धार्थ इस बार IPL 2024 में LSG (लखनऊ सुपर जाइंट्स) टीम की तरफ से खेलने वाले हैं एम सिद्धार्थ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, ये एक स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता है।

हम जानते है कि आप क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय के बारे जानने के लिए Manimaran Siddharth Biography in Hindi सर्च करके आए है, तो इसमें हम आपको इनके जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), Stats, परिवार (Family), प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा, गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय (Manimaran Siddharth Biography in Hindi)

भारतीय क्रिकेटर एम सिद्धार्थ (मणिमारन सिद्धार्थ) का जन्म 3 जुलाई 1998 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था, इनकी माता का नाम अनिता मणिमारन हैं। एम सिद्धार्थ एक पेशेवर क्रिकेटर के बेटे हैं, इनके पिता जकार्ता में हांगकांग सुपर सिक्स के लिए खेले हैं, फिर उनके पिता अपने बेटे एम सिद्धार्थ को बेहतर क्रिकेट सुविधाएं और अवसर प्रदान करने के लिए भारत आ गए। उनके पिता एक क्रिकेटर होने की वजह से उन्हे क्रिकेट में रुचि होने लगी हालांकि शुरुआत में वें क्रिकेट सही तरह से गेंदबाजी करना नहीं आता था।

फिर बाद में उनकी मदद इनके भाई भरत ने की और इनको सीधे हाथ से गेंदबाजी करने में मदद की और इनका मानना हैं कि इनके परिवार ने इनकी एक सफल क्रिकेटर बनाने में बहुत सहायता की हैं। एम सिद्धार्थ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शुरुआत तीन मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। एम सिद्धार्थ LSG (लखनऊ सुपर जाइंट्स) टीम की तरफ से इस IPL 2024 खेलने वाले हैं।

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ को बचपन से क्रिकेटर में कोई खास रुचि नहीं थी, उनके पिता जो कि पेशेवर क्रिकेटर थे, उन्हें देखकर उनके अंदर क्रिकेट में रुचि पैदा हुई। अगर बात करे इनकी शिक्षा किस प्रकार व कहाँ से हुई, तो आपको यह बात दे एम सिद्धार्थ (मणिमारन सिद्धार्थ) की प्रारम्भिक शिक्षा चेट्टीनाड विद्याश्रम, चेन्नई, तमिलनाडु में की थी, और उसके बाद में अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई एजुकेशन (स्कूल), चेन्नई, तमिलनाडु से की,इन्होंने स्कूल के बाद कॉलेज/विश्वविद्यालय से भी शिक्षा ली, एम सिद्धार्थ ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई लोयोला कॉलेज से की थी।

Manimaran Siddharth Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)मणिमारन सिद्धार्थ
उप नाम (Nick Name)एम सिद्धार्थ (M Siddharth)
जन्म तिथि (Date of Birth)3 जुलाई 1998
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु
उम्र (Age)25 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकागेंदबाज
आईपीएल टीम (2024)LSG (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
बोलिंग स्टाइलधीमे बाएँ हाथ का रूढ़िवादी
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
एम सिद्धार्थ नेट वर्थ (Net Worth)लगभग 2 करोड़ रुपए

एम सिद्धार्थ का परिवार (M Siddharth Family)

माता (Mother’s Name)अनिता मणिमारन
पिता (Father’s Name)
भाई (Brother Name)भरत मणिमारन
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

एम सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड (M Siddharth Girlfriend)

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ की उम्र 25 साल ही और अगर बात करे इनके रिलेशनशीप के बारे में तो ये अभी तक ये सिंगल हैं, णा ही इनके किसी प्रकार के Affairs के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, और न ही वर्तमान में एम सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड कोई हैं।

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ का क्रिकेट करियर

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ (मणिमारन सिद्धार्थ) ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन में अपने पिता को देखकर शुरू किया था, इन्होंने 22 नवंबर 2019 को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तामिलनाडू के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर अपनी क्रिकेटर जर्नी को आगे बढ़ाया, टी-20 डेब्यू के बाद से ही ये काफी चर्चा में आए थे, उसके बाद 9 दिसम्बर 2019 को एम सिद्धार्थ ने तमिलनाडू के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू रणजी ट्राफी 2019-20 में किया था।

महज पांच मैच में मिली सफलता के बल-बूते ही तमिलनाडु 2019-20 में फाइनल तक पहुंच पाई थी। साथ ही रणजी ट्राफी 2019 -20 के बाद में जब 20 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में तमिलनाडू के लिए सिद्धार्थ ने List-A क्रिकेट में अपना पदार्पण किया।

एम सिद्धार्थ अब तक करीब 4 फर्स्ट क्लास के मुकाबलों में हिस्सा लिया हैं, जहां पर लगभग 24.30 की औसत और 2.45 की इकॉनॉमी से इन्होंने 10 विकेट निकले हैं। उसके पश्चात् एम सिद्धार्थ ने टी-20 के 6 मुकाबलों में महज 4.95 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। मणिमारन सिद्धार्थ घरेलू टीम के तौर पर तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं, साथ इन्होनें चेपॉक सुपर गिलिज के लिए तमिल प्रीमियर लीग में 7 मैचों में 5 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: IPL Ka Baap Kaun Hai 2024

एम सिद्धार्थ Stats (M Siddharth Stats)

M Siddharth Batting and fielding averages

#MATINNSNORUNSHSAVEBFSR100504S6SCTST
First-class46126205.207335.61002030
T20s51111*250.00000030

Bowling

#MATINNSBALLSRUNSWKTSBBIBBMAVEECONSR4W5W10
First-class46595243104/324/4424.302.4559.5100
T20s5510889124/164/167.414.949.0200

एम सिद्धार्थ आईपीएल 2024 (M Siddharth IPL 2024)

इस IPL 2024 में एम सिद्धार्थ को टीम LSG (लखनऊ सुपर जायंट) ने लगभग 2.40 करोड़ में ख़रीदा है, लेकिन आपको यह बता दे की यह इनका पहला IPL मैच नहीं हैं, सबसे पहले एम सिद्धार्थ को IPL 2020 ऑक्शन के दौरान टीम केकेआर (कोलकाता नाईट राइडर्स) के द्वारा इनको अपनी टीम मे शामिल किया था, उसके बाद इन्हें टीम डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) के द्वारा IPL 2021 में भी खेलने का मिला था, हालांकि उस सीजन में इनको एक गहरी चोट के कारण इनके बजाए कुलवंत खेजरोलिया को अपनी टीम में शामिल किया गया। IPL 2024 में क्रिकेटर एम सिद्धार्थ अपनी गेंदबाज़ी से किस प्रकार दर्शकों को किस प्रकार प्रभावित करेंगे।

Manimaran Siddharth Domestic Team

सालटीम
2019तमिलनाडु
2020कोलकाता नाइट राइडर्स
2021दिल्ली कैपिटल्स

एम सिद्धार्थ नेट वर्थ (M Siddharth Net worth)

क्रिकेटर एम सिद्धार्थ नेट वर्थ (M Siddharth Net worth) के बारे में बात करे, तो इनका IPL-2024 का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था, जबकि इनके शानदार प्रदर्शन के वजह से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा है, हालांकि इस IPL 2024 से पहले भी इन्होंने KKR (कोलकाता नाईट राइडर्स) और डीसी (दिल्ली कैपिटल) टीम के लिए IPL में खेले हैं, इनकी कमाई का मुख्य जरिया इनका सफल क्रिकेटर होना हैं। एम सिद्धार्थ नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रुपए हैं।

एम सिद्धार्थ सोशल मीडिया हैन्डल (M Siddharth Social Media)

M Siddharth Instagram@SiddharthManimaran
Facebook@SiddharthManimaran
Twitter@SiddharthManimaran

इनके बारे में भी पढ़ें: शमर जोसेफ का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के लेख एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय में हमने उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान(Birth place),IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), Stats ,परिवार(Family), प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा, गर्लफ्रेंड(Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं। एम सिद्धार्थ ने अपने प्रतिभा और शानदार खेल से इस IPL 2024 में LSG टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, हमें आशा हैं कि एम सिद्धार्थ का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

एम सिद्धार्थ कहाँ के रहने वाले हैं?

एम सिद्धार्थ कुलगाम, चेन्नई, तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

एम सिद्धार्थ का जन्म कब हुआ था?

एम सिद्धार्थ का जन्म 3 जुलाई 1998 को कुलगाम, चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था।

एम सिद्धार्थ की उम्र कितनी हैं?

एम सिद्धार्थ की उम्र 25 साल हैं।

एम सिद्धार्थ किस तरह के गेंदबाज हैं?

एम सिद्धार्थ धीमे बाएँ हाथ का रूढ़िवादी गेंदबाज हैं।

एम सिद्धार्थ IPL 2024 से पहले भी IPL में खेले हैं?

हाँ, IPL 2024 से पहले ये IPL 2020 में केकेआर (कोलकाता नाईट राइडर्स) टीम और IPL 2021 में डीसी (दिल्ली कैपिटल) टीम की तरफ से IPL में खेले हैं।

क्या एम सिद्धार्थ (M Siddharth) IPL 2024 खेल रहे हैं?

हाँ, एम सिद्धार्थ इस IPL 2024 में भी खेलने वाले हैं और इस बार ये LSG (लखनऊ सुपर जायंट) टीम की तरफ से खेलने वाले हैं।

लखनऊ सुपर जायंट ने एम सिद्धार्थ को IPL 2024 में कितने में खरीदा हैं?

वैसे इनकी बेस प्राइस तो 20 लाख थी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट ने एम सिद्धार्थ को IPL 2024 में 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here