Home Biography कनिका आहूजा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Kanika Ahuja Biography in...

कनिका आहूजा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Kanika Ahuja Biography in Hindi

196
0
कनिका आहूजा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Kanika Ahuja Biography in Hindi
कनिका आहूजा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Kanika Ahuja Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख में कनिका आहूजा का जीवन परिचय (Kanika Ahuja Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, 21 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर कनिका आहूजा झारखंड की रहने वाली हैं, और ये एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हैं, साथ ही ये दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज व दाएं हाथ की बल्लेबाज खिलाड़ी हैं। कनिका आहूजा वो खिलाड़ी ये जिहोंने पंजाब वुमेन, इंडिया डी वुमेन और नॉर्थ जोन वुमेन जैसी टीमों के लिए खेला हैं और वहीं कनिका आहूजा ने डब्ल्यूपीएल में अपना डैब्यू पिछले सीजन महिला प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के लिए किया था।

वैसे हम जानते हैं कि आप कनिका का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Kanika Ahuja Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Kanika Ahuja Wikipedia in Hindi में कनिका आहूजा जन्म स्थान (Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले कनिका आहूजा का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

कनिका आहूजा का जीवन परिचय (Kanika Ahuja Biography in Hindi)

कनिका आहूजा का जीवन परिचय (Kanika Ahuja Biography in Hindi)
कनिका आहूजा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Kanika Ahuja Biography in Hindi

भारतीय क्रिकेटर कनिका आहूजा का जन्म 7 अगस्त 2002 को पंजाब के पटियाला जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, और इनकी उम्र 21 वर्ष हैं साथ ही ये और इनका परिवार वर्तमान में भी पटियाला में ही रहते हैं, बचपन से इनके परिवार के लोग इसे कन्नू व टॉमी के नाम बुलाते थे, और वहीं कनिका के पिता सुरिंदर कुमार है कि एक एंटरप्रेन्योर है। इनकी माता का नाम कोमल आहूजा हैं, और इनके भाई तुषार आहूजा व बहन का नाम दिव्या आहूजा हैं, साथ ही आपको बता दे कनिका आहूजा सिख धर्म की है, व इनकी जाति खत्री हैं।

कनिका आहूजा जो एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, और ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी व दाहिने हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करती हैं,और वहीं कनिका आहूजा अंडर-16 और अंडर-19 की पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं घरेलू महिला क्रिकेट के तौर पर ये पंजाब टीम का भी हिस्सा रही हैं।

हालांकि कनिका आहूजा ने अभी तक टेस्ट और वनडे फॉर्मैट में डेब्यू नहीं किया, लेकिन इन्होनें मलेशिया के खिलाफ टी20ई फॉर्मैट में डेब्यू 21 सितंबर 2023 को हांगज़ोउ में किया था। भारतीय क्रिकेटर के रूप में कनिका आहूजा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आरसीबी महिला टीम का हिस्सा हैं इनको यहाँ तक पहुंचाने में इनके परिवार और इनके कोच का बहुत बाद योगदान रहा हैं, कनिका आहूजा के कोच कमलप्रीत संधू हैं, जिन्होनें कनिका को क्रिकेट के सभी गुर सिखाए हैं।

Kanika Ahuja Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)कनिका आहूजा
उम्र (Kanika Ahuja Age)21 वर्ष
उपनाम (Nick Name)कन्नू, टॉमी
जन्म तिथि (Date of Birth)7 अगस्त 2002
जन्म स्थान (Birth Place)पटियाला ,पंजाब
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)क्रिकेटर
कोच कमलप्रीत संधू
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
घरेलू क्रिकेट टीमपंजाब
WPL 2024 Teamरॉयल चैलेंजर्स बंगलोर महिला टीम (RCB)
जर्सी न. #17
बोलिंग स्टाइल (Kanika Ahuja Bowling)दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Kanika Ahuja Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Kanika Ahuja Height)फीट में – 5’10”
जाति (Caste)खत्री
धर्म (Religion)सिख
पति (Husband)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)
कनिका आहूजा की नेट वर्थ80 लाख रुपए
कनिका आहूजा का जीवन परिचय (Kanika Ahuja Biography in Hindi)

यह भी पढ़े: शेफाली वर्मा का जीवन परिचय

कनिका आहूजा के शारीरिक आँकड़े (Physical statistics Kanika Ahuja)

अगर इनके शारीरिक आँकड़े की तो कनिका आहूजा की ऊंचाई मीटर में 1.60 मीटर, सेंटीमीटर में 160 सेमी और फीट में 5 फीट 4 इंच है। कनिका का वजन 60 किग्रा हैं। उनके आँख व बालों का रंग काला है। कनिका का वजन 60 किग्रा हैं।

वज़न 60 किग्रा
ऊंचाई मीटर में – 1.60 मीटर
सेंटीमीटर में – 163 सेमी
फीट में – 5 फीट 4 इंच
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला

कनिका आहूजा का परिवार (Kanika Ahuja Family)

परिवार के सदस्यसदस्यों के नाम
पिता (Father Name)सुरिंदर कुमार
माता (Mother Name)कोमल आहूजा
बहन (Sister)दिव्या आहूजा
भाई (Brother)तुषार आहूजा

कनिका आहूजा का पति (Kanika Ahuja Husband)

कनिका आहूजा के पति के बारे में बात करें तो अभी तक इनकी शादी नहीं हुई हैं, और न ही इन्होंने अभी तक अपने पति व शादी के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा की हैं। कनिका आहूजा की उम्र 21 साल हैं, ये अविवाहित हैं।

कनिका आहूजा का बॉयफ्रेंड (Kanika Ahuja Boyfriend)

बात की जाए कनिका आहूजा के बॉयफ्रेंड के बारे में तो अभी तक इन्होनें अपनी बॉयफ्रेंड के बारे में नहीं बताया हैं, न ही कनिका आहूजा ने अपनी लव लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर साझा किया हैं, साथ ही ये पब्लिक्ली किसी के साथ नजर नहीं आई हैं, अभी तक कनिका आहूजा के बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कनिका आहूजा की शिक्षा (Kanika Ahuja Education)

बात की जाए कनिका आहूजा की शिक्षा के बारे में तो इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा श्री अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल, पटियाला पंजाब से की थी, इस स्कूल में इन्होंने 12वीं पास कर ली थी। इन्होंने पंजाब के हिंदू कॉलेज, अमृतसर में अपनी कॉलेज की पढ़ाई की थी। इस कॉलेज से इन्होनें बी.ए तक की पढ़ाई की है।

शैक्षणिक योग्यतास्नातक (बैचलर ऑफ आर्ट्स)
कॉलेजहिंदू कॉलेज, अमृतसर
12वीं तक स्कूलश्री अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल, पटियाला पंजाब
Kanika Ahuja Education

कनिका आहूजा का प्रारम्भिक जीवन (Kanika Ahuja Early Life)

बात की जाए कनिका आहूजा के प्रारम्भिक जीवन की तो इनको अपने बचपन में सबसे ज्यादा रुचि स्केटिंग करने में रखती थी बाद में उनके स्केटिंग अनुभव बढ़ाने से व अपनी मेहनत के कारण वह नेशनल लेवल स्केटिंग में भी पहुंच गई थी, लेकिन ये स्केटिंग के साथ कभी कभी क्रिकेट भी खेलती थी, और वहीं उस समय में स्कूल के कोच के क्रिकेट खेलने की अंदाज को देख कनिका काफी प्रभावित हुई उसे क्रिकेट कोच ने क्रिकेट खेलने की सलाह दी, उसी के बाद से कनिका आहूजा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया, और आज के समय में यह एक भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी हैं।

कनिका आहूजा डब्ल्यूपीएल 2024 (Kanika Ahuja WPL 2024)

कनिका आहूजा डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के लिए खेलने वाली हैं, इससे पहले ये 2023 के महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आरसीबी टीम की तरफ से खेली थी उसमें कनिका आहूजा ने डब्ल्यूपीएल डैब्यू किया था। इन्होंने पिछले डब्ल्यूपीएल सीजन में आरसीबी की पाँच मैचों में हर के बाद 6th मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था, इस साल होने वाले WPL 2024 में कनिका आहूजा को आरसीबी महिला टीम ने 35 लाख रुपए में खरीदा हैं।

कनिका आहूजा का क्रिकेट करियर (Kanika Ahuja Cricket Career)

पंजाब की ऑलराउंडर खिलाड़ी कनिका आहूजा के क्रिकेट करिअर की बात करे तो यह घरेलू क्रिकेट में पंजाब राज्य टीम के लिए खेलती है, वैसे आपको यह बता दे कि कनिका आहूजा शानदार खेल प्रदर्शन के कारण अंडर-16 व अंडर-19 पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। इन्होनें काफी अच्छा प्रदर्शन कर भारत की पंजाब महिला टीम में अपनी जगह बना ली और उसके बाद इन्होंने महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में साल 2020-21 में हिस्सा लिया।

कनिका आहूजा ने 19 मार्च 2021 को मुंबई में टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए और फिर उसके बाद इन्होनें 15 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र महिला टीम के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए। और वहीं उसके बाद में कनिका ने पंजाब टीम से खेल कर राजस्थान के खिलाफ सीनियर वनडे टीम में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन कर 88 गेंदों पर 90 रन लगाए थे। इस मैच का काफी प्रभाव पड़ा और इन्हें भारतीय महिला टीम के ग्रुप डी के लिए चुना गया।

कनिका आहूजा ने भारत सी ग्रुप के खिलाफ 4 दिसम्बर 2021 को 4 विकेट लिए। जिसके बाद 29 जनवरी 2023 को मेघालय के खिलाफ हुए मैच में इन्होनें 60 गेंदो में 40 रन बनाए और इस मैच के लिए कनिका को ‘फार्मर द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कनिका आहूजा का अंतरराष्ट्रीय करिअर (Kanika Ahuja International Career)

बात की जाए कनिका आहूजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर की तो आपको यह बता दे कि कनिका आहूजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर में डेब्यू नहीं किया है, कनिका ने अभी तक टेस्ट, ODI, टी20आई किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू नहीं किया हैं, लेकिन आपको बता दे जिस प्रकार से कनिका घरेलू क्रिकेट टीम और डब्ल्यूपीएल में प्रदर्शन कर रही हैं उससे यह लगता हैं कि जल्द ही कनिका आहूजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाएगी। कनिका आहूजा की जर्सी का नंबर 17 है।

कनिका आहूजा की उपलब्धियों (Kanika Ahuja Achievements)

  • वर्ष 2021-22 में पंजाब राज्य महिला सीनियर अंतर-जिला वनडे टूर्नामेंट में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।
  • वर्ष 2021-22 में पंजाब राज्य महिला सीनियर अंतर-जिला वनडे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।
  • 29 जनवरी 2023 को मेघालय के खिलाफ हुए मैच में इन्होनें 60 गेंदो में 40 रन बनाए और इस मैच के लिए कनिका को ‘फार्मर द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कनिका आहूजा के आकड़े (Kanika Ahuja Stats)

Kanika Ahuja Bowling

FORMATMWECONAVG
T20- 2023725.002.5
Kanika Ahuja Bowling

Kanika Ahuja Batting

FORMATMRUNSAVGSR
T20- 202379816.3132.4
Kanika Ahuja Batting

कनिका आहूजा सोशल मीडिया हैन्डल (Kanika Ahuja Social Media)

Social MediaUsername
Kanika Ahuja Instagram@kanika7557
Twitter@Kanika Ahuja
Facebook@Kanika Ahuja

कनिका आहूजा की नेट वर्थ (Kanika Ahuja Net Worth)

अब हम कनिका आहूजा की नेट वर्थ के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें कनिका को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आमतौर पर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने के लिए फीस देता है। कनिका को हर टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। साथ ही आपको बता दे कि इन्हें प्रति वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये दिए जाते हैं। लेकिन T20I फॉर्मेट में एक मैच खेलने के 3 लाख रुपये मिलते हैं। कनिका आहूजा WPL 2024 नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने 35 लाख रुपये में खरीदा हैं। कनिका की नेट वर्थ करीबन 1 करोड़ रुपये है।

इनके बारे में भी पढ़ें: अमनजोत कौर का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

तो आज के इस लेख में हमने कनिका आहूजा का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और कनिका आहूजा ने अपनी मेहनत के दम ये WPL 2024 में आरसीबी वुमेन टीम के ओर से खेलने वाली हैं, वैसे इन्होंने डब्ल्यूपीएल डैब्यू पिछले सीजन में किया था। हमें आशा हैं कि कनिका आहूजा का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

कनिका आहूजा के कोच कौन हैं?

कनिका आहूजा के कोच कमलप्रीत संधू हैं।

कनिका आहूजा की उम्र (Kanika Ahuja Age) कितनी है?

कनिका आहूजा की उम्र 21 साल हैं।

कनिका आहूजा का जन्म कब हुआ था?

कनिका आहूजा का जन्म पंजाब के पटियाला जिले में 7 अगस्त 2002 को हुआ था।

कनिका आहूजा कहाँ की रहने वाली हैं?

कनिका आहूजा पंजाब के पटियाला जिले की रहने वाली हैं।

कनिका आहूजा की माता का क्या नाम  है?

कनिका आहूजा के माता का नाम कोमल आहूजा हैं।

कनिका आहूजा के पिता कौन है?

कनिका आहूजा के सुरिंदर कुमार हैं।

कनिका आहूजा के पिता क्या करते है?

कनिका आहूजा के पिता एक एंटरप्रेन्योर है।

कनिका आहूजा की बहन (Kanika Ahuja Sister Name) का नाम क्या हैं?

कनिका आहूजा की बहन का नाम दिव्या आहूजा हैं।

कनिका आहूजा की हाइट (Kanika Ahuja Height) कितनी हैं?

कनिका आहूजा की हाइट 5 फीट 4 इंच, मीटर में 1.6 मीटर हैं।

कनिका आहूजा की किस तरह की बल्लेबाज हैं?

कनिका आहूजा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं।

क्या कनिका आहूजा एक ऑलराउंडर है?

हाँ, कनिका आहूजा एक ऑलराउंडर हैं और ये WPL 2024 में RCB के लिए खेलने वाली हैं।

क्या कनिका आहूजा डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी की तरफ से खेलेगी?

हाँ, कनिका आहूजा डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर महिला टीम (RCB) की तरफ से खेलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने कनिका आहूजा को इस WPL 2024 के लिए कितने में खरीदा हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने कनिका आहूजा को इस WPL 2024 में खेलने के लिए 35 लाख रुपए में खरीदा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here