Home Biography ऋचा घोष का जीवन परिचय (WPL 2024) | Richa Ghosh Biography in...

ऋचा घोष का जीवन परिचय (WPL 2024) | Richa Ghosh Biography in Hindi

438
0
ऋचा घोष का जीवन परिचय (WPL 2024) | Richa Ghosh Biography in Hindi
ऋचा घोष का जीवन परिचय (WPL 2024) | Richa Ghosh Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, ऋचा घोष भारत की एक महिला क्रिकेटर हैं, और ये एक विकेटकीपर व बल्लेबाज खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हैं, साथ ही ये दाएं हाथ की बल्लेबाज व दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज खिलाड़ी हैं। ऋचा घोष ने कम उम्र से ही क्रिकेट खेल रही हैं, इन्होंने अपना क्रिकेट करिअर में घरेलू क्रिकेट खेला जिसमें ये बंगाल महिला टीम से खेल कर डैब्यू किया था।

बंगाल के सिलीगुड़ी से शहर के रहने वाली ऋचा घोष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ अंडर-19 भी खेलती हैं। अंडर-19 विश्व कप 2023 में ऋचा घोष भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही हैं, साथ हइ आपको बता दे कि विश्व कप में ऋचा घोष ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर सभी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लिया।

वैसे हम जानते हैं कि आप ऋचा का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Richa Ghosh Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Richa Ghosh Wikipedia in Hindi में ऋचा घोष जन्म स्थान (Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले ऋचा घोष का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography in Hindi)

ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography in Hindi)
ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography in Hindi)

20 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ऋचा घोष का जन्म 28 सितम्बर 2003 को बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में हुआ था, इनकी मां का नाम स्वपना घोष हैं जो कि हाउसवाइफ हैं, और इनकी बड़ी बहन शोमाश्री घोष एक मेडिकल छात्र हैं ऋचा के पिता मनबेंद्र घोष है जो कि अपने समय में एक क्लब स्तर के क्रिकेटर थे, और ऋचा उस समय अपने पिता के साथ में जाती थी, काफी कम उम्र में क्रिकेट के मैदान में जाने से उनकी रुचि क्रिकेट सबसे ज्यादा में होने लगी थी और वहीं ऋचा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था जब ऋचा घोष 11 साल की थी, उस समय इनका चयन बंगाल के अंडर-19 टीम में हुआ था।

उसके बाद ऋचा घोष ने काफी मेहनत से साल 2018 में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण बंगाल महिला टीम के लिए सीनियर टी20 में किया था। और क्रिकेट जर्नी में ऋचा को 2020 की महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में खेलने के लिए चुना गया और उसमें ऋचा ने 4 मैचों में 98 रन बनाए इन्होंने भारत बी महिला टूर्नामेंट की फाइनल तक के सफर में बेहद हइ अहम भूमिका निभाई जिसके बाद महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2020 के लिए ऋचा घोष को भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों में शामिल किया गया। लेकिन ऋचा को उस टूर्नामेंट में खेलने का अवसर ही नहीं मिला।

Richa Ghosh Biography in Hindi

पूरा नाम (Real Name)ऋचा मनबेंद्र घोष
उप नाम (Nickname)ऋचा, ऋचा घोष
जन्म (Birth)28 सितम्बर 2003
जन्म स्थान (Birth Place)सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, भारत
उम्र (Age)20 वर्ष(Year 2023)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)बलेबाज़ ( विकेट कीपर )
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाई हाथ के तेज पेसर
उपलब्धियाँ (Achievement)अंडर-19 विश्व कप में ‘मेन ऑफ द मैच’
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)12th Pass
स्कूल नाम (School Name)मार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, सिलीगुड़ी
कॉलेज (College)_
शौकक्रिकेट , गाने सुनना
मॉडल खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली
पहला t20 (t20 debut)12 फरवरी 2020 बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला ओडीआई (ODI debut)21 सितंबर 2021 बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट मैच (Test debut)_
जर्सी नंबर (Jersey Number)#13
कोच (Coachs)मानबेन्द्र घोष, शिव शंकर पाल, वरुण बनर्जी ,गोपाल साहा बिबेल सरकार
जाति (Cast)_
धर्म (Religion)हिंदू
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
घरेलु टीम (Domestic/State Team)पश्चिम बंगाल
आईपीएल टीम (IPL Team)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2024)
आंखो का रंग (Eye Color)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
लंबाई (Height)5 फिट 5 इंच
वजन (Weight)58 kg
राशि (Zodiac Sign)_
भाषा (Languages)अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी
कुल संपत्ति (Net Worth)_
ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography in Hindi)

ऋचा घोष का परिवार (Richa Ghosh Family)

ऋचा घोष के परिवार में इनके सहित चार सदस्य हैं जिसमें ये, इनके माता-पिता और इनकी एक बड़ी बहन है। ऋचा घोष की माता का नाम स्वप्ना घोष है, पिता मनबेंद्र घोष जो, कि अपने युवा समय में एक क्लब स्तर के क्रिकेटर थे, और इनकी बड़ी बहन शोमाश्री घोष वो एक मेडिकल छात्रा हैं।

परिवार के सदस्यसदस्यों के नाम
पिता (Father Name)मनबेंद्र घोष
माता (Mother Name)स्वप्ना घोष
बड़ी बहन (Sister)शोमाश्री घोष
भाई (Brother)
Richa Ghosh Family

ऋचा घोष का रिलेशनशिप्स (Richa Ghosh Relationships)

ऋचा घोष के रिलेशनशिप्स के बारे में बात करें तो अभी तक ऋचा घोष की शादी नहीं हुई हैं, और न ही इन्होंने अभी तक अपने पति व शादी के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा की हैं। ऋचा घोष की उम्र 21 साल हैं, ये अविवाहित हैं, और रही बात ऋचा घोष के बॉयफ्रेंड कि तो इन्होंने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है, और न ही ऋचा घोष ने अपनी लव लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किया हैं, साथ ही ऋचा घोष पब्लिक्ली किसी के साथ भी नजर नहीं आई हैं, अभी तक 20 वर्षीय ऋचा घोष अविवाहित है व न ही इनका कोई बॉयफ्रेंड हैं।

ऋचा घोष की शिक्षा (Richa Ghosh Education)

ऋचा घोष की शिक्षा के बारे में कहें तो ऋचा घोष ने अपनी शुरुआती शिक्षा मार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, सिलीगुड़ी से की हैं, इस स्कूल से ऋचा घोष ने 12वीं पास की हैं। ऋचा घोष अभी तक की उच्चतम शिक्षा के तौर पर इन्होंने 12 वीं पास कर की है, इनकी उम्र 20 साल हैं, ऋचा घोष ने अभी तक कॉलेज में दाखिला नहीं लिया हैं, क्योंकि एक क्रिकेटर के रूप में ये क्रिकेट मैच में ज्यादा ध्यान देती हैं।

शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
कॉलेज
स्कूलमार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, सिलीगुड़ी
Richa Ghosh Education

ऋचा घोष डब्ल्यूपीएल 2024 (Richa Ghosh WPL 2024)

ऋचा घोष डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने वाली खिलाड़ी हैं, WPL 2024 में ऋचा घोष को आरसीबी टीम ने 1.9 करोड़ रुपए में रिटेन खरीदा हैं। हालांकि यह उनका पहला WPL मैच नहीं होगा क्योंकि इससे पहले इन्होनें अपना डब्ल्यूपीएल डैब्यू पिछले सीजन के महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम से किया था, जिसमें इन्होनें 8 मैच में 138 रन बने और ऋचा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन था।

डब्ल्यूपीएल 2023 में इनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन wpl 2024 में आरसीबी से ये दोबारा खेलने वाली हैं। ऋचा घोष को आरसीबी ने 2023 में इनके शानदार बल्लेबाजी को देख कर 1.9 करोड़ में खरीदा था।

ऋचा घोष का क्रिकेट करियर (Richa Ghosh Cricket Career)

ऋचा घोष ने अपनी क्रिकेट करिअर की शुरुआत 11 साल की उम्र में बंगाल की अंडर-19 टीम की ओर से खेल कर की थी, इसके एक साल बाद में ऋचा घोष को बंगाल की वरिष्ट टीम में खेलने के लिए चुना गया, ऋचा घोष ने अपने क्रिकेट करिअर में फिर 2018 में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए सीनियर टी20 में पदार्पण किया। बाद में ऋचा घोष की शानदार बल्लेबाजी देख राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी 2020 के लिए चुना गया और वहाँ उन्होनें 4 मैचों में 98 रन बनाए ऋचा ने इंडिया बी की फाइनल तक जर्नी में अपना पूरा योगदान दिया।

ऋचा घोष को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला टी20 विश्व कप 2020 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन ऋचा को इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला। फिर बाद मे जब ये 16 साल की हुई तब ऋचा को 12 फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ट्राई- नेशन महिला टी20 सीरीज के अंतिम मैच में खेलने का अवसर मिला और इन्होंने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

साल 2022 में ऋचा घोष को क्वीन्सटाउन में हुए चौथे वनडे में भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम में शामिल किया गया, और इस मैच में ऋचा ने 26 गेंदों 52 रन बनाए और यह अर्धशतक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा महिला वनडे में सबसे तेज अर्धशतक के रूप में दर्ज किया गया।

ऋचा घोष डैब्यू (Richa Ghosh Debut)

वर्ष मैच बनाम
21 सितंबर 2021वनडे पदार्पणभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
24 फरवरी 2022अंतिम एक दिवसीय भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम
12 फरवरी 2020टी20ई पदार्पणभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम
24 फरवरी 2020अंतिम टी20ईभारत बनाम बांग्लादेश टीम
2023डब्ल्यूपीएल डैब्यूआरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

ऋचा घोष के करियर आँकड़े (Richa Ghosh Career Stats)

ऋचा घोष की बैटिंग के आँकड़े (Richa Ghosh Batting Stats)

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
WTests120655232.5013647.790110000
WODIs201924479626.2953284.0203458183
WT20Is44371067747*25.07507133.530073252021
by espncricinfo

ऋचा घोष की बोलिंग के आँकड़े (Richa Ghosh Bowling Stats)

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
WTests1
WODIs20
WT20Is44
by espncricinfo

ऋचा घोष सोशल मीडिया हैन्डल (Richa Ghosh Social Media)

Social MediaUsername
Richa Ghosh Twitter@13richaghosh
Richa Ghosh Instagram@richa9105
Richa Ghosh Facebook@2003richa
Richa Ghosh Social Media

ऋचा घोष की नेट वर्थ (Richa Ghosh Net Worth)

ऋचा घोष की नेट वर्थ के बारे में बताए तो इनकी कुल कमाई करीब 5 करोड़ रुपए हैं ऋचा घोष को बीसीसीआई मैच फीस के अलावा, इन्हें विभिन्न घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लीगों के लिए भी खेल रही हैं, जिससे इनकी कमाई होती हैं, और ये उनके लिए आय का एक अच्छा स्रोत है। इनकी कमाई का एक और जरिया हैं ऋचा घोष के पास सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छी फालोइंग हैं, और यहाँ से इनकी बहुत अच्छी कमाई हो जाती हैं। ये विज्ञापन करके भी काफी अच्छी कमाई करती हैं। और वहीं WPL 2024 में इन्हें आरसीबी टीम में खेलने के लिए 1.9 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया गया हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: कनिका आहूजा का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

तो आज के इस लेख में हमने ऋचा घोष का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

ऋचा घोष ने 11 साल की उम्र में बंगाल टीम में अंडर-19 क्रिकेट खेला हैं और इन्होंने ने अपनी मेहनत के दम ये WPL 2024 में आरसीबी वुमेन टीम के ओर से खेलने वाली हैं, वैसे इन्होंने डब्ल्यूपीएल डैब्यू पिछले सीजन में किया था। हमें आशा हैं कि ऋचा घोष का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा, और क्या आपको पता हैं कि महिला डब्ल्यूपीएल 2025 कब शुरू होगा तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

FAQ’s

ऋचा घोष कौन हैं?

ऋचा घोष का  भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में 28 सितम्बर 2003 को हुआ था और ये wpl 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के तरफ से खेलने वाली हैं।

ऋचा घोष के पिता कौन है?

ऋचा घोष के मनबेंद्र घोष हैं जो अपने युवा दिनों में एक क्लब स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी थे बचपन में ये अपनी पिता के साथ क्रिकेट ग्राउन्ड में जाती थी।

ऋचा घोष कहाँ की रहने वाली हैं?

ऋचा घोष पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले की रहने वाली हैं।

ऋचा घोष की हाइट (Richa Ghosh Height) कितनी हैं?

ऋचा घोष की हाइट 5 फीट 5 इंच हैं।

क्या ऋचा घोष विकेटकीपर हैं?

हाँ, ऋचा घोष विकेटकीपर हैं और ये दाहिने हाथ की बल्लेबाज हैं। 

ऋचा घोष की किस तरह की बल्लेबाज हैं?

ऋचा घोष दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं।

ऋचा घोष को किसने खरीदा?

ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने WPL 2024 में 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा हैं। 

क्या ऋचा घोष डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी की तरफ से खेलेगी?

हाँ, ऋचा घोष डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर महिला टीम (RCB) की तरफ से खेलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here