Home Biography भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (IPL 2024) | Bhuvneshwar Kumar Biography in...

भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (IPL 2024) | Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi

0
162
भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (IPL 2024) | Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi
भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (IPL 2024) | Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। भुवनेश्वर एक भारतीय क्रिकेटर है, जो अपनी बॉलिंग के लिए काफी मशहूर है। यह दाऍ हाथ के तेज गेंदबाज है, भुवनेश्वर कुमार तीनों फॉर्मैट में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। यह दुनिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक है, भुवनेश्वर कुमार एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है।

यह अपना घरेलू क्रिकेट उत्तरप्रदेश की टीम से खेलते है और आईपीएल की बात करे तो यह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते है। भुवनेश्वर कुमार ने 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट में डैब्यू किया था, इन्होंने अपना पहला मैच बंगाल के खिलाफ खेला था। इन्होंने अपना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डैब्यू 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में किया था।

आगे हम इस लेख Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi के बारे में आपको जानकारी साझा कारेगे साथ ही हम भुवनेश्वर कुमार का जन्म, जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi)

भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi)
भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi)

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को मेरठ, उत्तरप्रदेश में हुआ था, इनका पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है जो दाऍ हाथ के तेज गेंदबाज है, इनके पिता का नाम किरण पाल सिंह व माता का नाम इंद्रेश सिंह है। भुवनेश्वर के पिता उत्तरप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर काम करते है और इनकी माँ एक ग्रहणी है। इनकी एक बहिन भी है जिसका नाम रेखा अधाना है और इनका एक बड़ा भी है जिसका नाम शिजान कुमार है।

भुवनेश्वर का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था, इन्होंने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। भुवनेश्वर को उसकी बहिन क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करती थी। इनके कोच की बात करे तो इनके कोच का नाम संजय रस्तोगी है, संजय ने ही भुवनेश्वर को क्रिकेट खेलना सिखाया था। इनकी शिक्षा की बात करे तो इन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की है इन्होंने 12वीं के बाद अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर देने का सोचा था।

इनकी शादी की बात करे तो इनकी शादी 23 नवंबर 2017 को नूपुर नागर से हो गई थी और नवंबर 2021 में एक बेटी में भी पैदा हुई जिसका नाम इन्होंने अक्साह रखा है। यह अपना घरेलू क्रिकेट उत्तरप्रदेश की टीम से खेलते है इन्होंने अपना डैब्यू मैच 17 साल की उम्र में बंगाल के खिलाफ खेला था और आईपीएल की बात करे तो इनको सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था, यह वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते है।

Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)भुवनेश्वर कुमार सिंह
उपनाम (Nickname)भुवि
जन्म (Date of Birth)5 फरवरी 1990
जन्म स्थान (Birth Place)मेरठ, उतरप्रदेश (भारत)
उम्र (Age)34 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast)कुमार
स्कूल नाम (School Name)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College Name)
लंबाई (Height)5 फुट 10 इंच
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाऍ हाथ से
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाऍ हाथ के तेज गेंदबाज
कोच (Coach)संजय रस्तोगी
आईपीएल टीम (IPL Team)सनराइजर्स हैदराबाद
शौक (Hobby)प्ले स्टेशन पर गेम खेलना और पढ़ना
घरेलु टीम (Domestic and State Team)उतरप्रदेश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बालों का रंग (Hair Colour)गोरा
भाषा (Languages)हिंदी
वजन (Weight)70 kg
भुवनेश्वर कुमार की कुल संपत्ति (Net Worth)65 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi)

भुवनेश्वर कुमार का परिवार (Bhuvneshwar Kumar Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)किरण पाल सिंह
माता (Mother)इंद्रेश सिंह
बहन (Sister)रेखा अधाना
भाई (Brother)शिजान कुमार
भुवनेश्वर कुमार का परिवार (Bhuvneshwar Kumar Family)

भुवनेश्वर कुमार की शादी (Bhuvneshwar Kumar Marriage)

भुवनेश्वर कुमार की शादी (Bhuvneshwar Kumar Marriage)
भुवनेश्वर कुमार की शादी (Bhuvneshwar Kumar Marriage)

भुवनेश्वर कुमार की शादी की बात करे तो इन्होंने 23 नवंबर 2017 को अपनी दोस्त नूपुर नागर से की थी, यह दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते थे। यह दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे, अगर हम इनकी पत्नी की बात करे तो यह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। शादी के चार साल बाद (2017) इन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम इन्होंने अक्साह रखा था।

यह भी पढ़े: रियान पराग का जीवन परिचय

भुवनेश्वर कुमार की शिक्षा (Bhuvneshwar Kumar Education)

भुवनेश्वर कुमार की शिक्षा की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई मेरठ, उत्तरप्रदेश से पूरी की थी। इन्होंने 12वीं तक ही अपनी पढ़ाई पूरी की है, इनके पढ़ाई में ंन नहीं लगने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई को छोड़ दी थी।

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर (Bhuvneshwar Kumar IPL Career)

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर (Bhuvneshwar Kumar IPL Career)
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर (Bhuvneshwar Kumar IPL Career)

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2009 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था, इनको उस साल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। भुवनेश्वर कुमार 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते आ रहे है। इनको 2011 में पुणे वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया और 2013 तक यह पुणे की टीम से जुड़े रहे रहे थे। इन्होंने पुणे के लिए कुल 31 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 24 विकेट अपने नाम किये थे।

यह फिर साल 2014 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुआ नजर आते है, इस साल भी इनको सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। इन्होंने अभी तक आईपीएल में 117 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 133 विकेट अपने नाम किये है। इनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना है जो इन्होंने 2017 में पंजाब की टीम के खिलाफ किया था। भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक आईपीएल में 5 छक्के और 20 चौके भी मारे है।

भुवनेश्वर कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar Domestic Cricket Career)

अगर हम भुवनेश्वर कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे यह उत्तर प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते है। इन्होंने 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इन्होंने 2008-09 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सचिन को 0 पर आउट किया था, जिसके बाद यह बहुत चर्चा में रहे थे। रणजी में अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको आईपीएल व इंडिया टीम में खेलने का मौका मिला था। यह उत्तर प्रदेश के अलावा दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल ज़ोन की टीम से खेला करता था।

भुवनेश्वर कुमार की कुल सम्पति (Bhuvneshwar Kumar Net Worth)

भुवनेश्वर कुमार की नेटवर्थ 65 करोड़ है, इनका मुख्य स्रोत आईपीएल है। इनको आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद हर साल 4.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल करते है और इनको बीसीसीआई भी साल के 1 करोड़ रुपए देते है। भुवनेश्वर कुमार विज्ञापन से 50-80 लाख रुपए कमाते है और यह कई कम्पनीयों के ब्रांड एंबेसडर भी है।

बीसीसीआई सैलरी1 करोड़ रूपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रूपये
आईपीएल वेतन4 2 करोड़ रूपये
वनडे मैच फीस6 लाख रूपये
टी20 मैच फीस3 लाख रूपये
भुवनेश्वर कुमार की नेटवर्थ65 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार की कुल सम्पति (Bhuvneshwar Kumar Net Worth)

Bhuvneshwar Kumar Social Media

Social MediaUsername
Instagram@imbhuvi
Facebook@kumarBhuvneshwar
Twitter@bhuvioffical
Bhuvneshwar Kumar Social Media

यह भी पढे: ईशान किशन का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही रोहित शर्मा का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।वैसे हमने इस लेख मे आपको Bhuvneshwar Kumar Biography In Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

भुवनेश्‍वर कुमार का जन्‍म कब और कहां हुआ था?

भुवनेश्‍वर कुमार का जन्‍म 5 फरवरी 1990 उत्‍तरप्रदेश के मेरठ में हुआ था।

भुवनेश्‍वर कुमार के पिता का नाम क्‍या हैं?

भुवनेश्‍वर कुमार के पिता का नाम किरण पाल सिंह है।

भुवनेश्‍वर कुमार की शादी कब हुई थी?

भुवनेश्‍वर कुमार की शादी 23 नवंबर 2017 को नूपुर नागर से हुई है।

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here