Home Biography मुशीर खान का जीवन परिचय (U19 Player) | Musheer Khan Biography in...

मुशीर खान का जीवन परिचय (U19 Player) | Musheer Khan Biography in Hindi

335
0
मुशीर खान का जीवन परिचय (Musheer Khan Biography in Hindi)
मुशीर खान का जीवन परिचय (Musheer Khan Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख मुशीर खान का जीवन परिचय (Musheer Khan Biography in Hindi) के बारे में हम चर्चा करने वाले है, हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा हैं, जो कि 19 जनवरी से शुरू हुआ और 11 फरवरी 2024 को इसका फाइनल मैच हैं, जो कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का होने वाला हैं, इस वर्ल्ड कप में भारतीय अन्डर 19 क्रिकेट टीम के लिए मुशीर खान खेल कर रहे हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

हमे पता है कि आप मुशीर खान का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Musheer Khan Biography in Hindi सर्च करके यहाँ तक आए हैं और इसमें हम आपको मुशीर खान जन्म स्थान (Musheer Khan Birth place), जन्म तिथि (Birth date), U19 World Cup 2024, Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानेंगे।

Contents

मुशीर खान का जीवन परिचय (Musheer Khan Biography in Hindi)

मुशीर खान का जीवन परिचय (U19 WC 2024) | Musheer Khan Biography in Hindi
U19 WC 2024 Final: मुशीर खान का जीवन परिचय (Musheer Khan Biography in Hindi)

ऑलराउंडर क्रिकेटर मुशीर खान का जन्म 27 फरवरी 2005 को मुंबई के कुर्ला नगर में हुआ था, और इनकी उम्र 18 साल हैं मुशीर की माताजी तबस्सुम खान और उनके पिता नौशाद खान हैं, इनके पिता एक क्रिकेट कोच हैं बात दरअसल ऐसी हैं की जब नौशाब खान को एक खिलाड़ी के द्वारा यह सुनने में आया कि “मेरे में हुनर था क्रिकेट को लेकर इसलिए मैं खेला और अगर तुम्हारे में टेलेंट और हिम्मत हैं तो तुम अपने बच्चों को क्रिकेटर बना के दिखाओ ना” इस तरह की बात सीधे इनके दिल पर लगी, और उन्होनें यह ठान लिया कि वे अपने दोनों बच्चों को क्रिकेटर बनाएंगे, वर्तमान की बात करें तो इनके दोनों बच्चे क्रिकेटर हैं।

इनका बड़ा बेटा सरफराज खान, एक प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं और छोटा बेटा मुशीर खान, जो कि अंडर 19 विश्व कप 2024 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं, यह विश्व अफ्रीका में खेल जा रहा हैं इस विश्व कप में मुशीर खान का प्रदर्शन काफी अच्छा दिखाई दे रहा हैं, इन्होंने 4 मैचों 325 रन 81.25 की औसत से बनाए है, इसमें इनके द्वारा बनाए गए दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है, और मुशीर का नाम इस अंडर-19 विश्व कप 2024 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सुची में शामिल हैं।

Musheer Khan Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)मुशीर खान
उप नाम (Nick Name)मुशीर
जन्म तिथि (Date of Birth)27 फरवरी 2005
जन्म स्थान (Birth Place)कुर्ला,मुम्बई
उम्र (Musheer Khan Age)18 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)ऑल राउंडर
घरेलू क्रिकेट टीममुंबई
बोलिंग स्टाइल (Musheer Khan Bowling)बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Musheer Khan Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Musheer Khan Height)फीट में – 5’11”
धर्म (Religion)इस्लाम
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी (Wife)/गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
मुशीर खान नेट वर्थ (Net Worth)90 लाख रुपए

मुशीर खान का परिवार (Musheer Khan Family)

बात करें मुशीर खान के परिवार के बारे में तो इनके पिता नौशाब खान एक कोच हैं, इनकी माता का नाम तबस्सुम खान हैं मुशीर खान एक दो भाई हैं, बाद भाई सरफराज खान,जो कि एक प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं, और इनके छोटे छोटा भाई मोइन खान हैं।

परिवार के सदस्यनाम
माता (Mother’s Name)तबस्सुम खान
पिता (Father’s Name)नौशाद खान
भाई (Brother Name)सरफ़राज़ खान (क्रिकेटर) और मोइन खान
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

मुशीर खान की गर्लफ्रेंड (Musheer Khan Girlfriend)

मुशीर खान की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करें तो इनकी अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं वैसे इनकी उम्र 18 साल हैं और ये अभी इनका रिलेशनशीप स्टेट्स सिंगल हैं, वर्तमान में ये अपना ध्यान अपने क्रिकेट करिअर ज्यादा रखना चाहते हैं, ये ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी क्रिकेट खेल में ही गुजारते हैं।

मुशीर खान की शिक्षा (Musheer Khan Education)

अगर बात करे मुशीर खान की शिक्षा के बारे में तो मुशीर ने अपनी स्कूली शिक्षा अंजुमन-ए-इस्लाम अल्लाना स्कूल, मुंबई से प्राप्त कर रहे हैं, वैसे कम उम्र में पढ़ाई के कम और मुख्य रूप से अपना समय क्रिकेट खेलने ही बिताते थे।

मुशीर खान का क्रिकेट करियर (Musheer Khan Cricket Career)

मुशीर खान ने अपने क्रिकेट करिअर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र से की थी, मात्र 6 साल की उम्र में मुशीर खान ने जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट खेला था, अंडर 14 के बच्चों के लिए ही यह टूर्नामेंट होता है। मुशीर खान ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 6 विकेट और दूसरे मैच में पूरे 7 विकेट लिए थे।

मुंबई में होने वाले जिमखाना टूर्नामेंट में मुशीर ने 4 मैचों में 21 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, और इसके फाइनल में इन्होंने 6 विकेट भी लिए, जिसके लिए इस टूर्नामेंट में मुशीर खान को मैन ऑफ द मैच के साथ ही बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला।

इसके बाद मुशीर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका साल 2022 में सौराष्ट्र टीम के खिलाफ खेल कर मिला, वहाँ पर इन्होंने तीन मैचों में 2 विकेट लिए साथ ही बल्लेबाजी कर 96 रन बनाए और यह मैच मुम्बई में 27-30 दिसंबर 2022 को खेला गया था इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि इस मैच में इनके बड़े भाई सरफ़राज खान भी खेल रहे थे।

मुशीर ने एक मैच में पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग भी की थी और उन्होंने 42 रन बनाए थे, जबकि बात करें पृथ्वी शॉ के बरे में तो उन्होंने 379 रनों की बहुत लंबी पारी खेली थी। मुशीर खान को सीके नायडू ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, जिसमें मुशीर ने मुंबई के लिए तिहरा शतक बनाकर एक बहुत बड़ी पारी खेली थी।

Musheer Khan Stats

Musheer Khan Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC350964219.2023640.67009100
by espncricinfo

Musheer Khan Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC351086022/112/2530.003.3354.0000
by espncricinfo

मुशीर खान का अंडर-19 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन (usheer khan U19 World Cup 2024)

मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन कर रहे हैं, मुशीर ने अभी तक दो शतक और एक अर्द्धशतक बना चुके हैं, और इन्होंने अपना पहला शतक आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में बनाया था, जिसमें दमदार बल्लेबाजी कर उन्होंने 106 गेंद पर 9 चौकों और 4 छक्कों की लगाकर 118 रन बनाए थे। साथ ही आपको बता दे कि मुशीर ने अपना दूसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया, और उस मैच में एक बहतरीन बल्लेबाज होने के तौर पर उन्होंने 126 गेंद पर 13 चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 131 रन की एक शानदार पारी खेली थी।

मुशीर खान आईपीएल 2024 (Musheer Khan IPL 2024)

अंडर-19 विश्व कप 2024 में मुशीर खान बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अगर इनका शानदार प्रदर्शन इसी तरह से रहा तो उनको आने वाले समय में जल्द ही भारत की आईपीएल क्रिकेट टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं इनके इस प्रकार के ताबड़तोड़ गेम को देखकर लोगो को यह आशा है मुशीर खान आईपीएल 2024 में खेलेंगे, लेकिन हम जानकारी आपको बता दे कि मुशीर खान आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे और हाँ, आईपीएल 2024 शेड्यूल भी जारी हो चूका है। वैसे हमे पूरा यकींन है कि ये अगले आईपीएल में जरूर देखने को मिलेंगे।

मुशीर खान सोशल मीडिया हैन्डल (Musheer Khan Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@MusheerKhan
Facebook@MusheerKhan
Twitter@MusheerKhan

मुशीर खान नेट वर्थ (Musheer Khan Net Worth)

मुशीर खान नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन 90 लाख रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। वर्तमान में ये अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के एक दमदार बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, वैसे 18 साल की उम्र में इनका खेल प्रदर्शन काफी शानदार हैं और इनके अच्छे खेल प्रदर्शन से इनके फेन्स की संख्या बढ़ रही है साथ ही इनकी इनकम में भी बढ़ोतरी हुए हैं। साल 2023 में मुशीर खान नेट वर्थ 50 लाख थी और वर्तमान में, Musheer Khan Net Worth का अनुमान लगभग 90 लाख रुपए बताई जा रही है।

इनके बारे में भी पढ़ें: ऋषि धवन का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने मुशीर खान का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), U19 World Cup 2024, Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और मुशीर खान ने अपनी मेहनत के दम ये U19 World Cup 2024 भारतीय टीम के के लिए दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें आशा हैं कि मुशीर खान का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

मुशीर खान की उम्र (Musheer Khan Age) कितनी है?

मुशीर खान की उम्र 18 साल हैं।

मुशीर खान कहाँ के रहने वाले हैं?

मुशीर खान कुर्ला, मुंबई के रहने वाले हैं।

मुशीर खान हाइट (Musheer Khan Height) कितनी हैं?

मुशीर खान हाइट में 5 फीट 11 इंच के हैं।

Musheer Khan Brother Name – मुशीर खान के भाई का नाम क्या है?

मुशीर खान के भाई का नाम सरफ़राज़ खान है जो कि आईपीएल 2024 में खेलने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here