Home Biography शमर जोसेफ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shamar Joseph Biography in Hindi

शमर जोसेफ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shamar Joseph Biography in Hindi

0
1016
शमर जोसेफ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shamar Joseph Biography in Hindi
शमर जोसेफ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shamar Joseph Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में शमर जोसेफ का जीवन परिचय (Shamar Joseph Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह वेस्टइंडीज के क्रिकेटर है। यह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज है जो अपनी बॉलिंग के लिए जाने जाते है, शमर जोसेफ आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे वैसे हाल ही में हुआ वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मैच में इन्होंने 7 विकेट लिए है। जिससे इनकी टीम को एक शानदार जीत दिलाई है। यह थोड़े साल पहले सेक्युरिटी गार्ड और मजदूर की जॉब किया करते थे और यह पहले नींबू और अमरूद से क्रिकेट प्रैक्टिस किया करते थे।

इन्होंने अपने करियर के पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जीताया था। यह एक 24 वर्षीय युवा प्लेयर है जो अभी काफी बहुत ही चर्चा में है। इन्होंने वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच में पहली बॉल पर ही जाने माने प्लेयर स्टीव स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।

इस मैच में इनको पेरो कर अंगुटे पर चोट लगी फिर भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गाबा मे जाकर ही इनको हराया है यहा पर अभी तक ऑस्ट्रेलिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। यह वेस्टइंडीज के लिए एक बड़ी बात है। अब यह इस मैच के बाद इनको वेस्टइंडीज के लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

आगे हम इस आर्टिकल में हम शमर जोसेफ का जीवन परिचय (Shamar Joseph Biography in Hindi) के साथ जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

शमर जोसेफ का जीवन परिचय (Shamar Joseph Biography in Hindi)

शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को टबर पार्क, बर्बिस वेस्टइंडीज में हुआ था। इनके पालन-पोषण की बात करे तो यह इनके 5 भाइयों और 3 बहिनों के किया था। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा निजी स्कूल से पूरी की थी और कॉलेज की शिक्षा के लिए बाहर एक स्थानीय विश्वविद्यालय में चले गए। शमर जोसेफ की शादी त्रिशाना से हो गई है और इनके एक लड़का और एक लड़की भी है जिसके नाम अमारी और अमली है। यह क्रिकेट से पहले सेक्युरिटी गार्ड की नोकरी करते थे।

शमर जोसेफ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shamar Joseph Biography in Hindi
शमर जोसेफ का जीवन परिचय (Shamar Joseph Biography in Hindi)

शमर जोसेफ ने क्रिकेट के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देते रहते है। शमर जोसेफ को अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और अपने समर्पण को दिया जाता है। यह एक युवा प्लेयर है इसकी उम्र 25 साल है। इन्होंने प्रथम श्रेणी में गुयाना और वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेलते है। वैसे हम सभी को पता है मैच को जितने के बाद लोग इनकी भर-भरके तारीफे क्र रहे है और हमे जानते कि आप Shamar Joseph Wikipedia in Hindi सर्च करके आये है।

इन्होंने 2022 में अपनी पहली बार गुयाना हार्पी ईगल्स के साथ छाप छोड़ी थी। जनवरी 2024 में अपने टेस्ट मैच के डैब्यू में इन्होंने स्टीव स्मिथ जैसे बड़े प्लेयर का पहली बॉल में ही विकेट ले लिया। इस मैच में इन्होंने कुल 7 विकेट लिए थे, जिसके बाद लोग Shamar Joseph Bowling Speed भी जानना चाहते है तो ये 150 kmph की रफ्तार से बौलिंग करते है, जिसके बाद यह अभी काफी चर्चा में चल रहे है। इसके कारण यान ऐसी उपलब्धि करने वाले दूसरे वेस्टइंडीज गेंदबाज प्लेयर बन गए है।

यह भी पढ़े: आईपीएल 2024 का शेड्यूल

Shamar Joseph Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)शमर जोसेफ
उप नाम (Last Name)शमर
जन्म (Birthday)31 अगस्त 1999
जन्म स्थान (Birth Place)टबर पार्क, बर्बिस (वेस्टइंडीज)
उम्र (Age)25 साल
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)वेस्टइंडीज
भूमिका (Role)गेंदबाजी
आईपीएल टीम (2024)ज्ञात नहीं
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style)दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)बाऍ हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)5 फीट 12 इंच
धर्म (Religion)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)त्रिशाना
शमर जोसेफ नेट वर्थ (NEt Worth)30 लाख
शमर जोसेफ का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shamar Joseph Biography in Hindi

शमर जोसेफ का परिवार (Shamar Joseph Family)

परिवार के सदस्यनाम
पिता (Father)ज्ञात नहीं
माता (Mother)
भाई (Brother Name)5 भाई
बहन (Sister)3 बहिने
पत्नी (Wife)त्रिशाना

यह भी पढे: यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

शमर जोसेफ का क्रिकेट करियर (Shamar Joseph Cricket Career)

शमर जोसेफ एक 24 वर्षीय एक युवा गेंदबाज है जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 10 पारियों में कुल 21 विकेट लिए है। इस दौरान इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 5 विकेट लेना है। इनके पहले दो मैच में एक विकेट नहीं मिया था। फिर इनको वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनको टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला।

यह टेस्ट मैच जनवरी 2024 में हो चुके है जिसमे इन्होंने लास्ट मैच में 7 बड़े विकेट लेकर अपनी टीम की शानदार जीत दिलाई है। इस टेस्ट मैच को जीतने के बाद लोग काफी खुश भी हुए थे। यह आज तक का वेस्टइंडीज के लिए सबसे अच्छा मैच माना जा रहा है।

शमर जोसेफ आईपीएल 2024 टीम (Shamar Joseph IPL 2024 Team)

शमर जोसेफ 3 करोड़ में Lucknow Super Giants ने शमर जोसेफ मार्क वुड के रिप्लेसमेंट में ख़रीदा है। शमर जोसेफ एक तेज गेंदबाज है जो हाल ही में गाबा में वेस्टइंडीज की टेस्ट मैच की जीत पर शामिल थे। और ये काफी चर्चे में है क्योकि उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी। शमर जोसेफ आईपीएल में पहली बार खेलने वाले है, इनकी शानदार गेंदबाज़ी को देखते हुए LSG ने इनको खरीदा है। हमें पूरी आशा है कि ये इस आईपीएल 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले है।

शमर जोसेफ की कुल संपत्ति (Shamar Joseph Net Worth)

अगर हम इनके सम्पति की बात करे तो यह कुल 20 लाख से 30 लाख बताई जा रही है। इनके नेटवर्थ का अधिकांश हिस्सा क्रिकेट से आता है। अभी हुआ मैच के बाद इनकी नेटवर्थ काफी मात्रा में बाद सकती है।

Shamar Joseph Photos

Shamar Joseph Biography in Hindi
Shamar Joseph Biography in Hindi
Shamar Joseph photoa
Shamar Joseph Wikipedia in Hindi
Shamar Joseph Wikipedia in Hindi

Shamar Joseph Stats

Shamar Joseph क्रिकेट जगत में कई मैच खेले है, जिनके स्टैट्स Career Bowling Stats और Career Batting Stats में बटे हुए है, यह जानकारी गूगल से ली गयी है।

Career Bowling Stats: Right-Arm Fast Bowler

FormatMatchesInningsBalls BowledMaidensRuns GivenWicketsBest BowlingEconEconomy RateAverageStrike RateWicket HaulsWicket Hauls
Test 202422442672673322522513137/687/685.055.0517.317.320.520.50022
1st class 2023714105327683347/683.8920.131.004
List A 2023226007922/597.9039.530.000
T20 2023224807200/339.0000
Career Bowling Stats

Career Batting Stats: Left-Handed Batsman

FormatMatchesInningsNot OutsRunsHigh ScoreAverageBalls FacedStrike RateHundredsFiftiesFoursSixes
Test 20242244115757363619.019.0767675.075.000006611
1st class 202371421223610.222155.200161
List A 202322155*5.01631.20000
T20 202321100*10.00000
Career Batting Stats

शमर जोसेफ सोशल मीडिया हैन्डल (Shamar Joseph Social Media)

Social MediaUsename
Instagram@Shamar Joseph
Facebook@Shamar Joseph
Twitter@Shamar Joseph

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस लेख मे हमने शमर जोसेफ का जीवन परिचय (Shamar Joseph Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने इनके जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), टी20 डैब्यू आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा की है साथ ही मेंने इसमे आपको इनके परिवार और इनके करियर के बारे मे आपको जानकारी दी है और साथ ही हमने इनके बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कराई है।

यह भी पढ़े: मोईन अली का जीवन परिचय

FAQ’s

शमर जोसेफ का जन्म कब हुआ था?

शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को हुआ था।

शमर जोसेफ का जन्म कहा हुआ था?

शमर जोसेफ का जन्म टबर पार्क, बर्बिस वेस्टइंडीज में हुआ था।

शमर जोसेफ की पत्नी का क्या नाम है?

शमर जोसेफ की पत्नी का नाम त्रिशाना है।

शमर जोसेफ के बेटे का क्या नाम है?

शमर जोसेफ के बेटे का अमानी है।

शमर जोसेफ की उम्र कितनी है?

शमर जोसेफ 25 साल के है।

Shamar Joseph Bowling Speed कितनी है?

Shamar Joseph Bowling Speed की बात करे तो यह लगभग 150 km प्रति घंटे की गति से बौलिंग करते है।

शमर जोसेफ कहां का है

शमर जोसेफ वेस्टइंडीज क्रिकेटर है जो गुयाना के ऐसे गांव में रहते है जहा पर पानी और इंटरनेट की सुविधा सबसे काम है।

Shamar Joseph Brother Name

Shamar Joseph भाई का नाम Alzarri Joseph है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here