Home Biography नूर अहमद का जीवन परिचय (IPL 2024) | Noor Ahmad Biography in...

नूर अहमद का जीवन परिचय (IPL 2024) | Noor Ahmad Biography in Hindi

323
0
नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi)
नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस आर्टिकल मे नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi) के बारे मे जानने वाले है। यह एक युवा क्रिकेटर है यह बाएं हाथ से स्पिन बॉल फेकते है। यह एक अच्छे गेंदबाज के साथ एक अच्छे फील्डर भी है। इन्होंने अपने इन्टरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत जून 2022 मे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से की थी।

इन्होंने पहली बार AWCC T20 ट्रॉफी 2015 में गोरबट के खिलाफ टीम एप्टेक के लिए खेला था। और दिसम्बर 2019 मे इनको पहली बार अन्डर 19 क्रिकेट मे खेलने का मोका मिल था और इनको विश्व कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम से खेलने का मोका मिला था और इन्होंने अपने आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से बतौर नेट बॉलर से की थी।

इन्होंने अपने आईपीएल की शुरुआत 2023 मे गुजरात टाइटन्स की थी और पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के सामने खेला था। इस मे इन्होंने संजु सैमसन का अहम विकेट लिया था। आईपीएल 2024 मे इनको फिर से गुजरात टाइटन्स मे रिटन कर लिया है।

आज हम इस लेख में नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi) के बारे मे बताएगें और साथ ही इनके Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi)

नूर अहमद का पूरा नाम नूर मुस्लेहुद्दीन अहमद है। इनका जन्म 3 जनवरी 2005 को हेरात, अफ़ग़ानिस्तान मे हुआ था। इनके पिता का नाम मुस्लेहुद्दीन अहमद है और उनके छोटे भाई का नाम हामिद अहमद है। इनके कोच का नाम मुहम्मद नबी है नूर एक शानदार गेंदबाजी है। यह 15 अंक की जर्सी पहनते है। नूर क्रिकेट के साथ अपनी पढ़ाई भी कर रहे है यह अफ़ग़ानिस्तान से प्राइवेट शिक्षा ले रहे है।

इन्होंने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत 2022 गुजरात टाइटन्स ने 30 लाख रुपए मे खरीदा था। इनसे पहले इनको मार्च 2021 मे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नेट बॉलर के रूप मे अपनी टीम मे शामिल किया था। और जून 2021 मे पाकिस्तान सुपर लीग मे कराची किंग्स की तरफ से खेल था।

फरवरी 2022 मे इनको गुजरात टाइटन्स की तरफ से आईपीएल मे खरीद गया था। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कम उम्र मे ही कर ली थी। इन्होंने पहली बार AWCC T20 ट्रॉफी मे की थी जिस टाइम इनकी उम्र 15 साल थी। नूर अहमद अपना आदर्श राशिद खान को मानते है।

Noor Ahmad Biography in Hindi

पूरा नामनूर मुस्लेहुद्दीन अहमद
उप नामनूर अहमद
जन्म3 जनवरी 2005
जन्म स्थानहेरात, अफ़ग़ानिस्तान
उम्र19 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताअफ़ग़ानिस्तान
भूमिकागेंदबाजी
आईपीएल टीम (2024)गुजरात टाइटन्स (आईपीएल 2024)
बोलिंग स्टाइलबाएँ हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाऍ हाथ से बल्लेबाजी
लम्बाई5’ 4 फीट
धर्मइस्लाम (मुस्लिम)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंडनहीं
नेट वर्थ4 करोड़
नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi)

नूर अहमद का परिवार (Noor Ahmad Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)नूर मुस्लेहुद्दीन अहमद
पिता (Father’s Name)मुस्लेहुद्दीन अहमद
माता (Mother’s name)
बहन (Sister)
भाई का नाम (Brother’s name)

नूर अहमद कुल संपत्ति (Noor Ahmad Net Worth)

नूर अहमद को आईपीएल 2024 मे गुजरात टाइटन्स की तरफ से 30 लाख रुपए मे रिटन किया गया है और हम इनकी कुल संपत्ति की बात करे तो लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है।

नूर अहमद का आईपीएल में डेब्यू

नूर अहमद का आईपीएल में डेब्यू मार्च 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट बॉलर के लिए अपनी टीम मे शामिल किया था और फरवरी 2022 मे इनको गुजरात टाइटन्स ने 30 लाख रुपए मे खरीद लिया था और 2023 व 2024 मे इनको गुजरात टाइटन्स की तरफ से रिटन किया गया है।

नूर अहमद की सोशल मीडिया हेंडल (Noor Ahmad Social Media)

Instagram@NoorAhmad
Facebook@NoorAhmad
Twitter@NoorAhmad

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस लेख मे हमने नूर अहमद का जीवन परिचय (Noor Ahmad Biography in Hindi) के बारे मे जाना है। ओर साथ ही हमने आपको इनके जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion) आदि के बारे मे आपको जानकारी प्रदान कराई है। साथ ही हमे जाना की बहुत कम उम्र मर इतने बड़े क्रिकेटर कैसे बने और आईपीएल मे गुजरात टाइटन्स जैसी बड़ी टीमों मे शामिल हो गए। वैसे हमने इस लेख मे नूर अहमद का जीवन परिचय के बारे मे पूरी तरह से जाना है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस आप आगे से आगे शेयर करे सकते है। धन्यवाद!

Read Also: रॉबिन मिंज का जीवन परिचय

FAQ’s

नूर अहमद की उम्र कितनी है?

जनवरी 2024 तक नूर अहमद 19 साल के हैं।

कौन हैं नूर अहमद?

नूर अहमद एक अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 03 जनवरी 2005 को काबुल में हुआ था।

नूर अहमद के पिता का क्या नाम है?

नूर अहमद के पिता का क्या नाम मुस्लेहुद्दीन अहमद है।

नूर अहमद आईपीएल मे कौनसी टीम से खेलते है?

नूर अहमद आईपीएल मे गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम से खेलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here