Home Biography रिकी भुई का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ricky Bhui Biography in...

रिकी भुई का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ricky Bhui Biography in Hindi

0
220
रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Biography in Hindi)
रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की आर्टिकल में रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय युवा क्रिकेट प्लेयर है। जो दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के लेग ब्रेक गुगली बॉलर है। इनको इस साल इनको आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। यह अच्छी बॉलिंग के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी है। इन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में की थी।

रिकी भुई अन्डर-19 में भारत की टीम से खेल चुके है। इन्होंने अपने लिस्ट ए के डैब्यू मैच में शानदार नाबाद शतक और टी-20 डैब्यू मैच में नाबाद अर्धशतक बनाया है। आज के इस आर्टिकल में हम रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Wikipedia in Hindi) के साथ उनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), IPL ऑक्शन, क्रिकेट करियर, परिवार (Family), पत्नी (Wife), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Biography in Hindi)

Ricky Bhui Biography in Hindi: रिकी भुई का जन्म 29 सितंबर 1996 को भोपाल, मध्यप्रदेश भारत में हुआ था। यह एक अच्छे भारतीय क्रिकेटर है। रिकी भुई दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के लेग ब्रेक गुगली बॉलर है। इनके पिता का नाम कन्नकुमार भुई है।

इनके अगर शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारभिक शिक्षा विशाखा वैली स्कूल,विशाखापट्टनम से पूरी करने बाद आगे कॉलेज की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने एनआरआई जूनियर कॉलेज, विशाखापट्टनम से पूरी की थी। इन्होंने अपने टी-20 डैब्यू में नाबाद शतक के चलते काफी चर्चा मे आए थे। यह अपना घरेलू क्रिकेट मध्य प्रदेश की टीम से खेलते है।

इनके आईपीएल डैब्यू की बात करे तो इन्होंने 2018 में हैदराबाद की टीम से किया था। इनको आईपीएल 2024 में दिल्ली की तरफ से 20 लाख रुपये मेनं खरीदा है। रिकी भुई ने 2013 में अन्डर 19 स्तर पर पहली बार खेलने का मौका मिला था जिसमें इन्होंने 9 पारियों में तीन शानदार अर्धशतक लग़ाये थे और साथ मैचो में 30 प्लस रन की पारी खेली जिससे इनके करियर की शुरुआत हो गई थी। इन्होंने अन्डर 19 में अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको रणजी ट्रॉफी में 2013-14 में आंध्र प्रदेश की टीम में जगह मिली थी। यह कभी-कभी विकेट कीपरिंग भी करते है।

Ricky Bhui Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)रिकी भुई
उप नाम (Nick Name)रिकी
जन्म तिथि (Date of Birth)29 सितंबर 1996
जन्म स्थान (Birth Place)भोपाल, मध्यप्रदेश
उम्र (Age)25 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाऑल राउंडर
आईपीएल टीम (2024)डीसी (दिल्ली कैपिटल)
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ गुगली गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)फीट में – 5 फीट 7 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी (Wife)
रिकी भुई नेट वर्थ1 करोड़
रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Biography in Hindi)

रिकी भुई का परिवार (Ricky Bhui Family)

माता (Mother’s Name)
पिता (Father’s Name)कन्नकुमार भुई
भाई (Brother Name)
बहन (Sister Name)

रिकी भुई की कुल संपत्ति (Ricky Bhui Net Worth)

अगर हम रिकी भुई की सम्पति की बात करे तो यह कुल 1 करोड़ बताई जा रही है। इनको इस साल आईपीएल 2024 में दिल्ली की टीम ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीद है। यह इनकी वार्षिक इनकम है।

रिकी भुई का घरेलू क्रिकेट (Ricky Bhui’s Domestic Cricket)

रिकी भुई के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होंने अपने टीम मध्यप्रदेश की टीम से खेलते है। इन्होंने 2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे पदार्पण किया। इन्होंने अभी तक 66 मैच खेले है। इन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। रिकी भुई ने 2013 में 50.4 की स्ट्राइक रेट से 4287 रन बनाए थे और उसके बाद 2014 में लिस्ट ए क्रिकेट में एक शानदार शतक लगाया था और इसके साथ ही इन्होंने अपना डैब्यू किया था।

उस साल इन्होंने 70 मैचो में 2115 रन बनाए थे। 2014 के शतक के बाद इन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी शतक लगाया था और 62 मैचो में 1500 रन भी बनाए थे। रिकी भुई ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत की तरफ से अन्डर-17 के कप्तान भी रह चुके है। इन्होंने 2018 में रणजी ट्रॉफी में 8 मैचो में 776 रन भी बनाए थे।

यह भी पढ़े: शिवालिक शर्मा का जीवन परिचय

रिकी भुई का आईपीएल कैरियर (Ricky Bhui IPL 2024 Career)

रिकी भुई के आईपीएल कैरियर की बात करे तो इन्होंने अपना डैब्यू मैच सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 2018 में किया था। इन्होंने उस साल एक ही मैच खेला था उसमे यह शून्य पर नोट आउट रहे थे। उसके बाद इनको फिर 2019 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदा था। जिसमें इनको एक मैच ही खेलने को मिल था और उस मैच में इन्होंने कुल सात रन बनाए थे अगर हम इस साल IPL 2024 में इनको दिल्ली कैपिटल की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा है क्या आपको यह इस साल मैच में खेलते देखेंगे।

रिकी भुई सोशल मीडिया हैन्डल (Ricky Bhui’s Social Media)

Instagram@Ricky Bhui
Facebook@Ricky Bhui
Twitter@Ricky Bhui

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख के माध्यम से हमने रिकी भुई का जीवन परिचय (Ricky Bhui Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसमे हमने इनके जन्म (Birthday), Birth Place (जन्म स्थान), Shamar Joseph IPL 2024 Team (आईपीएल टीम), Cast (जाति), Religion (धर्म), Age (उम्र), Education (शिक्षा), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Net Worth), रिकार्ड्स, आईपीएल करियर आदि शामिल है। हमारा उदेश्य है कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। तो इस लेख को अपने अन्य दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

FAQ’s

रिकी भुई कहाँ के रहने वाले हैं?

रिकी भुई भोपाल, मध्यप्रदेश के रहने वाले है।

रिकी भुई का जन्म कब हुआ था?

रिकी भुई का जन्म 29 सितंबर 1996 को हुआ था।

रिकी भुई आईपीएल 2024 में कौनसी टीम से खेलेंगे?

रिकी भुई आईपीएल 2024 दिल्ली की टीम से खेलेंगे।

रिकी भुई के पिता का क्या नाम है?

रिकी भुई के पिता का नाम कन्नकुमार भुई है।

रिकी भुई की कुल संपत्ति कितनी है?

रिकी भुई की कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here