Home Biography हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in...

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi

0
541
हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi
हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में हम हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, वैसे आपने हरमनप्रीत कौर महिला आईपीएल 2024 के बारे में कही पढ़ा होगा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ में खरीदा है। तो हम आपको बता दी कि हरमनप्रीत कौर एक भारतीय टीम की ऑलराउंडर क्रिकेटर है जो दाएं हाथ की ऑफ-ब्रेक गेंदबाज है और दांए हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2016 में खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी और इनको लोगो द्वारा तब पसंद किया जाने लगा, जब 2017 में, हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Women’s Cricket World Cup (महिला विश्व कप) के सेमीफाइनल में इन्होंने 115 गेंदों में 171 रन बनाकर ताबड़तोड़ शतक जड़कर भारत को दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था।

उसके बाद भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से हरमनप्रीत को सम्मानित किया गया। महिला आईपीएल शुरूआत होने के बाद ये मुंबई इंडियंस के लिए खेलती है, हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय या हरमनप्रीत कौर बायोग्राफी के बारे में जानने से पहले आपको बता दे कि महिला आईपीएल 2023 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी, वैसे महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता था।

हमे पता है कि आप हरमनप्रीत कौर यहां तक कैसे पहुंची इनकी पूरी जीवनी और हरमनप्रीत कौर कौन है मतलब Harmanpreet Kaur Biography in Hindi के बारे में जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योकि हम इस लेख में हरमनप्रीत कौर जन्म स्थान (Birth Place), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), पति (Husband) उम्र (Age), फोटो (Photos), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

Contents

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi)

हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं और इनका जन्म 8 मार्च 1989 को मोगा, पंजाब, भारत में हुआ था। जो टेस्ट, वन डे इंटरनेशनल (ODI) और T20I में भारत के लिए खेलती है। हरमनप्रीत कौर के पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर है और वही उनकी माँ का नाम सतविंदर कौर है। साथ ही इनके दो भाई है और हेमजीत कौर इनकी बहन जो अंग्रेजी में स्नातकोत्तर है।

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोगा में रहकर ही पूरी की है इसके बाद इन्होने अपनी आगे की शिक्षा हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर से की। हालाँकि बचपन से ही इनकी रूचि क्रिकेट की तरफ ज्यादा थी। जिसके वजह से ये एक दिन क्रिकेटर बनना चाहती थी, इसीलिए इन्होने क्रिकेट पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया।

हरमनप्रीत कौर ने भी यहाँ तक पहुंचने में बहुत संघर्ष किया है अपने घर से 30 किलोमीटर दूर जियान ज्योति स्कूल एकेडमी में शामिल हुई और क्रिकेट खेलना जारी रखा, और उस समय इनके कोच कमलदेश सिंह सोढ़ी थे जो इनको क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। शुरुआत में ये पुरुषों के साथ क्रिकेट खेलती थी, और इस तरह इन्होने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने का सोचा। लेकिन फिर उनको 2014 में मुंबई जाना पड़ा जहां शुरू में इन्होने भारतीय रेलवे के लिए काम करना शुरू किया। वहीं से फिर इन्होने अपने क्रिकेट की शुरुआत की और कई मैच खेले। इनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए इनको भारतीय महिला क्रिकेट टीम में किया गया।

हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं और इन्होने भारत को कईं मैचों में जीत दिलाई है जिसके बाद ये काफी चर्चा में आने लगी। हरमनप्रीत कौर महिला विश्व कप 2023 में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान रही जिसमे इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

पिछले महिला में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। 2024 में महिला प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा 1.80 करोड़ में खरीदा गया है। वैसे हमे पता है कि आप Harmanpreet Kaur Biography in Hindi के बारे में जानने के लिए हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय सर्च करके यहाँ तक आये है।

Harmanpreet Kaur Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)हरमनप्रीत कौर भुल्लार
उपनाम (Nickname)हरमनप्रीत
जन्म (Date of Birth)8 मार्च 1989
जन्म स्थान (Birth Place)मोगा, पंजाब, भारत
उम्र (Age)34 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
जाति (Cast)कौर
स्कूल नाम (School Name)जानकारी नहीं
कॉलेज (College Name)हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर
लंबाई (Height)5 फिट 3 इंच
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ से
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच (Test debut)13 अगस्त 2014 (इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ)
पहला ओडीआई (ODI debut)7 मार्च 2009 (पाकिस्तान महिला बोराला के खिलाफ)
पहला टी20 (t20 debut)11 जून 2009 (इंग्लैंड महिला टुनटन के खिलाफ)
कोच (Coach)रमेश पंवार
महिला आईपीएल टीम (Woman IPL Team)मुंबई इंडियंस
जर्सी नंबर (Jersey Number)#84
शौक (Hobby)क्रिकेट, गाने सुनना
घरेलु टीम (Domestic and State Team)लीसेस्टरशायर महिला, पंजाब महिला और रेलवे महिला और सिडनी थंडर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बालों का रंग (Hair Colour)काला
भाषा (Languages)अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी
राशि (Zodiac Sign)मीन
वजन (Weight)55 kg
कुल संपत्ति (Net Worth)25 करोड़
हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi)

हरमनप्रीत कौर शिक्षा (Harmanpreet Kaur Education)

बात कि जाये इनकी शिक्षा के बारे में तो इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मोगा में ही पूरी की थी, फिर इन्होने उच्च शिक्षा हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर से पूरी की थी। हरमनप्रीत कौर को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था इस वजह पढाई से ज्यादा रूचि उनकी क्रिकेट की तरफ ज्यादा थी। घर वाले उनको खेल से ज्यादा पढाई करने के बोलते थे, उसकी परवाह नहीं किये क्रिकेटर बनने के लिए आगे बढ़ी और सफल क्रिकेटर बनने तक का सफर काफी रोचक भी रहा और कुछ कठिनाइयाँ भी आयी।

हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग 2024 (Harmanpreet Kaur WPL 2024 Team)

हरमनप्रीत कौर को वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ में खरीदा है, और इस वर्ष भी ये टीम की कप्तान रहने वाली है, वैसे जब महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी तब हरमनप्रीत कौर जो मुंबई इंडियंस की कप्तान रही थी इन्होने 30 गेंदों में 14 चौकों लगाकर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 216.67 रहा था। हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बनी।

हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर (Harmanpreet Kaur Cricket Career)

बात की जाये अगर इनके क्रिकेट करियर की तो इन्होने अपने क्रिकेटर बनने के लिए कई संघर्षो का सामना किया। हरमनप्रीत कौर ने 2009 में 20 वर्ष की आयु में पाकिस्तान महिला क्रिकेट के खिलाफ डेब्यू किया, और उस दौरान एक मैच में 4 ओवरों में 10 रन दिए। उनका T20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2009 आईसीसी टी20 विश्व कप में हुआ, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 गेंदों में 8 रन बनाए।

फिर 2012 में, उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की और एशिया कप में टीम को लेकर गयी, जहां उन्होंने पाकिस्तान को हराया। 2013 में उनके नेतृत्व में, उन्होंने बांग्लादेश महिला टूर के दौरान एक दिन के मैच में अपना दूसरा शतक बनाया और गेंदबाजी में 2 विकेट भी हासिल किये थे।

2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। बात की जाए 2016 की तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए T20 मैच में उन्होंने 31 गेंदों में 46 रन बनाए और टीम दिलाई थी।

महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 में, हरमनप्रीत कौर ने सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की एकताबड़तोड़ पारी खेली, जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में दूसरे स्थान पर रही है। लेकिन महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में टीम इंग्लैंड से हार गयी, लेकिन हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन को सहारा गया।

महिला विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम है, और वही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 में हरमनप्रीत कौर ने 51 बॉल में 103 रन बनाकर अपना शतक पुरा किया और हाँ, T20 महिला क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली महिला बन गई।

जनवरी 2020 में, उन्हें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम की कप्तान घोसित क्र दिया। फिर 2023 महिला आईपीएल की शुरुआत हुई, जिसमे हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 7 विकेट से हराकर शानदार पहले सीजन में ही जीत दिला दी थी।

यह भी पढ़े: आईपीएल 2024 का शेड्यूल

हरमनप्रीत कौर फोटो (Harmanpreet Kaur Photos)

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi
Images Source: espncricinfo
हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi
Images Source: espncricinfo
हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi
Images Source: espncricinfo
हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi
Images Source: espncricinfo

हरमनप्रीत कौर रिलेशनशिप्स (Harmanpreet Kaur Relationships)

हरमनप्रीत कौर रिलेशनशिप्स की बात करे तो 33 वर्षीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत जिनकी तक शादी नहीं हुई है वैसे उनके किसी के साथ रिलेशनशिप्स में होने की कोई खबर सामने नहीं आयी है। हालाँकि ये किसी रिलेशनशिप्स होगी परन्तु इन्होने सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया है।

हरमनप्रीत कौर का परिवार (Harmanpreet Kaur Family)

हमे पता है हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय के साथ आप इनके परिवार एक बारे में भी जानना चाहते है तो हरमनप्रीत कौर के परिवार में उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर और माता सतविंदर सिंह है, साथ ही उनके दो भाई व एक छोटी बहन है जो मोगा गुरु नानक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। आपको हैरानी होगी जानकर कि इनके घर में ही खेल का माहौल था क्योकि इनके पिता एक अच्छे वॉलीबॉल एंव बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे है।

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)हरमंदर सिंह भुल्लर
माता (Mother)सतविंदर कौर
बहन (Sister)हेमजीत कौर
भाई (Brother)गुरजिंदर भुल्लर 
हरमनप्रीत कौर का परिवार (Harmanpreet Kaur Family)

हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ (Harmanpreet Kaur Net Worth)

हरमनप्रीत कौर एक सफल क्रिकेटर बन गयी है, इस वजह से उन्होंने क्रिकेट से कमाई भी ज्यादा की है, अगर इनकी नेट वर्थ के बारे में जानने की कोशिश करे तो कुछ रिपोर्ट अनुसार हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ (Harmanpreet Kaur Net worth) लगभग करीब 25 करोड़ है। यह नेट वर्थ वैसे 2024 साल के अनुसार है।

हरमनप्रीत कौर का शतक (Harmanpreet Kaur Centuries)

वर्षरनमैचसामने वाली टीमशहर / देशस्थानपरिणाम
2013 10731इंग्लैण्ड महिला क्रिकेट टीममुंबई, भारतब्रॅबोर्न स्टेडियमहार
2013 10735बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीमअहमदाबाद, भारतसरदार पटेल स्टेडियमजीत
2014 17177ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमडर्बी, इंग्लैण्ड, यूनाइटेड किंगडमकाउंटी क्रिकेट ग्राउंड,डर्बीजीत
Source: Wikipedia

हरमनप्रीत कौर के करियर आँकड़े (Harmanpreet Kaur Career Stats)

बैटिंग व फील्डिंग के आंकड़े

FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
WTests35038177.6010436.53006000
WODIs127108183393171*37.70465672.8751833146480
WT20Is15714228318910327.97111570

बॉलिंग के आंकड़े

FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
WTests3429612295/449/8513.552.4732.8110
WODIs1276816461425312/162/1645.965.1953.0000
WT20Is15762760795324/234/2324.846.2723.7100

Harmanpreet Kaur Social Media

Social MediaUsername
Instagram@imharmanpreet_kaur
Facebook@Harmanpreet Kaur
Twitter@ImHarmanpreet

Conclusion – निष्कर्ष

हरमनप्रीत कौर दुनिया की महान व ताबड़तोड़ महिला क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने कई मैचों में भारत को जित दिलाई है, और हमने इस लेख में हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi) के बारे में पढ़ा है, जिसमे हमने हरमनप्रीत कौर जन्म स्थान (Birth Place), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), धर्म (Religion), पति (Husband) उम्र (Age), फोटो (Photos), शिक्षा (Education), जाति (Cast), परिवार (Family) आदि के बारे विस्तार से चर्चा की है।

वैसे हमें पूरी आशा है कि आपको यह लेख पढ़कर जरूर कुछ सिखने को मिला होगा, अगर आप ऐसे ही और क्रिकेटर से जुडी अपडेट या जानकारी के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े। वैसे क्या आप जानते है महिला आईपीएल 2025 कब शुरू होगा? तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताये।

FAQ;

हरमनप्रीत कौर कौन है?

हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा है और इन्होने महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम को जिताया था। साथ ही ये इस वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में खेलने वाली है।

हरमनप्रीत कौर का जन्म कब हुआ था?

हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था।

हरमनप्रीत कौर के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?

हरमनप्रीत कौर के बॉयफ्रेंड के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है, इनका किसी के साथ रिश्ता चल रहा होगा मगर इस तरह की कोई भी खबर नहीं आई है।

हरमनप्रीत कौर कहा की है?

हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा की रहने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन क्र रही है।

हरमनप्रीत कौर के पिता कौन है?

हरमनप्रीत कौर के पिता का नाम हर्मन्दर सिंह भुल्लर है जो कि वॉलीबॉल प्लेयर भी रहे है।

हरमनप्रीत कौर की माता का क्या नाम है?

हरमनप्रीत कौर की माँ का नाम सतविंदर कौर है, जो एक बास्केटबाल खिलाड़ी भी रहीं हैं, इसी लिए हमने कहाँ था कि इनके घर में ही खेल का माहौल था।

हरमनप्रीत कौर की शादी कब हुई

हरमनप्रीत कौर की शादी अभी तक नहीं हुई है, और हाँ अपने रिलेशन के बारे में भी खुलासा नहीं किया है, जब भी इनसे संबंधित जानकारी सामने आएगी तो cricblogx पर आप उसे सबसे पहले देखेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here