ENG W vs NZ W Pitch Report in Hindi: आज 17 जुलाई को New Zealand Women Tour of England 2024 का 5वां मुकाबला England W Vs New Zealand W के बीच Lord’s Cricket Ground के पिच पर रात को 10:30PM से खेला जाने वाला है।
वैसे आप भी ड्रीम11 पर फैंटेसी क्रिकेट टीम बनाते हो और आज इस मैच में भी टीम बनाना चाहते है तो इसके लिए पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जरूर जान लेना चाहिए क्योकि इसी के द्वारा हम एक विनिंग टीम बना सकते है तो आईये ENG W vs NZ W Pitch Report In Hindi Today के साथ टुडे मैच की मौसम अपडेट और प्लेइंग 11 के बारे में जान लेते है।
Contents
ENG W vs NZ W Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट!
आज 17 जुलाई को इंग्लैंड महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच पाँचवां टी20 इंटरनेशनल मैच Lord’s Cricket Ground की मेजबानी में खेला जा रहा है। टुडे मैच पिच रिपोर्ट के मुताबित, यह मैदान शुरुआत में बल्लेबाजी करने में काफी फायदा मिलता है, वही दूसरी इनिंग में पिच स्लो रहती है जिस वजह से पहली इनिंग बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहती है।
शुरुआत में तेज गेंदबाज काफी विकेट चटकाते हुए दिखेंगे जबकि दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज भी विकेट लेते है वैसे आज जो भी महिला टीम की कप्तान टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी को पहले चुनने का फैसला कर सकती है।
ENG W vs NZ W Weather Report in Hindi: कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम
बुधवार को इंग्लैंड महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच तीसरे मैच की मौसम रिपोर्ट देखे तो आज कुछ बादल चाहे हुए रहेंगे, मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है लेकिन बारिश आने का खतरा नहीं है और वही तापमान 27° सेल्सियस के आसपास रहेगा। वैसे मैच से पहले मौसम से संबंधित आज कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
ENG W vs NZ W Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11
इंग्लैंड महिला टीम प्लेइंग11: डेनिएल व्याट, मैया बाउचियर, हीथर नाइट (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेट कीपर), चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
न्यूजीलैंड महिला टीम प्लेइंग11: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), हन्ना रोवे, लॉरेन डाउन, ली ताहुहू और ईडन कार्सन
यह भी पढ़े: ENG W vs NZ W Dream11 Prediction