Home Biography मेघना सिंह का जीवन परिचय (WPL 2024) | Meghna Singh Biography in...

मेघना सिंह का जीवन परिचय (WPL 2024) | Meghna Singh Biography in Hindi

335
0
मेघना सिंह का जीवन परिचय (Meghna Singh Biography in Hindi)
मेघना सिंह का जीवन परिचय (Meghna Singh Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में मेघना सिंह का जीवन परिचय (Meghna Singh Biography in Hindi) के बारे में हम चर्चा करने वाले है, महिला प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जाएंट्स टीम के लिए खेलने वाली मेघना सिंह एक गेंदबाज खिलाड़ी हैं, जो दाहिने हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी और दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। मेघना सिंह उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला हैं, जिन्हें भारतीय टीम में खेलने के लिए चुना गया है। मेघना सिंह रेलवे महिला क्रिकेट टीम की लिए खेलती है।

वैसे हमें पता हैं कि आप मेघना सिंह का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Meghna Singh Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Meghna Singh Wikipedia in Hindi में मेघना सिंह जन्म स्थान (Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले मेघना सिंह का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

मेघना सिंह का जीवन परिचय (Meghna Singh Biography in Hindi)

मेघना सिंह का जीवन परिचय (Meghna Singh Biography in Hindi)
image: biographywallah

भारतीय क्रिकेटर मेघना सिंह का जन्म 18 जून 1994 को उत्तर प्रदेश के बिजनोर में हुआ था मेघना सिंह भारतीय राष्ट्रीय महिला टीम के लिए खेलती हैं घरेलू स्तर पर ये उत्तर प्रदेश की महिला टीम और रेलवे महिला क्रिकेट टीम के लिए खेल रही हैं क्रिकेट में मेघना सिंह एक गेंदबाज खिलाड़ी हैं, और ये दाहिने हाथ से मध्यम गेंदबाजी के साथ साथ ही ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं। मेघना सिंह को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था। मेघना अपने क्षेत्र बच्चों के साथ मिलकर क्रिकेट खेलती थी।

अपने गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों में मेघना ही एकमात्र लड़की हुआ करती थी, जो लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। और उसके बाद एक क्रिकेटर बनने के लिए साल 2007 में मेघना ने लक्ष्यराज त्यागी से पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण लेना शुरू किया जिसमें उसके परिवार व खासतौर पर उनके पिताजी ने उनका पूरी तरह से साथ दिया। लक्ष्यराज त्यागी जिन्हें उत्तर प्रदेश के लिए विभिन्न रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी तैयार करने के लिए जाना जाता हैं, उनसे मेघना सिंह क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया।

मेघना सिंह ने काफी मेहनत के बाद घरेलू क्रिकेट में अपना सफर उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम के साथ खेल कर शुरू किया। मेघना सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन महिला सीनियर टी20 ट्रॉफी 2019-20 में कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस टूर्नामेंट में मेघना सिंह ने 4 विकेट लेकर उत्तर प्रदेश की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

Meghna Singh Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)मेघना सिंह
निक नाम (Nickname)गुड़िया 
जन्म दिवस (Day of Birth) शनिवार
जन्म की तारीख (Birth Date)18 जून 1994
जन्म स्थान (Birth Place)कस्बा कोतवाली देहात,बिजनौर
आयु (Age)29 वर्ष 
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ की बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाहिने हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज
भूमिका (Role)गेंदबाज
WPL 2024 Teamगुजरात जाएंट्स
घरेलू टीम (Domestic Team)उत्तर प्रदेश महिला टीम
जर्सी न. (Jersay Number)#16 भारतीय टीम
कोच (Coach)लक्ष्यराज त्यागी
गांव (Village)कस्बा कोतवाली देहात,बिजनौर 
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
देश (Country)भारत
राज्य (State)उत्तर प्रदेश
ज़िला (District)बिजनौर
परिवार (Family)हिंदू परिवार
पति (Husband)
वैवाहिक स्थिति (Marital Stats)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
विद्यालय (School)सरकारी स्कूल,बिजनौर
विश्वविद्यालय (College)
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
जाति (Caste)
राशि चक्र चिन्ह (Zodiac Sign)मिथुन राशि
देशी भाषा (Native language)हिंदी
वजन (Weight)लगभग 65 किग्रा
लम्बाई (Height)5 फीट 8 इंच
बालों का रंग (Eye Color) काला
आँखों का रंग (Hair Color)काला
शौक (Hobbies)संगीत सुनना, क्रिकेट खेलना
भोजन (Food Habits)स्वस्थ भोजन की आदतें
दिलचस्पी (Interest)यात्रा करना, क्रिकेट खेलना
दोस्त (Friend)स्नेहा राणा 
नेट वर्थ (Net Worth)2 करोड़ रुपए
आय का स्रोत (Source of Income)क्रिकेट, रेलवे बुकिंग क्लर्क की नौकरी
मेघना सिंह का जीवन परिचय (Meghna Singh Biography in Hindi)

मेघना सिंह का परिवार (Meghna Singh Family)

मेघना सिंह के परिवार के बारे में बताए तो इनके पिता विजय सिंह जो कि एक सुरक्षा गार्ड हैं, इनकी माता रीना सिंह हैं जो आशा कार्यकर्ता हैं मेघना सहित ये चार बहनें व एक भाई हैं जिसमें मेघना सबसे बड़ी बेटी हैं छोटी बहन गरिमा सिंह, प्रतीक्षा सिंह हैं इसके अलावा मेघना के दादाजी प्रेम पाल सिंह हैं जो पुलिस सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक हैं, व इनकी दादाजी का नाम आशा ठाकुर हैं।

परिवार के सदस्य सदस्यों के नाम
पिता (Father)विजय सिंह (सुरक्षा गार्ड)
माता (Mother)रीना सिंह (आशा कार्यकर्ता)
दादी मां (Grandmother)आशा ठाकुर
दादाजी (Grandfather)प्रेम पाल सिंह (पुलिस सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक)
भाई (Brother)
बहन (Sister)गरिमा सिंह, प्रतीक्षा सिंह

मेघना सिंह रिलेशनशिप्स (Meghna Singh Relationships)

मेघना सिंह के रिलेशनशिप्स के बारे में बताए तो अभी तक इनकी शादी नहीं हुए हैं, 29 वर्षीय मेघना सिंह अभी तक अविवाहित हैं इन्होंने अपने पति व शादी के बारे किसी प्रकार की कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा नहीं की हैं। और रही बात इनके बॉयफ्रेंड की तो मेघना सिंह का बॉयफ्रेंड भी नहीं हैं, क्योंकि मेघना सिंह अभी तक किसी के साथ पब्लिक्ली नजर नहीं आई हैं। जैसे ही मेघना के बॉयफ्रेंड या शादी के बाद के पति के बारे में जानकारी मिलती हैं तो वह जानकारी सबसे पहले आपको cricblogx पर देखने को मिल जाएगी।

मेघना सिंह की शैक्षिक योग्यता (Meghna Singh Educational Qualification)

उत्तर प्रदेश की बिजनौर की महिला क्रिकेटर मेघना सिंह की शैक्षिक योग्यता के बारे में बात करे तो मेघना सिंह ने अपनी अपनी पढ़ाई की शुरुआत बिजनोर के एक सरकारी स्कूल से की थी। जहां पर इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी। मेघना सिंह कॉलेज व इनके आगे के पढ़ाई के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जैसे ही इनकी कॉलेज की पढ़ाई के बारे में जानकारी मिलती हैं तो उसे यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा।

मेघना सिंह महिला प्रीमियर लीग 2024 (Meghna Singh WPL 2024 Team)

मेघना सिंह डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात जाएंट्स महल टीम की तरफ से खेलने वाली हैं और इनको गुजरात जाएंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2024 में खेलने के लिए करीब 30 लाख रुपए में खरीदा हैं। मेघना सिंह डब्ल्यूपीएल 2024 से पहले नीलामी में चुनी जाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी थीं। अगर बात करें की इन्होंने 2024 से पहले डब्ल्यूपीएल खेला हैं या नहीं तो आपको बता दे कि मेघना सिंह डब्ल्यूपीएल 2024 में पहली बार हमें डब्ल्यूपीएल खेलती हुए नजर आएंगी।

मेघना सिंह क्रिकेट करियर (Meghna Singh Cricket Career)

वैसे मेघना सिंह ने अपने क्रिकेट करिअर की शुरुआत में बचपन में काफी कम उम्र में अपने क्षेत्र में क्रिकेट खेल कर की थी, उसके बाद उत्तर प्रदेश के जाने माने कोच लक्ष्यराज त्यागी से क्रिकेट प्रशिक्षण लिया, और साल 2012-13 में मेघना ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश महिला टीम से खेलना का अवसर मिला। उसके बाद मेघना सिंह ने साल 2017-18 में रेलवे महिला क्रिकेट टीम में खेलने लगी, और फिर मेघना सिंह ने सीनियर वन डे ट्रॉफी व सीनियर महिला टी20 लीग में रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। मेघना सिंह वर्ष 2019-20 में राज्य की टीम के लिए भी खेली। इंटर जोन महिला तीन दिवसीय टूर्नामेंट में मेघना सिंह सेंट्रल जोन की तरफ खेली हैं।

मेघना सिंह घरेलू क्रिकेट में भारत ए महिला, भारत महिला, उत्तर प्रदेश महिला और वेलोसिटी सहित टीमों के लिए खेला हैं। मेघना सिंह ने 21 सितंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए महिला वन-डे इंटरनेशनल (WODI) की शुरुआत की। और फिर 30 सितंबर 2021 को मेघना को भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डैब्यू किया।

न्यूजीलैंड में हुए महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में खेलने के लिए मेघना सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया। मेघना को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके एकमात्र मैच के लिए भारत की महिला ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था, जिसमें इनके साथ Richa Ghosh इस मैच खेली थी। इंग्लैंड के बर्मिंघम जुलाई 2022 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में मेघना सिंह को शामिल किया, और उन्होंने 29 जुलाई, 2022 को राष्ट्रमंडल खेलों के इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए विश्व ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू किया।

मेघना सिंह घरेलू क्रिकेट टीम

वर्षटीम
2012/13–2019/20उत्तर प्रदेश महिला टीम
2017/18रेलवे टीम
2020वेग
2022 सुपरनोवास

मेघना सिंह डैब्यू (Meghna Singh Debut)

वर्षमैचबनाम
21 सितंबर 2021 वनडे डेब्यूबनाम  ऑस्ट्रेलिया
30 सितंबर 2021केवल टेस्टबनाम  ऑस्ट्रेलिया
18 सितंबर 2022आखिरी वनडेबनाम  इंग्लैंड
29 जुलाई 2022टी20ई डेब्यूबनाम  ऑस्ट्रेलिया
11 दिसंबर 2022आखिरी टी20Iबनाम  ऑस्ट्रेलिया

मेघना सिंह के करियर आँकड़े (Meghna Singh Career Stats)

बैटिंग व फील्डिंग के आंकड़े

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
WTests11122*633.33000000
WODIs17853312*11.004967.34004010
WT20Is920110.50250.00000020
by espncricinfo

बॉलिंग के आंकड़े

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
WTests121266622/542/6633.003.1463.0000
WODIs1717722592163/263/2637.004.9145.1000
WT20Is9911115141/61/637.758.1627.7000
by espncricinfo

मेघना सिंह सोशल मीडिया (Meghna Singh Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@_singh_meghna_16
Facebook@singhmeghna4991
Twitter@meghnasingh

मेघना सिंह नेट वर्थ (Meghna Singh Net Worth in Hindi)

मेघना सिंह का क्रिकेटिंग वेतन 30 लाख रुपये से भी अधिक है। बीसीसीआई रिटेनर फीस के तौर पर इन्हें 10 लाख रुपये देती है जो कि बीसीसीआई द्वारा तय की जाती है। मेघना सिंह को प्रति टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपये मिलते हैं, और वहीं उन्हें प्रति वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं। और इसी तरह से इन्हें T20I फॉर्मेट में एक मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। WPL 2024 की नीलामी में गुजरात जाएंट्स ने मेघना सिंह को 30 लाख रुपए में खरीदा हैं। इनके आधार पर हम कह सकते हैं कि मेघना सिंह की नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये से अधिक है।

इनके बारे में भी पढ़ें: स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने मेघना सिंह का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

मेघना सिंह ने बचपन से ही लड़कों के साथ क्रिकेट खेल कर अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और मेघना सिंह ने अपनी मेहनत के दम ये WPL 2024 भारतीय टीम में गुजरात जाएंट्स महिला टीम के लिए खेल रही हैं। हमें आशा हैं कि मेघना सिंह का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

मेघना सिंह की उम्र (Meghna Singh Age) कितनी है?

मेघना सिंह की उम्र 29 साल हैं।

मेघना सिंह कौन हैं?

मेघना सिंह का  भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 18 जून 1994 को हुआ था और ये wpl 2024 में गुजरात जाएंट्स महिला टीम के तरफ से खेलने वाली हैं।

मेघना सिंह के पिता कौन है?

मेघना सिंह के विजय सिंह (सुरक्षा गार्ड) हैं।

मेघना सिंह कहाँ की रहने वाली हैं?

मेघना सिंह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली हैं।

मेघना सिंह की हाइट (Meghna Singh Height) कितनी हैं?

मेघना सिंह की हाइट 5 फीट 8 इंच हैं।

मेघना सिंह के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है?

मेघना सिंह के बॉयफ्रेंड के बारे में इन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया हैं और न ही ये पब्लिक्ली किसी के साथ नजर आई हैं मेघना सिंह के बॉयफ्रेंड के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं जैसे ही कोई जानकारी मिलती हैं वैसे आपको सबसे पहले cricblogx पर देखने को मिल जाएगी।

मेघना सिंह की किस तरह की गेंदबाज हैं?

मेघना सिंह दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज खिलाड़ी हैं।

मेघना सिंह डब्ल्यूपीएल 2024 में किस टीम की तरफ से खेलेगी?

मेघना सिंह डब्ल्यूपीएल 2024 में गुजरात जाएंट्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी।

मेघना सिंह को किसने खरीदा?

मेघना सिंह को गुजरात जाएंट्स टीम ने WPL 2024 में 30 लाख रुपए में खरीदा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here