Home Biography शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shivalik Sharma Biography in...

शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (IPL 2024) | Shivalik Sharma Biography in Hindi

250
0
शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (Shivalik Sharma Biography in Hindi)
शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (Shivalik Sharma Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (Shivalik Sharma Biography in Hindi) के बारे मे बात करने वाले है, पहली बार दुबई में आयोजित भारत के इस IPL ऑक्शन से कई नए क्रिकेट खिलाड़ियों को IPL 2024 में खेलने का मौका मिला हैं, जिसमें शिवालिक शर्मा भी शामिल हैं ये वो खिलाड़ी हैं जो कि बाएं हाथ से काम करने वाले की बल्लेबाजी शैली में आते हैं और ये दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज के रूप में भी प्रचलित हैं।

शिवालिक शर्मा एक युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से इस IPL 2024 में खेलने वाले हैं, हाल ही में हुए IPL ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने इन्हें खरीदा हैं। हम आपको आज के लेख शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय में उनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार (Family), पत्नी (Wife), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (Shivalik Sharma Biography in Hindi)

भारतीय क्रिकेटर शिवालिक शर्मा का जन्म 28 नवंबर 1998 को बड़ौदा, गुजरात में हुआ था। इनकी उम्र 25 साल है, इनको पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में रुचि थी, इनका बचपन से ही यह सपना था कि ये बड़े होकर एक क्रिकेटर बने जो कि देश के लिए खेले। और इनको कम उम्र से ही क्रिकेट खेल के प्रति प्रेम जगा उठा था।

शुरुआत में जब इनको खेलने को मौका मिला तब इन्होंने 2016 के विनु मांकड़ अन्डर 19 ट्रॉफी में काफी बहतरीन प्रदर्शन किया एवं 2017 में कुच बिहार अंदर-19 ट्रॉफी में भी शिवालिक शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी तरह इन्होंने अपने शानदार क्रिकेट कौशल से सबको अपनी और प्रभावित कर दिया। इसके बाद फिर इन्होंने 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी में काफी अच्छा खेलकर लोगों की नजर में आया।

शिवालिक के शानदार प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस टीम का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया और 2023 के IPL ऑक्शन में इनको खरीदा और एमआई की टीम की शामिल किया हालांकि अभी तक इन्होनें अपना IPL डेब्यू नहीं किया हैं लेकिन शिवालिक का फ्रेंचाइजी में शामिल होना उनका एक अच्छा क्रिकेट करियर बनाने में योगदान रहा और इस बार IPL 2024 में शिवालिक को एक मौका मिल गया जिसमें वे मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलेंगे।

Shivalik Sharma Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)शिवालिक शर्मा
उप नाम (Nick Name)शिवालिक
जन्म तिथि (Date of Birth)28 नवंबर 1998
जन्म स्थान (Birth Place)बड़ौदा, गुजरात
उम्र (Age)25 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाऑल राउंडर
आईपीएल टीम (2024)एमआई ( मुंबई इंडियंस )
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलबाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)मीटर में –
फीट में –
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी (Wife)
शिवालिक शर्मा नेट वर्थ
शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय (Shivalik Sharma Biography in Hindi)

शिवालिक शर्मा का परिवार (Shivalik Sharma Family)

माता (Mother’s Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
पिता (Father’s Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
भाई (Brother Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

शिवालिक शर्मा का क्रिकेट करियर

शिवालिक शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत काफी कम उम्र से ही कर ली थी, 2016 वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी एवं 2017 कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में शिवालिक शर्मा ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, इसके बाद से शिवालिक के बारे हर जगह चर्चा होने लगी और वे सोशल मीडिया के माध्यम से और भी ज्यादा चर्चा में आने लगे,उसके बाद इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 की आठ पारियों में 85 गेंदों का सामना कर करीब 134.11 की औसत से लगभग 114 रन बनाए। 2023 की विजय हजारे ट्रॉफी में भी इन्होंने 6 मैचों में एक फिफ्टी सहित 167 रन बनाए।

बड़ौदा के क्रिकेट खिलाड़ी शिवालिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ इन्होंने दूसरे दिन बहुत बढ़िया खेला, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनका पहला शतक तब हुआ जब शिवालिक शर्मा ने 26 चौके लगकर 281 गेंदों में 188 रन बनाए, इनके इसी सहयोग से बड़ौदा को अपनी पहली पारी में अच्छा स्कोर हुआ। शाश्वत रावत के दोहरे शतक के द्वारा और साथ ही शिवालिक के द्वारा बनाए गए रनों से ही बड़ौदा के 482 रन बन पाए। इसका बाद से इनका क्रिकेट करियर आगे बढ़ता रहा हैं, और साथ ही ये इस बार के IPL 2024 में खेलने वाले हैं।

शिवालिक शर्मा का IPL 2024 ऑक्शन (Shivalik Sharma IPL Auction)

भारतीय क्रिकेटर शिवालिक शर्मा जिनकी उम्र 25 वर्ष हैं उन्होंने साल 2023 तक एक भी IPL मैच नहीं खेले, लेकिन 2024 में इनको यह मौका मिल गया हैं, इस बार ये IPL 2024 में जरूर खेलेंगे क्योंकि इस साल मुंबई इंडियंस टीम ने इन्हें IPL ऑक्शन के दौरान करीब 20 लाख में खरीदा हैं। तो इस वर्ष शिवालिक शर्मा हमें इस IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। शिवालिक शर्म ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच (वनडे (ODI) और टी-20 मैच) नहीं खेले हैं लेकिन अगर ये इस IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर आगे जाकर इंटरनेशनल मैच भी खेल सकते हैं।

शिवालिक शर्मा नेट वर्थ (Shivalik Sharma Net Worth)

शिवालिक शर्मा नेट वर्थ के बारे में बताए तो हाल ही में इनका चयन IPL 2024 मुंबई इंडियंस टीम में हुआ हैं IPL ऑक्शन में शिवालिक को एमआई टीम ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीद हैं, और ये इस बार IPL में खलने वाले हैं। केवल इस के तहत हम यह नहीं कह सकते कि शिवालिक शर्मा नेट वर्थ कितनी होगी, इनके मुख्य कमाई का स्रोत एक सफल क्रिकेटर हैं।

शिवालिक शर्मा सोशल मीडिया हैन्डल (Shivalik Sharma Social Media)

Instagram@ShivalikSharma
Facebook@ShivalikSharma
Twitter@ShivalikSharma

इनके बारे में भी पढ़ें: पीयूष चावला का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान(Birth place),IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार(Family), पत्नी(Wife), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं। इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा और शिवालिक शर्मा ने अपनी मेहनत के दम पर IPL 2024 में अपनी की जगह बनाई हैं। हमें आशा हैं कि शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

शिवालिक शर्मा कहाँ के रहने वाले हैं?

शिवालिक शर्मा बड़ौदा, गुजरात के निवासी हैं।

शिवालिक शर्मा कब जन्मे थे?

शिवालिक शर्मा 28 नवंबर 1998 को बड़ौदा, गुजरात में जन्मे थे।

क्या शिवालिक शर्मा शादी-शुदा हैं?

नहीं, अभी तक शिवालिक शर्मा ने शादी नहीं की हैं।

शिवालिक शर्मा की आयु कितनी हैं?

शिवालिक शर्मा की आयु 25 साल है।

शिवालिक शर्मा किस तरह के गेंदबाज हैं?

शिवालिक शर्मा दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं।

क्या शिवालिक शर्मा इस IPL 2024 में खेलेंगे?

हाँ, शिवालिक शर्मा इस IPL 2024 में एमआई टीम की तरफ से खेलेंगे।

शिवालिक शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कितने में खरीदा है?

शिवालिक शर्मा को मुंबई इंडियंस ने करीब 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here