Home Biography दिशा कसत का जीवन परिचय (WPL 2024) | Disha Kasat Biography in...

दिशा कसत का जीवन परिचय (WPL 2024) | Disha Kasat Biography in Hindi

143
0
Disha Kasat Biography in Hindi
Disha Kasat Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के लेख में हम दिशा कसत का जीवन परिचय (Disha Kasat Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, हमें पता हैं कि आपने महिला खिलाड़ी दिशा कसत के कहीं न कहीं पढ़ा होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए इनको 10 लाख रुपए में रिटेन किया हैं, वैसे बहुत से लोग दिशा कसत के बारे में नहीं जानते होंगे कि ये आरसीबी महिला टीम के लिए खेलती हैं तो हम आपको यह बता दे दिशा कसत भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो आरसीबी टीम के लिए एक दाएं हाथ की बल्लेबाज के रूप में खेलती हैं, और ये दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं।

कई लोगों को यह नहीं पता होगा कि दिशा कसत ने 15 साल की उम्र में क्रिकेट करियर शुरुआत की थी, दिशा कसत के कोच जोनाथन लुईस ने उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनाने में काफी मदद की थी, दिशा कसत ने क्रिकेटर के रूप में सीनियर्स के लिए टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी के 2018 संस्करण में खेला था, वैसे दिशा कसत की पूरी जीवनी और दिशा कसत कहां की रहने वाली है के बारे में भी लोग जानना चाहता है।

जो कि यहाँ हम आपको दिशा कसत का जीवन परिचय (Disha Kasat Biography in Hindi) के बारे में बताएंगे हैं और साथ ही आपको दिशा कसत की जीवनी में इनके जन्म स्थान (Disha Kasat Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), नेट वर्थ (Net worth), सोशल मीडिया (Social Media), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), धर्म (Religion), जाति (Caste), आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले दिशा कसत का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

दिशा कसत का जीवन परिचय (Disha Kasat Biography in Hindi)

दिशा कसत का जीवन परिचय (Disha Kasat Biography in Hindi)
दिशा कसत का जीवन परिचय (Disha Kasat Biography in Hindi)

दिशा कसत का जन्म 19 सितंबर, 1997 को महाराष्ट्र के अमरावती नगर में हुआ था, दिशा कसत की उम्र 27 साल (वर्ष 2024 में) हैं, दिशा कसत के पिता दीपक कसत हैं, वैसे आपको बता दे कि 15 साल की क्रिकेट खेलना शुरू किया हैं, दिशा कसत के कोच जोनाथन लुईस ने उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण दिया था, वैसे दिशा ने 2019-20 में एक ऑलराउंडर बल्लेबाज के रूप में खेलने शुरू किया था, और इन्होंने अंडर-23 वनडे के तीन मैचों में 125 रन बनाया थे, दिशा कसत ने भारत ए महिला के लिए खेलते हुए, 2021 की सीनियर वुमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2021 में दो अर्धशतक बनाए, और साथ ही विशाखापत्तनम में इन्होनें विदर्भ महिला टीम के लिए एक शानदार शतक बनाकर अपने टीम को जीतने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में साबित हुई।

उसके बाद दिशा कसत को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के इनाम के तौर पर सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 के लिए सेंट्रल जोन टीम में जगह मिली, साथ ही आपको बता दे कि महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में पांच मैचों में दिशा कसत ने 292 रन बनाकर 97.33 के औसत से विदर्भ की शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम शामिल किया, और इसके अगले ही संस्करण छह पारियों में दिशा कसत ने 203 रन बनाये। साल 2022-23 के सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में दिशा कसत ने 8 पारियों में 300 रन बनाए थे, और अपनी टीम को सेमीफानील में पहुंचाने में अपना योगदान दिया।

दिशा कसत को डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के द्वारा 10 लाख रुपए की प्राइस में रिटेन किया गया, पिछले सीजन में इनको 10 लाख में ही आरसीबी द्वारा खरीदा गया था, महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उदघाटन संस्करण (वर्ष 2023) में दिशा कसत ने अपना डैब्यू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के लिए किया था, और यह मैच 5 मार्च 2023 को आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया था।

Disha Kasat Biography in Hindi

पूरा नाम (Real Name)दिशा दीपक कसत
उप नाम (Nickname)दिशा कसत
जन्म की तारीख (Birth Date)19 सितम्बर 1997 (शुक्रवार)
उम्र (Age)27 साल (वर्ष 2024 में)
जन्म स्थान (Birth Place)अमरावती, महाराष्ट्र, भारत
ज़िला (District)अमरावती
राज्य (State)महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)ऑलराउंडर बल्लेबाज
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ की बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर गेंदबाज
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
कॉलेज (College)
स्कूल नाम (School Name)
घरेलु टीम (Domestic Team)इंडिया विमेन रेड, इंडिया ए विमेन, विदर्भ वुमेन टीम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेन
डब्ल्यूपीएल टीम (WPL Team)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम
डब्ल्यूपीएल डैब्यू (WPL Debut)5 मार्च 2023 को RCB बनाम DC में
पहला ओडीआई (ODI debut)
पहला टेस्ट मैच (Test debut)
जर्सी नंबर (Jersey Number)#
कोच/मेंटोर (Coach/Mentor)जोनाथन लुईस
धर्म (Religion)
जाति (Cast)हिन्दू
दोस्त (Friend)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
पति (Husband)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)
शौक (Hobbies)यात्रा करना, वर्कआउट करना
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि
ऊंचाई (Height)काला
वजन (Weight)काला
आंखो का रंग (Eye Color)5 फिट 3 इंच
बालों का रंग (Hair Color)50 kg
भाषा (Languages)हिंदी, अंग्रेजी
कमाई का जरिया (Source of Income)सफल क्रिकेटर
कुल संपत्ति (Disha Kasat Net Worth)1 करोड़ रुपए
Disha Kasat Biography in Hindi

दिशा कसत का परिवार (Disha Kasat Family)

परिवार के सदस्यसदस्यों के नाम
पिता (Father Name)दीपक कसत
माता (Mother Name)ज्ञात नहीं
भाई (Brother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister Name)ज्ञात नहीं
दिशा कसत का परिवार (Disha Kasat Family)

दिशा कसत सोशल मीडिया हैन्डल (Disha Kasat Social Media)

Disha Kasat Social MediaUsername
Instagram@disha_kasat
Facebook@dishakasat
Twitter@dishakasat
दिशा कसत सोशल मीडिया हैन्डल (Disha Kasat Social Media)

इनके बारे में भी पढ़ें: नवदीप सैनी का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

दिशा कसत का जीवन परिचय के लेख में हमने दिशा कसत जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में चर्चा की है, हमें आशा हैं कि दिशा कसत का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको उनसे जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

दिशा कसत कौन हैं?

दिशा कसत महाराष्ट्र की एक महिला क्रिकेटर हैं जो कि डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की लिए खेलती हैं।

दिशा कसत का जन्म कब हुआ था ?

दिशा कसत का जन्म 19 सितम्बर 1997 को महाराष्ट्र के अमरावती नगर में हुआ था।

दिशा कसत की उम्र (Disha Kasat Age) कितनी हैं?

दिशा कसत की 27 साल (वर्ष 2024 में) हैं।

दिशा कसत कहाँ की रहने वाली हैं?

दिशा कसत महाराष्ट्र के अमरावती नगर की रहने वाली हैं।

दिशा कसत किस प्रकार की खिलाड़ी हैं?

दिशा कसत एक ऑलराउंडर बल्लेबाज खिलाड़ी है, जो दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं।

दिशा कसत के बॉयफ्रेंड का क्या नाम हैं?

वर्तमान में दिशा कसत का कोई बॉयफ्रेंड नहीं हैं।

दिशा कसत किस तरह की गेंदबाज हैं?

दिशा कसत दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर गेंदबाज खिलाड़ी हैं।

दिशा कसत डब्ल्यूपीएल 2024 में किस टीम की के लिए खेल रही हैं ?

दिशा कसत डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के लिये खेल रही हैं।

दिशा कसत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कितने में खरीदा हैं?

दिशा कसत को RCB ने 10 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here