Home Biography रसिक डार का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rasikh Dar Biography in...

रसिक डार का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rasikh Dar Biography in Hindi

248
0
रसिक डार का जीवन परिचय (Rasikh Dar Biography in Hindi)
रसिक डार का जीवन परिचय (Rasikh Dar Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको रसिक डार का जीवन परिचय (Rasikh Dar Biography in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं वैसे उससे पहले आपको यह बता दे कि भारत में जल्द में IPL 2024 शुरू होने वाला हैं, और इस IPL 2024 में कई नए पुराने खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जिसमें एक नाम रसिक डार का भी हैं जो इस IPL 2024 में भी हमें खेलते हुए नजर आने वाले है। इससे पहले भी इन्होंने IPL के मैचों में खेले हैं, 2023 तक इन्होंने IPL में 3 मैच खेले हैं।

घरेलू टीम में जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलने वाले रसिक डार, जो कि एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, ये अपने दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, ये बल्लेबाजी भी दाएं हाथ से ही करते हैं। हमे पता है कि आप रसिक डार का जीवन परिचय जानने के लिए Rasikh Dar Biography in Hindi सर्च करके आए है, जिसमे हम इनके जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), Stats ,बोलिंग स्पीड (Bowling Speed), परिवार(Family), गर्लफ्रेंड(Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

रसिक डार का जीवन परिचय (Rasikh Dar Biography in Hindi)

रसिक डार, जिनका पूरा नामरसिक डार सलाम हैं इनका जन्म 5 अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हुआ था रसिक के पिता कुलगाम जिले के एक शिक्षक हैं, जिनका नाम अब्दुल सलाम अश्मुजी हैं इन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद था,अगर बात करे इनका पढ़ाई के बारे में तो इन्होंने पढ़ाई केवल स्कूल तक की की हैं रसिख ने आगे की पढ़ाई करने की बजाए अपने क्रिकेट करियर को फोकस करना ज्यादा जरूरी समझा।

क्रिकेट के लिए रसिक के अंदर के जुनून को देख इरफ़ान पठान ने उन्हें क्रिकेट में और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसे क्रिकेट में काफी कुछ सिखाया, रसिक की शानदार खेल प्रदर्शन ने उन्हें जम्मू और कश्मीर का तीसरा सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बनाया। बात करे इन्होंने अभी तक कितनी टीमों की तरफ से IPL खेला हैं तो रसिक डार सलाम ने 2023 तक 2 टीमों कीतरफ से IPL मैच खेले हैं।

भारतीय क्रिकेटर रसिक को IPL में खेलने का मौका सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने दिया था, IPL 2019 में रसिक मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए, उसके बाद ही ये खिलाड़ी काफी चर्चा में आया और IPL 2022 में रसिक डार सलाम टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेले, केकेआर टीम ने इन्हें IPL 2022 में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा।

Rasikh Dar Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)रसिक डार सलाम
उप नाम (Nick Name)रसिक डार
जन्म तिथि (Date of Birth)5 अप्रैल 2000
जन्म स्थान (Birth Place)कुलगाम, जम्मू कश्मीर
उम्र (Age)23 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
घरेलू टीम जम्मू कश्मीर
आईपीएल टीम (2024)दिल्ली कैपिटल (डीसी)
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ के मध्यम-तेज गति गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
धर्मइस्लाम
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
रसिक डार नेट वर्थ$5 मिलियन
रसिक डार का जीवन परिचय (Rasikh Dar Biography in Hindi)

रसिक डार का परिवार (Rasikh Dar Family)

माता (Mother’s Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
पिता (Father’s Name)अब्दुल सलाम अश्मुजी
भाई (Brother Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

रसिक डार की गर्लफ्रेंड (Rasikh Dar Girlfriend)

रसिक डार सलाम की उम्र 23 साल ही और अगर बात करे इनके रिलेशनशीप के बारे में तो ये अभी तक ये सिंगल हैं, णा ही इनके किसी प्रकार के Affairs के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, और न ही वर्तमान में रसिक डार की गर्लफ्रेंड कोई हैं।

यह भी पढ़ें: Shamar Joseph Biography in Hindi

रसिक डार का क्रिकेट करियर (Rasikh Dar Cricket Career)

रसिक डार सलाम जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत काफी उम्र से ही करी हैं, कुलगाम के निवासी रसिक डार ने 3 अक्टूबर 2018 को अपना लिस्ट- ए डेब्यू राजस्थान के खिलाफ खेल कर किया, रसिक के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने रणजी ट्रॉफी प्रथम श्रेणी में पदार्पण 30 दिसम्बर 2018 को किया साथ ही इन्होंने 22 फरवरी 2019 को अपना टी-20 डेब्यू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 में झारखंड के खिलाफ खेल कर किया था।

मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम के द्वारा इसको IPL 2019 में खेलने का मौका मिला, एमआई ने रसिक को IPL 2019 में लगभग 10 लाख रुपए में खरीदा था, रसिक डार सलाम अपनी उम्र को लेकर काफी चर्चा में आए थे, दरअसल इन्होंने अपना एक फर्जी दस्तावेज (मार्कशीट) में अपनी आयु 19 साल दिखने की बजाए 17 साल दिखाई थी, जिसके कारण रसिक डार पर BCCI ने पूरे 2 साल के लिए उनके IPL खेलने पर रोक लगा दी, जब इनका यह बुरा समय चल रहा था तब मुंबई इंडियंस (एमआई) ने क्लब क्रिकेट में इनको खेलने देकर उनकी बहुत सहायता की थी, उस समय इनका 22वां जन्मदिन था।

इन पर लगाई गई 2 साल की IPL रोक हटने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के द्वारा रसिक को IPL 2022 में खेलने का मौका मिला, केकेआर की टीम ने रसिक डार को 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदकर उनके 22वां जन्मदिन काफी खुशनुमा बनाया और इन्हें एक बार फिर IPL में खेलने का अवसर मिला।

रसिक डार IPL 2024 (Rasikh Dar IPL 2024)

रसिक डार सलाम ने अपने क्रिकेट करियर में 2023 तक कुल 2 टीमों के लिए IPL मैचों को खेला हैं, वो 2 टीमें मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) हैं, एमआई के लिए इन्होंने IPL 2019 में खेला था, और केकेआर के लिए रसिक ने IPL 2022 में खेला था। बात करे इस बार के IPL 2024 की तो दिल्ली कैपिटल ने रसिक के बहतरीन व शानदार खेल प्रदर्शन की वजह से 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा हैं, और एक बार फिर रसिक डार को IPL में खेलने को मिला हैं।

रसिक डार सलाम बोलिंग स्पीड (Rasikh Dar Salam Bowling Speed)

भारतीय क्रिकेटर रसिक डार, जो कि इस IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलने वाला है, यह खिलाड़ी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, साथ ही ये दाएं हाथ से मध्यम-तेज गति से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और साथ ही आपको ये बात बता दे कि रसिक डार की बोलिंग स्पीड काफी तेज है।

ये काफी शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हैं, इनके घरेलू क्रिकेट में टी-20 के 6 मैचों में कुल 4 विकेट को अपने पर किया था, इनकी इन्हीं प्रतिभा और कौशल के बारे में जानकार ही केकेआर ने IPL 2022 में अपनी टीम में शामिल किया था।, और अभी ये इस आईपीएल 2024 में अपना प्रतिनिधित्व करने वाले है।

रसिक डार क्रिकेट स्टेटस (Rasikh Dar Stats)

रसिक डार बोलिंग

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC2324614473/474/9720.573.5135.1000
List A77365343124/234/2328.585.6330.4100
T20s1515316415156/316/3127.667.8721.0010

रसिक डार बेटिंग व फील्डिंग

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC231454022.504991.83004410
List A722138*2454.16001010
T20s15943310*6.603789.18003050

रसिक डार नेट वर्थ (Rasikh Dar Net worth)

बात की जाए रसिक डार नेट वर्थ के बारे तो इनको हाल ही में IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल के द्वारा इनकी बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा गया है, हालांकि इस IPL 2024 से पहले भी इन्होंने केकेआर और एमआई टीम के लिए IPL में खेले हैं, मुंबई इंडियंस की टीम में IPL 2019 में रसिक को शामिल किया, उस समय इनको एमआई ने 10 लाख में खरीदा था और IPL 2022 में टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) इन्हें 20 लाख में खरीदा। इनकी कमाई का मुख्य जरिया इनका सफल क्रिकेटर होना हैं। विभिन्न सूत्रों से हम रसिक डार नेट वर्थ का अनुमान अंदाजन $5 मिलियन बताई जा रही हैं।

रसिक डार सोशल मीडिया हैन्डल (Rasikh Dar Social Media)

Facebook@RasikhDarSalam
Instagram@RasikhDarSalam
Twitter@RasikhDarSalam

इनके बारे में भी पढ़ें: शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के लेख रसिक डार का जीवन परिचय में हमने उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान(Birth place),IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), Stats ,बोलिंग स्पीड (Bowling Speed), परिवार(Family), गर्लफ्रेंड(Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

IPL 2019 में MI टीम से खलने के बाद इनकी एक गलती की वजह से इन्हें 2 साल के लिए IPL खेलने पर रोक लगा दी थी पर फिर जब इनको दोबारा मौका मिला तब रसिक ने अपने प्रतिभा और शानदार खेल से फिर से इस IPL 2024 में डीसी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, हमें आशा हैं कि रसिक डार का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

रसिक डार का जन्म कब हुआ था?

रसिक डार का जन्म 5 अप्रैल 2000 को कुलगाम, जम्मू कश्मीर में हुआ था।

रसिक डार की उम्र कितनी हैं?

रसिक डार की उम्र 23 साल हैं।

रसिक डार कहाँ के रहने वाले हैं?

रसिक डार सलाम कुलगाम, जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।

रसिक डार किस तरह से गेंदबाज हैं?

रसिक डार दाएं हाथ के मध्यम-तेज गति के गेंदबाज हैं।

क्या रसिक IPL 2024 से पहले भी IPL में खेले हैं?

हाँ, IPL 2024 से पहले ये IPL 2019 में एमआई टीम और IPL 2022 में केकेआर टीम की तरफ से IPL में खेले हैं।

क्या रसिक डार सलाम IPL 2024 खेल रहे हैं?

हाँ, रसिक डार सलाम इस IPL 2024 में भी खेलने वाले हैं और इस बार ये दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से खेलने वाले हैं।

दिल्ली कैपिटल ने रसिक डार को IPL 2024 में कितने में खरीदा हैं?

दिल्ली कैपिटल ने रसिक डार को IPL 2024 में इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here