Home Biography मोईन अली का जीवन परिचय (IPL 2024) | Moeen Ali Biography in...

मोईन अली का जीवन परिचय (IPL 2024) | Moeen Ali Biography in Hindi

260
0
Moeen Ali Biography in Hindi
Moeen Ali Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम मोईन अली का जीवन परिचय (Moeen Ali Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, मोईन अली एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं ये एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी व बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, मोईन अली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं, इसके अलावा मोईन अली आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेलने वाले हैं, साथ ही आपको बता दे कि 2021 के आईपीएल सीजन से मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेलते आ रहे हैं, और मोईन अली को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के द्वारा रिटेन किया गया हैं।

कई लोगों को यह पता नहीं हैं कि मोईन अली पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर हैं, वैसे मोईन के दादा मीरपुर से बर्मिंघम आए थे और मोईन अली का जन्म भी बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ था, और वहीं से इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, मोईन अली इंग्लैंड के बहतरीन बल्लेबाजी में से एक हैं, वैसे लोग मोईन अली कहाँ का हैं व मोईन अली कौन सी भाषा बोलते हैं के बारे में भी जानना चाहते हैं।

जो कि हम आपको मोईन अली का जीवन परिचय (Moeen Ali Biography in Hindi) के लेख में बताएंगे और इसमें हम आपको Moeen Ali Wikipedia in Hindi में मोईन अली जन्म तिथि (Birth Date), जन्म स्थान (Birth place), Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), जाति (Caste), धर्म (Religion), सोशल मीडिया (Social Media), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

मोईन अली का जीवन परिचय (Moeen Ali Biography in Hindi)

मोईन अली का जीवन परिचय (Moeen Ali Biography in Hindi)
मोईन अली का जीवन परिचय (Moeen Ali Biography in Hindi)

मोईन अली का जन्म 18 जून 1987 (गुरुवार) को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था, मोईन अली पाकिस्तानी मूल के अंग्रेजी क्रिकेटर हैं, वैसे आपको बता दे कि मोईन अली का परिवार पाकिस्तान मूल का हैं मोईन के दादा कश्मीर के मीरपुर से बर्मिंघम,इंग्लैंड आए थे और जहां इनका जन्म भी वहीं हुआ था, और मोईन अली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, मोईन अली के कोच सकलैन मुश्ताक ने इनको क्रिकेट प्रशिक्षण दिया, मोईन अली के पिता ने इनको क्रिकेटर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मोईन अली के पिता मुनीर अली हैं और ये एक मनोरोग नर्स (Psychiatric Nurse) है, इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं हैं, मोईन अली के दो भाई हैं जिनका नाम उमर व कादिर अली है और इनके दोनों भाई इंग्लिश काउंटी क्रिकेटर हैं, साथ ही आपको बता दे कि इनकी शादी हो चुकी हैं, मोईन अली की पत्नी फ़िरोज़ा हुसैन हैं मोईन अली की शादी 22 अप्रैल, 2017 को हुई थी, अगर बात करे मोईन अली के बच्चों के बारे में तो इनका एक बेटा व बेटी हैं जिनका नाम अबू बक्र अली व हादिया अली हैं।

इंग्लैंड के अंग्रेजी क्रिकेटर मोईन अली ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो कि दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर गेंदबाज व बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज खिलाड़ी हैं इन्होनें अपना क्रिकेट करियर की शुरुआत लैन्कांशायर क्रिकेट क्लब से की थी जहां पर मोईन का प्रदर्शन काफी शानदार था, और 2014 में, मोईन अली को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला और इन्होनें इस मैच के दौरान शतक बनाया बहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

आईपीएल 2024 में मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेलने वाले हैं CSK ने मोईन अली को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया हैं मोईन अली CSK टीम के लिए साल 2021 से खेलते आा रहे हैं वैसे मोईन अली ने अपना आईपीएल डैब्यू 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के लिए किया था।

Moeen Ali Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)मोईन मुनीर अली
उपनाम (Nickname)मोईन
जन्म स्थान (Birth Place)बर्मिंघम, इंग्लैंड
जन्म की तारीख (Birth Date)18 जून 1987 (गुरुवार)
उम्र (Age)37 साल (वर्ष 2024 में)
राष्ट्रीयता (Nationality)इंग्लैंड की
शहर (City)बर्मिंघम
ज़िला (District)बर्मिंघम
राज्य (State)
देश (Country)इंग्लैंड
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
IPL 2024 Teamचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
कोच (Coach)सकलैन मुश्ताक
जर्सी न. (Jersey No.)
परिवार (Family)मुस्लिम परिवार
विद्यालय (School)मोसले स्कूल, बर्मिंघम
विश्वविद्यालय (College)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
पत्नी (Moeen Ali Wife)फिरोजा हुसैन
वैवाहिक स्थिति (Marital Stats)विवाहित
शादी की तारीख (Date of Marriage)22 अप्रैल, 2017
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)फिरोजा हुसैन
दोस्त (Friend)
भाषा (Language)अंग्रेजी उर्दू पंजाबी
धर्म (Religion)इस्लाम
जाति (Caste)मुस्लिम जाति
बालों का रंग (Eye Color)काला
आँखों का रंग (Hair Color)हेज़ेल रंग (Hazel)
शारीरिक रंग (Body Color)गोरा
वजन (Weight)लगभग 65 किग्रा
लम्बाई (Height)6 फीट 0 इंच
दिलचस्पी (Interest)क्रिकेट खेलना
शौक (Hobbies)यात्रा करना, क्रिकेट खेलना
नेट वर्थ (Moeen Ali Net Worth)58 करोड़ रुपए ($8 मिलियन )
आय का स्रोत (Source of Income)सफल क्रिकेटर का होना
Moeen Ali Biography in Hindi

मोईन अली का परिवार (Moeen Ali Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
माता (Mother’s Name)
पिता (Father Name)मुनीर अली
भाई (Brother)दो भाई : उमर अली (इंग्लिश काउंटी क्रिकेटर)
कादिर अली (इंग्लिश काउंटी क्रिकेटर)
बहन (Sister)
पत्नी (Wife)फिरोजा हुसैन
बेटा (Son)अबू बक्र अली
बेटी (Daughter)हादिया अली
मोईन अली का परिवार (Moeen Ali Family)

मोईन अली टीम (Moeen Ali Teams)

वर्ष घरेलू टीम
2005-2006, 2023-वर्तमानवारविकशायर
2007-2022वॉस्टरशायर
2011-12मूर्स स्पोर्ट्स क्लब
2012-13माटाबेलेलैंड टस्कर्स
2013दुरंतो राजशाही
2018–2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
2019केप टाउन ब्लिट्ज
2020मुल्तान सुल्तान
2021–वर्तमानचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
2021–वर्तमानबर्मिंघम फीनिक्स
2022–वर्तमानकोमिला विक्टोरियन
मोईन अली टीम (Moeen Ali Teams)

मोईन अली सोशल मीडिया (Moeen Ali Social Media)

Social MediaUsername
Moeen Ali Instagram@moeenmunirali
Moeen Ali Facebook@moeenmunirali
Moeen Ali Twitter@moeenaliali
मोईन अली सोशल मीडिया (Moeen Ali Social Media)

इनके बारे में भी पढ़ें: दिशा कसत का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने मोईन अली का जीवन परिचय के लेख में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जाना हैं, हमें आशा हैं कि मोईन अली का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

  1. मोईन अली का जन्म कब हुआ?

    मोईन अली का जन्म 18 जून 1987 को बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुआ था।

  2. मोईन अली कौन से देश का है?

    इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं हालांकि, उनके दादा मीरपुर से बर्मिंघम आ गए थे इंग्लैंड से ही इन्होंने आपण क्रिकेट करियर बनाया हैं।

  3. मोईन अली कहाँ का हैं?

    मोईन अली इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर का रहने वाला हैं।

  4. मोईन अली कौन सी भाषा बोलते हैं?

    मोईन अली इंग्लिश व उर्दू भाषा बोलते हैं लेकिन मोईन अली इंग्लिश, उर्दू व पनबजी भाषा को समझते हैं।

  5. मोईन अली किस टीम के लिए खेलते हैं?

    मोईन अली बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेलते हैं, और इसके अलावा मोईन अली आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेलते हैं।

  6. मोईन अली बल्लेबाज है या गेंदबाज?

    मोईन अली एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी व बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here