Home Shayari 106+ Cricket Motivational Shayari in Hindi (2024) | क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी हिंदी...

106+ Cricket Motivational Shayari in Hindi (2024) | क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

0
501
106+ Cricket Motivational Shayari in Hindi (2024) | क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
106+ Cricket Motivational Shayari in Hindi (2024) | क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम जानते है कि आप क्रिकेट को खेलना और देखना पसंद करते है और आप भी मेरी तरह क्रिकेट के फैन हो तो यहा हम आपको Cricket Motivational Shayari in Hindi (क्रिकेट पर शायरी हिंदी में) आदि के बारे में बताएँगे। क्योकि आज कल जो लोगो क्रिकेटर बनने का सपना होता है कभी – कभी वो भी हार मान लेते है।

उनको मोटिवेशन की जरूरत होती है। इसी लिए हमने सोचा कि क्यों न आपको कुछ ऐसी क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी बताए। जिनको पढ़कर आपके अंदर वो मोटिवेशन आ जाये जिससे आप जी-जान से मेहनत करो। 

क्रिकेट के दीवाने केवल मै और आप ही नहीं बल्कि भारत में सभी लोग है यहाँ तक कि अन्य देशो में भी क्रिकेट को लोग इतना पसंद करते है, वैसे हम सभी जानते है कि क्रिकेट की शुरुआत इग्लैंड से हुई थी मगर क्रिकेट खेल को पॉपुलैरिटी भारत में ही मिली है और इसे वैसे लोग मानते है।

क्रिकेट शायरी आपने वैसे कई  बार पढ़ी होगी मगर हम आपको यहाँ ऐसी cricket motivational shayari in hindi में बताएँगे कि आपके दिमाग व शरीर में पहले जैसा कुछ पाने का जूनून आ जायेगा तो आईये हमारे साथ और देखते है इन cricket shayari को जिससे आप फुल पावर के साथ अपने आप को मोटीवेट कर पाए। अगर आपको यह क्रिकेट शायरी वाकई में हेल्पफुल लगे तो हमे जरूर बताये।

Cricket Shayari in hindi – क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी

हम कोशिश में रहे उन्हे समझाने को,

वो जी-जान से लगे रहे हमें आजमाने को।

हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे,

उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को।

जो खेल दिल को इतना भाये,

उसे देखे बिना कैसे रहा जाये।

अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का,

रनों की बरसात होगी।

घुटने टेक देगा हर बॉलर,

अपने जीत की बारात होगी।

आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,

हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।

घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,

कोशिश करके हारे तो गम नहीं !

रोगी को तो दवा चाहिए और जोगी को जप चाहिए

हम तो है क्रिकेट के पुजारी हमें World Cup चाहिए।

मैं उसे देखकर खुद को भूलने लगा,

भज्जी की तरह बिना देखे शॉट खेलने लगा।

इससे ईंशांत शर्मा भी रिकी पोटिंग बन गया,

वह नंबर 11 पर आकर भी सेंचुरी ठोक गया।

हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,

हमारी धड़कने तब बढ़ती है,

जब मैच टाई हो जाता है।

क्रिकेट सी ही है ऐ ज़िन्दगी तु भी,

कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी कभी तीन सौ भी कम।

तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया,

जैसे तू विश्व कप, मैं न्यूजीलैंड हो गया।

अभी तो चौका मारा है,

चक्का तो अभी बाकि है,

आगाज देखा है आपने अंजाम तो,

अभी बाकी है।

अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का ,

रनों की बरसात होगी,

घुटने टेक देगा हर बॉलर,

अपने जीत की बारात होगी।

मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई,

मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई।

वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई,

जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी।

हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे लेकिन यारों,

वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।

ICC से अनुरोध है की वो क्रिकेट मैच मेरे गाँव राजस्थान में मेरे खेत में करवा ले,

वहा बारिश दूर अगर हवा भी लग जाए तो कहना।

अपने काम में मशहूर हो रहा हु 

इसलिए जल रहा हे जमाना 

अपने नाम से।

लोगों को होगी तलब मौहब्बत की,

हमें तो तलब है सिर्फ क्रिकेट की।

मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,

इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है।

जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,

अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।

लहू के आग को अब जलाना है मुझे,

पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।

मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के जो खिलाडी,

उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती है।

ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,

यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।

पहला छक्का टेस्ट क्रिकेट का 1877 में 

ऑस्टेलिया के जो डार्लिंग नाम के 

बल्लेबाज ने मारा था।

तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,

जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।

हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,

कि नो बोल पे भी रन आउट हो गए।

इश्क इश्क ही होता है

ये पुराना होकर भी नया लगता है

नज़र की बात क्या करें जनाब

उनका तो अंदाज़ भी नया लगता है।

Cricket Motivational Shayari in Hindi – क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी

दुनिया की कोई भी क्रिकेट टीम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहती. टीम हमेशा जीतने के लिए खेलती है.
– विराट कोहली

मेरा पहला बल्ला नारियल की शाखा के आकार का था। और उस दिन से, मैं केवल एक क्रिकेटर बनना चाहता था।
-ब्रायन लारा

जीतना ही सब कुछ नहीं है; लेकिन जीतने की चाहत है.
– वीरेंद्र सहवाग

मैं सिक्स मशीन हूं और मेरा लक्ष्य ट्वेंटी-20 है।
– क्रिस गेल

आप भीड़ के लिए नहीं खेलते, आप देश के लिए खेलते हैं।
– महेन्द्र सिंह धोनी

एक टीम के लिए एक अच्छा ओपनिंग स्टैंड हमेशा महत्वपूर्ण होता है।
– सौरव गांगुली

खेल का आनंद लें और अपने सपनों का पीछा करें। सपने सच होते हैं।
– सचिन तेंडुलकर

कोई भी सपना कभी अकेले पूरा नहीं होता।
-राहुल द्रविड़

अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो बहुत सी बुरी चीजें छुप जाती हैं।’
– कपिल देव

व्यक्तिगत प्रतिभा कुछ गेम जीतती है, लेकिन अनटी चैम्पियनशिप जीतती है।
– रोहित शर्मा

Conclusion – निष्कर्ष

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट में हमारे द्वारा लिखी गयी क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी पसंद आयी होगी तो इस इन शायरियो को व्हाट्सप्प पर अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्त के साथ जरूर साझा करना ताकि हमे मोटिवेशन मिलेगा आपके लिए ऐसे और इससे भी बढ़िया कंटेंट लाने के लिए और हां अगर आप Bina Academy Ke Cricketer Kaise Bane के बारे में जानना चाहते है तो एकबार जाकर इस आर्टिकल को जरूर पढ़े, धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here