विराट कोहली और फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर बीच एक कंट्रोवर्सी हो गयी, जिसमे विराट कोहली ने भी सुनील गावस्कर को जवाब दे दिया। सुनील गावस्कर 4 मई को हो रहे मैच RCB vs GT में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट के बारे बोला जिसके बाद एक विवाद हो गया, जिसके चलते सुनील गावस्कर को विराट कोहली मुहतोड़ जवाब दिया। इस Controversy के दौरान कई क्रिकेटर विराट कोहली के साथ देने लगे, लेकिन सुनील गावस्कर से ऐसा क्या कह दिया जिससे विराट कोहली फेन्स भी नाराज है।
विराट कोहली ने दिया सबको करारा जवाब!
आईपीएल के मैच में आये दिन कुछ न कुछ घटना घटित हो ही जाती है, इस बार ताबड़तोड़ क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हुआ, दरअसल यह तब शुरू हुआ जब विराट कोहली एक इंटरव्यू के दौरान जो भी उनके स्ट्राइक रेट का मजाक उडाता है, जैसे विराट बहुत धीमा खेलते है, वह सेल्फिश होकर केवल खुदके लिए खेलते है ऐसा कहने वालो को रिप्लाई देते हुआ कहा था।
कि “उसके बारे में वही लोग बात करते हैं जो कि बोलते हैं कि मैं स्पिन को ठीक से नहीं खेलता और मेरा स्ट्राइक रेट बहुत कम है और भी मेरे लिए खाली गेम जितना इंपॉर्टेंट है मैं 15 साल से खाली यही करते हुए आ रहा हूं अपनी टीम के लिए, जब तक आप उस सिचुएशन को फेस नहीं करते हो तो ऐसे बाहर बैठकर कमेंट करना इस अच्छा नहीं है, लोग अपने इतिहास देख सकते हैं गेम के बारे में और जो जिनके पास एक्सपीरियंस है उन लोगों को समझ आ रहा है कि एक्जेक्टली क्या चल रहा है”
विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर
विराट कोहली की इस बात को सुनील अपने ऊपर ले लिए और कल के गुजरात वर्सेस आरसीबी मैच स्टार्ट होने से पहले कमेंट्री पैनल में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में सुनील गावस्कर भी बात कर लिए तो कहीं ना कहीं शायद से वह अपने ऊपर यह सब चीज ले लिए थे।
फिर गावस्कर यह क्लेरिफाई करके बोले कि “कमेंटेटर आपके स्ट्राइक रेट के बारे में तभी बात किए थे जब आपका स्ट्राइक रेट 118 था बाकी कमेंटेटर का तो नहीं पता लेकिन मैंने तो तभी कहा था अगर आप ओपनिंग कर रहे हो और 14 या 15 ओवर में आउट हो रहे हैं आपका स्ट्राइक रेट 118 है।
उसके लिए आपको माफ़ी नहीं मिलेगी ना और कुछ लोग जो बोलते हैं कि Don’t Care About Outside Noice अच्छा अगर आप आउटसाइड नॉइस के बारे में केयर नहीं करते हो तो रिप्लाई क्यों दे रहे हो हम लोग को पता है क्रिकेट के बारे में और वे डोंट हैव एनी एजेंडा हम लोग वही बोलते हैं जो हम लोग देखते हैं जबकि लाइक्स और डिसलाइक्स है हम लोग वही बोलते हैं जो हम लोग के सामने हो रहा होता है” विराट कोहली को इनडायरेक्ट रिप्लाई दिए।
यह भी पढ़े: युवक ने #1 Rank पर जीते ₹2 करोड़, रातो – रात बना करोड़पति