Home Biography आर साई किशोर का जीवन परिचय (IPL 2024) | R Sai Kishore...

आर साई किशोर का जीवन परिचय (IPL 2024) | R Sai Kishore Biography in Hindi

222
0
आर साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi)
आर साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi) के बारे में बात करेंगे। यह एक भारतीय क्रिकेट है। यह एक युवा खिलाड़ी है जो एक अच्छे गेंदबाज है। आर साई किशोर का लोग आईपीएल से जानते है। आईपीएल की वजह से इनका काफी नाम फेमस हुआ है। यह पहली बार आईपीएल 2024 में सुर्खियों में आए थे। इनको 2021 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीद था।

इन्होंने भारतीय टीम के लिए नेट गेंदबाजी भी की है। इन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष यह मुकाम हासिल किया है। यह पढ़ाई में काफी होशियार भी थे। इन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज छोड़कर क्रिकेट में अपना करियर चुना। यह अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की तरफ से खेलते है। इन्होंने 2018-19 में रणजी ट्रॉफी के बाद लोग इनको ज्यादा जानने लगे जहा इन्होंने 6 मैच में 22 विकेट लिए थे जो काफी बड़ी बात है। यह एक शानदार बॉलर है। इनको साल 2022 में गुजरात टाइटन्स की टीम ने 3 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था।

आज के इस लेख में हम आर साई किशोर का जीवन परिचय के बारे में जानेंगे, वैसे हमे पता है कि आप R Sai Kishore Biography in Hindi सर्च करके यहाँ आये है, जिसमे हम इनके जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), कुल सम्पति (Net Worth), गर्लफ्रेंड (Girlfriend) आदि के बारे में जानने वाले है।

Contents

आर साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi)

R Sai Kishore Biography in Hindi: आर साई किशोर का पूरा नाम रवीश्रीनिवासन साई किशोर है। इनका जन्म 6 नवंबर 1996 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता का नाम रविश्रीनिवासन व माता का नाम राजलक्ष्मी है और इनके बी का नाम साई प्रसाद व बहिन का नाम लक्षिका है। यह वर्तमान में चेन्नई, तमिलनाडु में रहते है। यह अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु के किए खेलते है। यह एक ऑलराउंडर प्लेयर है। यह ज्यादा तर गेंदबाजी ही करते है।

यह एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ और बाएं हाथ के बल्लेबाज भी है। इनको आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटन्स ने खरीदा था। उस साल इनको 3 करोड़ की बड़ी धनराशि के साथ खरीदा था। इन्होंने क्रिकेट को सीखने के लिए क्रिकेट कोचिंग भी गए थे। इन्होंने अपनी पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट पर ध्यान दिया था। इन्होंने ग्रेजुएशन के लिए BCA कर रखी है और साथ ही यह MBA की भी डिग्री कर रहे है।

आर साई किशोर ने अपनी शिक्षा चेन्नई से पूरी कर रहे है। यह स्कूल के टॉपर भी रह चुके है। इन्होंने मीडिया में कह रखा है की वे अगर क्रिकेटर नहीं होते हो एक बड़े साइंटिस्ट होते। आर साई किशोर को पहली बार 14 अक्टूबर 2017 को त्रिपुरा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने को मिला था। आर साई किशोर ने अपने पहले स्पेल में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

आर साई किशोर 1 साल बाद 8 जनवरी 2018 को पहली बार टी-20 मैच खेलने का मौका मिला यह मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ किया था। इन्होंने टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिलीज़ टीम के लिए भी खेल चुके है। इनकों इस साल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है। कई लोग इंटरनेट पर R Sai Kishore Wikipedia in Hindi सर्च कर रहे थे इस लिए हमने इनके बारे में हिंदी में जानकारी देना उचित समझा!

R Sai Kishore Biography in Hindi

पूरा नामरवीश्रीनिवासन साई किशोर
उप नामआर साई किशोर
जन्म6 नवंबर 1996
जन्म स्थानचेन्नई, तमिलनाडु
उम्र28 साल
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकागेंदबाजी
आईपीएल टीम (2024)GT (गुजरात टाइटन्स)
बोलिंग स्टाइलबाऍ हाथ के स्पिनर गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलबाऍ हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई5 फीट 12 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी
आर साई किशोर नेट वर्थ7 करोड़
आर साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi)

आर साई किशोर का परिवार (R Sai Kishore Family)

पिता (Father’s Name)रविश्रीनिवासन
माता (Mother’s Name)राजलक्ष्मी
भाई (Brother’s Name)साई प्रसाद
पत्नी (Wife’s  Name)लक्षिका

आर साई किशोर का घरेलु क्रिकेट करियर (R Sai Kishore Domestic Cricket Career)

आर साई किशोर का घरेलु क्रिकेट करियर की बात की जाए तो यह अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु से खेलते है। इन्होंने अभी तक तमिलनाडु चेपॉक, सुपर गिलीज, जॉन्स टूटी पैट्रियोट्स, रुबी त्रिचय वॉरियर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आदि टीम के साथ मैच खेल चुके है। इन्होंने 12 मार्च 2017 को तमिलनाडु की टीम को जॉइन किया था और इन्होंने अपना पहला मैच गुजरात के सामने खेल था। उस समय इनके टीम के कप्तान विजय शंकर थे। इनको 14 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण मिला था।

R Sai Kishore Biography in Hindi

आर साई किशोर की नेटवर्थ (R Sai Kishore Net worth)

रवीश्रीनिवासन साई किशोर की कुल सम्पति की बात करे तो यह कुल 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इनको CSK ने 2022 ने 3 करोड़ ओर गुजरात टाइटन्स ने 2023 में 2 करोड़ की बड़ी धनराशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया था और साथ ही इनको इया साल आईपीएल में भी गुजरात टाइटन्स ने फिर से खरीद लिया है।

आर साई किशोर की गर्लफ्रेंड (R Sai Kishore Girlfriend)

हम अगर आर साई किशोर की उम्र की बात करे तो यह अभी तक 26 साल के ही है। इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ना ही इनको कई गर्लफ्रेंड है।

आर साई किशोर की शिक्षा (R Sai Kishore Education)

आर साई किशोर की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा व्यास विद्यालय से पूरी की थी। यह पढ़ाई में काफी होशियार थे। इन्होंने कई बार स्कूल में टॉप भी मार चुके है। इनके कॉलेज की बात करे तो इन्होंने विवेकानंद कॉलेज चेन्नई से BCA व MBA की डिग्रीचुके है पहले इन्होंने BCA की डिग्री प्राप्त की थी और इन्होंने कई जगह पर बताया है की मुझे पढ़ाई से बहुत प्यार है। इनको बचन से ही साइंस बहुत ही पसंद थी। आर साई किशोर का सपना था की वे साइंटिस्ट या इंजीनियर बने।

यह भी पढे: हर्षित राणा का जीवन परिचय

आर साई किशोर का आईपीएल करियर (R Sai Kishore IPL Career)

अगर हम रविश्रीनिवासन साई किशोर आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में पूरे 2 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था और 2022 में इनको गुजरात टाइटन्स की टीम ने 3 करोड़ रुपये देखर अपनी टीम में शामिल कर दिया था और 2023 में भी इनको गुजरात की टीम ने खरीदा था अगर हम आईपीएल 2024 की बात करे तो इनको फिर से गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में शामिल कर दिया है।

आर साई किशोर का अंतर्राष्ट्रीय करियर (R Sai Kishore International Career)

आर साई किशोर को अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। यह अभी तक आईपीएल ही खेल रहे है अगर हम अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2024 यानि इस साल देख सकते है।

आर साई किशोर सोशल मीडिया हैन्डल (R Sai Kishore Social Media)

Instagram@R Sai Kishore
Facebook@R Sai Kishore
Twitter@R Sai Kishore

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस लेख मे हमने साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने इनके जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024, टी-20 डैब्यू, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

वैसे हमने इस लेख मे आपको साई किशोर का जीवन परिचय (R Sai Kishore Biography in Hindi) के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

आर साई किशोर का जन्म कब हुआ था?

आर साई किशोर का जन्म 6 नवंबर 1996 को हुआ था।

आर साई किशोर के पिता का क्या नाम है?

आर साई किशोर के पिता का नाम रविश्रीनिवासन है।

आर साई किशोर आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?

आर साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम से खेलते है।

आर साई किशोर की कुल सम्पति कितनी है?

आर साई किशोर की कुल सम्पति 7 करोड़ रुपये है।

आर साई किशोर की गर्लफ्रेंड कौन है?

आर साई किशोर अभी तक एक भी गर्लफ्रेंड नहीं है।

आर साई किशोर का पूरा नाम क्या है?

आर साई किशोर का पूरा नाम रवीश्रीनिवासन साई किशोर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here