Home Biography रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rachin Ravindra Biography in...

रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rachin Ravindra Biography in Hindi

369
0
रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rachin Ravindra Biography in Hindi
रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rachin Ravindra Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! आज इस लेख में रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (Rachin Ravindra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे, वैसे रचिन रविंद्र की कहानी काफी रोचक है जिसके बारे में आज आप जानेगे। जो लोग नहीं जानते उनकों हम बता दे यह एक क्रिकेटर है जिनको चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 1.80 cr में ख़रीदा है वैसे उनको पहले इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

लेकिन इनके इस बार रचिन रविंद्र ने CSK (Chennai Super Kings) टीम में अपनी जगह बना चुके है यह टीम में allrounder की भूमिका निभाने वाले है क्योकि रचिन रविंद्र शानदार बॉलर है,और बल्लेबाज भी हैं जो बाए हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी करते है यह Domestic Cricket U19, न्यूज़ीलैंड A, न्यूज़ीलैंड XI, वेलिंगटन, डरहम, टीम विलियमसन की तरफ से खेलते है, इन्होने आज NZ Vs SA में रचिन रवींद्र ने एक बार फिर मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रन बनाकर अपना शानदार शतक पूरा किया।

आपने इनके बारे इंटरनेट पर देखा होगा तभी आप Rachin Ravindra Biography in Hindi सर्च करके यहाँ तक पहुंचे! रचिन रविंद्र यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा और उनको किन – किन कठिनाइयों का सामना करना पढ़ा! मतलब उनकी पूरी जीवनी के बारे में यहां हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे साथ ही इनके जन्म स्थान (Birth Place), जाति (Cast), उम्र (Age), गर्लफ्रेंड (GirlFriend), धर्म (Religion), परिवार (Family), शिक्षा (Education) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।

रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (Rachin Ravindra Biography in Hindi)

रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (Rachin Ravindra Biography in Hindi)
रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (Rachin Ravindra Biography in Hindi)

रचिन रवींद्र की कहानी बहुत ही दिलचस्प रही है। वैसे उनका परिवार शुरुआत में भारत में ही था, लेकिन रचीन के पिता वर्ष 1990 में Business के लिए न्यूज़ीलैंड चले गए और अपने परिवार के साथ वही रहने लगे। फिर, रचिन रविंद्र ने अपनी प्राथमिक शिक्षा न्यूज़ीलैंड के Hutt International Boys School से प्राप्त की। उनके पिताजी सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन थे, और रचिन रविंद्र भी उनके पापा की तरह फैन थे। रचिन रविंद्र का सपना था कि वह भी सचिन तेंदुलकर की तरह एक बड़े लेवल पर बल्लेबाज़ी करे।

उनके पिता भी सचिन तेंदुलकर के फैन थे और उन्हें भी क्रिकेट से काफी लगाव था इस लिए रचिन रविंद्र को भी प्रैक्टिस करवाने के लिए आंध्रप्रदेश के खतीब सैयद शहाबुद्दीन से कोचिंग करवाई। इनके पिता बचपन से काफी सहायक रहे है, इसके बाद, 2016 में उन्हें Under – 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड टीम में खेलने का मौका मिला।

फिर 2020 में न्यूज़ीलैंड की Domestic Cricket Team में शामिल होने का मौका मिला। उसी साल, इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में हुए प्रैक्टिस मैच के लिए सेलेक्ट हो गए, जहां उन्होंने 112 रनों का शानदार स्कोर बनाया। इसके बाद, उन्हें न्यूज़ीलैंड में कई टेस्ट और टी20 मैच खेलने का अवसर भी मिला। और आज हम इनको IPL 2024 में CSK की टीम से खेलते हुए देखगे।

Rachin Ravindra Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)रचिन रवीन्द्र
उप नाम (Nickname)रवीन्द्र
जन्म (Birth)18 नवंबर 1999
जन्म स्थान (Birth Place)वेलिंग्टन, न्यूज़ीलैंड
उम्र (Age)(आयु 23 वर्ष)
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)बैटिंग ऑलराउंडर
आईपीएल टीम (IPL Team)CSK (IPL 2024)
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style)बाएँ हाथ के ऑर्थोडॉक्स बॉलर
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)बाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Height)178 सेंटीमीटर, 5’9”
टीम (Team)न्यूज़ीलैंड U19, न्यूज़ीलैंड A, वेलिंगटन, न्यूज़ीलैंड, टीम विलियमसन, डरहम, न्यूज़ीलैंड XI
धर्म (Religion)हिंदू
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
Girlfriendप्रेमिला मोरार
नेट वर्थ (Rachin Ravindra Net Worth)2 से 5 मिलियन डॉलर
रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (Rachin Ravindra Biography in Hindi)

रचिन रविंद्र का परिवार (Rachin Ravindra Family in Hindi)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पूरा नाम (Real Name)रचिन रविंद्र
पिता (Father’s Name)रवि कृष्णमूर्ति
माता (Mother’s name)मादीपा कृष्णमूर्ति
बहन (Sister)Aisiri Krishnamurthy
भाई का नाम (Brother’s name)
Rachin Ravindra Family in Hindi

रचिन रविंद्र की सोशल मीडिया हेंडल (Rachin Ravindra Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@RachinRavindra
Facebook@RachinRavindra
Twitter@RachinRavindra

इस आर्टिकल में हमने रचिन रविंद्र का जीवन परिचय (Rachin Ravindra Biography in Hindi) के बारे में पढ़ा है, जिसमे हमने उनके जन्म स्थान (Birth Place), जाति (Cast), उम्र (Age), परिवार (Family), शिक्षा (Education), धर्म (Religion), गर्लफ्रेंड (Girlfriend) आदि के बारे जानकारी दी है। मुझे आशा है कि आपको इनकी रचिन रविंद्र के बारे में जानकर आपको कुछ सिखने को जरूर मिला होगा, वैसे हाल ही में शिवम दुबे काफी चर्चे में हैं और शिवम दुबे का जीवन परिचय जानना चाहते हैं तो हमने इनके बारे में सपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर दी हुई हैं जिसे एकबार जरूर देखे। अगर आपके कोई सवाल हों तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताये।

FAQ’s;

क्या रचिन रवींद्र एक भारतीय है?

हाँ, रचिन रवींद्र भारतीय हैं, उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति जो साल 1997 में न्यूजीलैंड में बस गए थे। और उनके परिवार के साथ वही रहते हैं।

रचिन रवींद्र का नाम कैसे पड़ा?

जब रचिन रवींद्र का जन्म हुआ तो रवि ने उनका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया। उन्होंने राहुल के ‘र’ और सचिन के ‘चिन’ को मिलाकर नाम रखा।

रचिन रविंद्र कौन से देश का है?

रचिन रविंद्र का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन इनके पिता भारतीय हैं जो Business के लिए 1997 न्यूजीलैंड चले गए थे।

रचिन रविंद्र का जन्म कहां हुआ?

इनके पिताजी भारतीय हैं लेकिन इनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here