Home Biography विजय शंकर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Vijay Shankar Biography in...

विजय शंकर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Vijay Shankar Biography in Hindi

258
0
विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Biography in Hindi)
विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख मे विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Biography in Hindi) के बारे मे जानने वाले है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है। विजय शंकर की बात करे तो इनको भारतीयों टीम मे अलग ही दर्जा मिल है। यह एक ऑलराउंडर प्लेयर है यह ज्यादातर बेटिंग ही करती है। विजय शंकर एक अच्छे टेस्ट प्लेयर है जो टेस्ट मे काफी अच्छा प्रदर्शन करते है। विजय शंकर दाऍ हाथ के बल्लेबाज के साथ दाऍ हाथ के अच्छे बॉलर भी है।

विजय शंकर अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु से खेलते है विजय की बात करे तो यह सीमित ओवर मे बड़े बड़े शॉर्ट लगाने मे बहुत माहिर है इन्होंने कई एसे मैच जीताए है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। विजय शंकर पहली बार नवंबर 2017 में सुर्खियों मे आए थे जब इनको भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम मे शामिल किया था। और साथ ही इनको अप्रेल 2019 में विश्व कप के लिए भारत की टीम मे शामिल किया गया था।

आईपीएल की बात करे तो इनको 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एक मैच और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से चार मैच खेलने का मौका मिला था। आगे हम इस लेख में विजय शंकर का जीवन परिचय के बारे में जानेंगे और साथ ही हम इनकी जीवन शैली जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion), कुल सम्पति (Networth) आदि के बारे में जानकारी देने वाले है।

विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Biography in Hindi)

विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 को तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री एच्.शंकर है विजय शंकर के पिता बचपन से अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने का सोच लिया था इनके पिता एक अच्छे क्लब क्रिकेटर रह चुके है। इनका भाई अजय शंकर भी तमिलनाडु क्रिकेट लीग मे हिस्सा ले चुके है। विजय शंकर ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल, नंगनल्लूर, चेन्नई, तमिलनाडु से पूरी की और कॉलेज की शिक्षा गुरु नानक कॉलेज, चेन्नई से पूरी की थी यह एक ग्रेजुएट व्यक्ति है।

विजय शंकर ने अपने करियर का पहला मैच 2012-13 मे रणजी ट्रॉफी मे खेला था इस टूर्नामेंट मे इनको 3-4 मैच खेलने को मिले थे। जिन मे उन्होंने 1 नाबाद शतक भी जड़ा था देखा जाए तो इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014-15 के रणजी ट्रॉफी मे देखने को मिला था। जिसमे इन्होंने 7 मैचों मे 2 शतक ओर 3 अर्धशतक भी लगाए थे इनके इसी प्रदर्शन के बाद इनको इंडिया आस्ट्रेलिया की सीरीज मे शामिल किया गया। उसके बाद इनको टेस्ट टीम मे भी शामिल किया टेस्ट टीम की बात करे तो यह सबसे अच्छे प्लेयरो की लिस्ट मे आते है।

Vijay Shankar Biography in Hindi

पूरा नामविजय शंकर
उप नामविजय
जन्म26 जनवरी 1991
जन्म स्थानतिरुनेलवेली, तमिलनाडु, भारत
उम्र33 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाऑलराउंडर
आईपीएल टीम (2024)गुजरात टाइटन्स (आईपीएल 2024)
बोलिंग स्टाइलदाऍ हाथ के ऑफ फास्ट गेंदबाज
टिंग स्टाइलदाऍ हाथ से बल्लेबाजी
लम्बाई6’0″ फीट
धर्महिन्दू धर्म
वैवाहिक स्थितिवैशाली विश्वेश्वरन 
गर्लफ्रेंडशादीशुदा
नेट वर्थ16.6 करोड़
विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Biography in Hindi)

विजय शंकर का परिवार (Vijay Shankar Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)विजय शंकर
पिता (Father’s Name)श्री एच्. शंकर
माता (Mothers name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s name)अजय शंकर

विजय शंकर कुल संपत्ति (Vijay Shankar Net Worth)

अगर हम विजय शंकर की कुल संपत्ति की बात करे तो यह 16.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह नेटवर्थ साल 2023 के बाद की है।

विजय शंकर का आईपीएल में डेब्यू

विजय शंकर के आईपीएल डेब्यू की बात करे तो इमको 2013, 2014, 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था और इस साल इनको 1 मैच ही खेलने का मौका मिला था। फिर उसके बाद 2016 में इनको सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 35 लाख रुपए में खरीदा गया और उस साल इनको 4 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमे इन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही इनको 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड़ मे खरीदा था। आईपीएल 2024 में इनको गुजरात टाइटंस टीम में 1.5 करोड़ में खरीदा है। लगता है इस साल लगता है की विजय शंकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

विजय शंकर की पत्नी (Vijay Shankar wife)

विजय शंकर की पत्नी का नाम मंगेतर वैशाली विश्‍वेश्‍वर है इनकी शादी 27 जनवरी, 2021 में तमिलनाडु मे हुई थी। इनकी शादी मे बड़े-बड़े क्रिकेटर आए थे। इनकीं शादी को 3 साल पूरे होने वाले है।

विजय शंकर की सोशल मीडिया हेंडल (Vijay Shankar Social Media)

Instagram@VijayShankar
Facebook@VijayShankar
Twitter@VijayShankar

यह भी पढ़े: अभिमन्यु ईश्वरन का जीवन परिचय 

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने इस आर्टिकल मे विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Biography in Hindi) के बारे मे जाना है। और साथ ही हमने इस मे इनके  जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion), Wife (पत्नी), कुल सम्पति (Networth) आदि के बारे मे आपको जानकारी प्रदान कराई है। और साथ ही हमने इसमे आईपीएल करियर की भी बात की है। अगर आपको विजय शंकर का जीवन परिचय के बारे मे हमारी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को आगे से आगे शेयर कर सकते है। धन्यवाद!

FAQ’s

विजय शंकर आईपीएल 2024 में कौन सी टीम से खेलने वाले है?

विजय शंकर आईपीएल 2024 मे गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलने वाले है।

विजय शंकर का जन्म कब व कहाँ हुआ था?

विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 को तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, भारत में हुआ था।

विजय शंकर की पत्नी का क्या नाम है?

विजय शंकर की पत्नी का क्या नाम मंगेतर वैशाली विश्‍वेश्‍वर है।

विजय शंकर के पिता का क्या नाम है?

विजय शंकर के पिता का क्या नाम श्री एच्.शंकर है।

विजय शंकर की उम्र कितनी है?

विजय शंकर की उम्र 33 वर्ष है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here