Home Biography शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Shafali Verma Biography in...

शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Shafali Verma Biography in Hindi

0
686
शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Shafali Verma Biography in Hindi
शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (WPL 2024) | Shafali Verma Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में हम शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (Shafali Verma Biography in Hindi) के बारे में जानेंगे, वैसे आपने शेफाली वर्मा महिला आईपीएल 2024 के बारे में कही पढ़ा होगा। वैसे प्रीमियर लीग में ये दिल्ली कैपिटल्स की और से खेलती है और वही महिला प्रीमियर लीग 2024 में शेफाली वर्मा को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। तो हम आपको बता दे कि शेफाली वर्मा एक भारतीय टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है जो दाएं हाथ की गेंदबाज है और दांए हाथ से ही बल्लेबाजी करती हैं।

शैफाली वर्मा का क्रिकेट के प्रति बचपन से ही शौक रहा है, जिन्होंने अब तक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कई रिकॉर्ड बनाये है साथ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने भी काफी माहिर है। शैफाली वर्मा को देश और दुनिया की सबसे युवा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर माना जा रहा है, और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है क्योकि शेफाली वर्मा द्वारा 8 अक्टूबर 2022 को खेले गए मैच में 1000 रन इतनी कम उम्र में पुरे किये और ऐसा करने वाली ये पहली महिला क्रिकेटर बनी। इनकी कहानी काफी रोचक रही है, जिनके बारे में हम बात करेंगे।

हमे पता है कि आप शेफाली वर्मा का जीवन परिचय जानने के लिए Shafali Verma Biography in Hindi सर्च करके यहाँ तक आये है तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योकि आज हम इस लेख में शेफाली वर्मा का जन्म स्थान (Birth Place), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), पति (Husband), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

Contents

शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (Shafali Verma Biography in Hindi)

शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (Shafali Verma Biography in Hindi)
शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (Shafali Verma Biography in Hindi)

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ है और वही इनके पिता का नाम संजीव वर्मा है जो कि एक दुकान चलाते है। शेफाली वर्मा की माता का नाम प्रवीण वाला है, जो कि एक ग्रहणी हैं। वैसे शेफाली वर्मा की एक छोटी बहन और भाई भी है जिसका नाम नैंसी वर्मा हैं, इनके भाई का नाम राहुल वर्मा है। बचपन से शेफाली वर्मा को क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी थी, और वो भी चाहती थी कि एक क्रिकेटर बने। लेकिन वो एक लड़की थी और साथ ही उनकी परिस्थितियों ने कभी उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया।

क्रिकेट के प्रति पागलपन बचपन से ही था और शुरुआत में उन्होंने किसी भी एकेडमी को ज्वाइन नहीं किया था। इन्होने घर पर ही क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी। फिर वह भी चाहती थी कि एक एकेडमी से ट्रेनिंग ले। उनको एकेडमी में दाखिला दिलाने के लिए उनके पिता ने कई एकेडमी में जाकर बात की मगर उस समय लड़कियों को क्रिकेट न खेलाने की छोटी भावना उनसे रोक रही थी।

क्योकि शेफाली वर्मा भी एक लड़की थी, इतनी काम उम्र से ही ट्रेनिंग करना चाहती थी। इसीलिए इनके पिता ने 9 वर्ष की उम्र में उनके पिता ने उनके बाल लड़को की तरह रखने को कहाँ! और उनको लड़के का रूप दे दिया। इसके बाद इनके पिता ने शेफाली वर्मा को हरियाणा की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया।

शेफाली वर्मा ने अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग आरम्भ की, फिर स्थानीय क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करना शुरू किया। फिर एक बार क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट क्लब चली गई, जहाँ पर शानदार बल्लेबाजी और मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करके शुरुआत के पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत लिया। इसके बाद कई क्रिकेट टूर्नामेंट खेले और शेफाली वर्मा ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और इतनी छोटी उम्र में डेब्यू करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी।

Shafali Verma Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)शेफाली वर्मा
उपनाम (Nickname)रॉक स्टार
जन्म (Birth)28 जनवरी 2004
जन्म स्थान (Birth Place)रोहतक, हरियाणा (भारत)
उम्र (Age)20 वर्ष
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
स्कूल नाम (School Name)मनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक (2024)
जाति (Cast)वर्मा
पेशा (Profession)भारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिका (Role)बलेबाज़
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दांये हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज़
पहला टेस्ट मैच (Test debut)16 जून 2021, भारत बनाम इंग्लैंड
पहला ओडीआई (ODI debut)27 जून 2021, भारत बनाम इंग्लैंड
पहला टी20 (t20 debut)24 सितम्बर 2019, भारत बनाम साउथ अफ्रीका
जर्सी नंबर (Jersey Number)#17
शौक (Hobbies)क्रिकेट, गाने सुनना
कोच (Coach)अश्वनी कुमार
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
घरेलु क्रिकेट टीम (Domestic/State Team)भारतीय सीनियर टीम, सिडनी सिक्सर्स(बिग बैश), वेलोसिटी (मिनी आईपीएल W), बर्मिंघम फिनिक्स (द हंड्रेड) हरियाणा टीम (घरेलू)
महिला आईपीएल टीम (WPL Team)दिल्ली कैपिटल्स
लंबाई (Height)5 फिट 4 इंच
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye Color)काला
भाषा (Languages)अंग्रेजी, हिंदी
वजन (Weight)62 kg
कुल संपत्ति (Net Worth)₹11 करोड़ रुपए
शेफाली वर्मा बायोग्राफी – Shafali Verma Wikipedia in Hindi

शेफाली वर्मा की शिक्षा (Shafali Verma Education)

शेफाली वर्मा की शिक्षा की बात करे तो इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक हरियाणा में पूरी की थी, और वर्तमान में शेफाली वर्मा रोहतक विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रही है। वैसे बचपन से ही शेफाली वर्मा पढाई से ज्यादा क्रिकेट खेलना पसंद था। घर वालो के कहने पर ये अपनी आगे की पढाई पूरी कर रही है, ये अपनी पढाई न छोड़कर पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अब भी वह पढ़ रही है मगर क्रिकेट की तरफ ज्यादा केंद्रित है।

शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग 2024 (Shafali Verma WPL 2024 Team)

शेफाली वर्मा को वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा है, और यह महिला प्रीमियर लीग की ताबड़तोड़ बल्लेबाज है, जब महिला प्रीमियर लीग 2023 के दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मैच में महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 186.67 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाकर ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें शेफाली ने 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। जिसके बाद इनको काफी सहारा गया।

शेफाली वर्मा नेट वर्थ (Shafali Verma Net Worth in Hindi)

शेफाली वर्मा की संपत्ति कितनी है इसके बारे में भी लोग जानना चाहते है तो इनकी कुल नेटवर्थ भारतीय रुपए में बताये तो लगभग ₹11 करोड़ की नेट वर्थ की खबर सामने आ रही है। और हाँ इनकी ज्यादातर कमाई महिला प्रीमियर लीग से ही होती है और वही इनको इस साल के महिला आईपीएल 2024 में 2 की बोली लगाकर खरीदा है जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट और एडवर्टाइजमेंट से शेफाली वर्मा प्रति वर्ष ₹50 लाख से ज्यादा पैसे कमा लेती हैं।

कुल संपत्ति 2024 (Net Worth 2024)$1.5 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रुपए में (Net Worth In Indian Rupees)₹11 करोड़ रुपए
वार्षिक आय (Yearly Income)₹50 लाख से ज्यादा
हर महीने की कमाई (Monthly Income)₹1 लाख से ज्यादा
शेफाली वर्मा नेट वर्थ 2024

शैफाली वर्मा रिलेशनशिप्स (Shafali Verma Relationships)

शैफाली वर्मा रिलेशनशिप्स के बारे में लोग काफी इंटरनेट पर जानने के लिए सर्च करते है, तो आखिर इनके रिलेशनशिप के बारे में जान ही लेते है, तो 20 वर्षीय शैफाली वर्मा अभी तक अविवाहित है और हाँ इनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है, वैसे इन्होने भी अपनी किसी भी निजी लाइफ के बारे में खुलासा नहीं किया है, हालाँकि अगर ऐसी कोई भी खबर आती है तो Cricblogx पर आप सबसे पहले देखेंगे।

यह भी पढ़े: हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय

शैफाली वर्मा का परिवार (Shafali Verma Family)

शेफाली वर्मा के परिवार में इनके अलावा कुल चार सदस्य हैं, जिसमे शेफाली वर्मा, उनके माता – पिता, भाई और बहन शामिल है। बात करे इनके पिता के बारे में तो शेफाली वर्मा के पिता का नाम संजीव वर्मा है, जो एक दुकान चलाते है। और वही इनकी माता का नाम प्रवीण बाला है साथ ही इनकी एक छोटी बहन जिसका नाम नैंसी वर्मा और एक भाई राहुल वर्मा है, वैसे इनके पुरे परिवार के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है।

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)संजीव वर्मा
माता (Mother)प्रवीण बाला
बहन (Sister)नैंसी वर्मा
भाई (Brother)राहुल वर्मा
Shafali Verma Family

शैफाली वर्मा क्रिकेट करियर (Shafali Verma Cricket Career)

शेफाली वर्मा ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में की थी जबकि उनकी आयु उस वक्त केवल 9 साल ही थी। उनका क्रिकेट के प्रति लगाव तब हुआ जब वह उनके पिता के साथ रोहतक के स्टेडियम में चल रहे मैच को देखने गए।फिर इन्होने भी सोचा की एकबार वह भी उनकी तरह क्रिकेट खेले।

इन्होने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने के बाद शेफाली वर्मा ने हरियाणा की महिला टीम में प्रवेश लेने के बाद अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीनियर T20 में खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ एक बड़े स्कोर से प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें महिला आईपीएल में भी स्थान मिला।

शेफाली वर्मा ने अपने बचपन में ही 20-20 क्रिकेट में दिखा दिया कि उनमें कितनी ताकत है, जब उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाया और सफलता हासिल की। जिसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर क्र का पुराण रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिस पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

इन्होने इसी प्रकार अपनी ताबतोड़ प्रदर्शन से, शेफाली वर्मा ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौके और छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाई। और वही इसी तरह के प्रदर्शन के साथ शैफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप 2020 में भी अपनी ताबतोड़ प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए और मैन ऑफ द मैच हाशिल कर लिया।

शेफाली वर्मा घरेलू क्रिकेट टीम

वर्षटीम
2017 – 18Haryana
2019 – 2022Velocity
2021Birmingham Phoenix
2021 – 22Sydney Sixers
2023 – 2024 – वर्तमानDelhi Capitals (WPL)
शेफाली वर्मा घरेलू क्रिकेट टीम

शेफाली वर्मा के करियर आँकड़े (Shafali Verma Career Stats)

बैटिंग व फील्डिंग के आंकड़े

FormatMatch InnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
WTests4803389642.2553663.050349530
WODIs2323153671*24.3664383.350465660
WT20Is6868216057324.311232130.270819756160
Source: ESPNcricinfo

बॉलिंग के आंकड़े

FormatMatch InnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
WTests4
WODIs233544011/51/540.004.4454.0000
WT20Is6817186185103/153/1518.505.9618.6000
Source: ESPNcricinfo

Shafali Verma Social Media

Social MediaUsername
Instagram@ShafalisVerma17
Facebook@TheShafaliVerma
Twitter@TheShafaliVerma
Shafali Verma Social Media

Conclusion – निष्कर्ष

शेफाली वर्मा, जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर में काफी आगे बढ़ी है जिसके साथ इन्होने कई फेन्स का दिल जीता है, यह एकमात्र ऐसी क्रिकेटर है जिन्होंने भारत के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा है, ऐसा करने वाली यह पहली भरतीय महिला क्रिकेटर है जो इस साल भी अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से महिला आईपीएल 2024 में रंग जमाने वाली है।

अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ा होगा तो आपको पता होगा कि हमने इस लेख में शेफाली वर्मा का जीवन परिचय (Shafali Verma Biography in Hindi) के साथ शेफाली वर्मा का जन्म स्थान (Birth Place), रिलेशनशिप (Relationships), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), धर्म (Religion), उम्र (Age), फोटो (Photos), शिक्षा (Education), जाति (Cast), क्रिकेट आकड़े (Stats), परिवार (Family) आदि के बारे विस्तार से चर्चा की है।

वैसे हमें पूरी आशा है कि आपको यह लेख पढ़कर जरूर कुछ सिखने को मिला होगा, अगर आप ऐसे ही और क्रिकेटर से जुडी अपडेट या जानकारी के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े। वैसे क्या आप जानते है दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम का शेड्यूल क्या है? तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताये।

FAQ’s

शेफाली वर्मा कौन है?

शेफाली वर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा है जो महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलती है साथ ही ये इस वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में खेलने वाली है।

शेफाली वर्मा का संबंध किस खेल से है?

शेफाली वर्मा का संबंध क्रिकेट खेल से है क्योकि ये भारतीय महिला टीम की हिस्सा है, और बचपन से ही इनकी क्रिकेट में ही इनकी रूचि रही है।

शेफाली वर्मा की उम्र कितनी हैं?

शेफाली वर्मा की उम्र वर्तमान में 20 वर्ष है।

शेफाली वर्मा कहा की रहने वाली है?

शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली एक ताबड़तोड़ महिला क्रिकेटर है।

शेफाली वर्मा का जन्म कब हुआ था?

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ है।

शेफाली वर्मा के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है?

शेफाली वर्मा अभी तक किसी भी रिलेशनशिप में नहीं आयी है और न ही इनकी तरफ से कोई खुलासा किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here