Home Biography नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Nitish Kumar Reddy...

नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi

0
111
नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (IPL 2024) | Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi) के बारे में जानकारी देने वाले है, हमे पता है आप नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल में चौके – छक्के मारने के बाद इनके बारे में जानने के लिए आये है, हम आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में नीतीश कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे है क्योकि इनको इस साल 20 लाख की बेस प्राइस पर SRH ने खरीदा है। नीतीश एक ताबड़तोड़ ऑल राउंडर खिलाडी है जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज के लिए जाने जाते है साथ ही ये दाए हाथ के बॉलर है।

जो बोलिंग करने में भी कुछ कम नहीं है, 9 अप्रैल के सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच में नीतीश कुमार रेड्डी 37 गेंदों में 64 रनो की नाबाद पारी खेली, आप शायद नहीं जानते होंगे कि यह इनका आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम में ये एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे है, वैसे हमे पता है कि आप नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय जानने के लिए इंटरनेट पर Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi सर्च करके यहाँ तक आये है। तो इस लेख को पढ़ते रहिये क्योकि आगे आप नीतीश कुमार रेड्डी का जन्मदिन (Birthday), जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi)

नीतीश कुमार रेड्डी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते है, नीतीश का जन्म 26 मई 2003 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हुआ था। नितीश के पिता का नाम मुत्याला रेड्डी जो हिंदुस्तान जिंक के पूर्व कर्मचारी रहे है फिर उदयपुर में स्थानांतरित होने के बाद अपनी नौकरी को छोड़ दिया। इनकी माँ का नाम मानसा ज्योस्तना है नीतीश कुमार रेड्डी की एक बहन भी है जिनका नाम शर्मिला रेड्डी है। इन्होने अपनी क्रिकेट की यात्रा 5 वर्ष की उम्र में शुरू कर दी थी, लेकिन तब वह प्लास्टिक का बल्ला चलाते थे। हिंदुस्तान जिंक के मैदान पर अकसर क्रिकेट मैच हुआ करते थे जहाँ कभी – कभी उन्हें भी जाने का मौका मिलता था।

नीतीश के पिता बचपन से ही इनको हर काम में सपोर्ट थे, यहाँ तक की एक सफल क्रिकेटर बनने के पीछे इनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है नीतीश कुमार रेड्डी ने VDCA शिविरों में भाग लिया और कोच कुमार स्वामी, कृष्ण राव और वाटेकर के द्वारा प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का फैसला लिया। फिर इन्होने 2015-2016 साउथ जोन इंटर स्टेट अंडर-14 टूर्नामेंट में 4 मैचों में 38 की की स्ट्राइक रेट से 152 रनो का आकड़ा पार किया, जिसमें नीतीश के दो अर्धशतक शामिल थे।

नीतीश ने 2017 – 18 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 26 विकेट के साथ 176.41 की स्ट्राइक रेट से 1237 रन बनाकर नीतीश कुमार ने टूर्नामेंट में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। इनके इतने शानदार प्रदर्शन से उनको 2017-2018 सत्र के लिए प्रतिष्ठित बीसीसीआई ‘अंडर-16 में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ जगमोहन डालमिया पुरस्कार भी दिया गया था। यह पुरस्कार प्राप्त करके वे आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया था।

Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)
उप नाम (Nickname)नीतीश
जन्म (Birth)26 मई 2003
जन्म स्थान (Birth Place)विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश, भारत
उम्र (Age)21 वर्ष(Year 2024)
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर (अलराउंडर)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
कॉलेज (College)जानकारी नहीं
जाति (Cast)रेड्डी
स्कूल नाम (School Name)जानकारी नहीं
भूमिका (Role)अलराउंडर
बल्लेबाजी (Batting)दाए हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ के गेंदबाज
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलीयन
कोच (Coach)कुमार स्वामी
आईपीएल 2024 टीम (IPL Team)सनराइजर्स हैदराबाद (2024)
वजन (Weight)67 kg
नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi)

नीतीश कुमार रेड्डी आईपीएल 2024 (Nitish Kumar Reddy IPL 2024)

नीतीश कुमार रेड्डी इस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 20 लाख की प्राइस पर खरीदे गए है, जबकि यह आईपीएल 2024 करोड़ो में लिए गए खिलाड़िओ को भी प्रदर्शन पीछे छोड़ रहे है। आज 9 अप्रैल 2024 के मैच में नीतीश ने शानदार पारी खेलते हुए 172.97 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों में 64 रन बनाकर अर्धशतक अपने नाम कर दिया। इनके ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए काफी चर्चे में है और ऐसा लग रहा है कि शायद कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।

नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार (Nitish Kumar Reddy Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (Father’s Name)मुत्याला रेड्डी
माता (Mother’s Name)मानसा ज्योस्तना
भाई-बहन(Siblings)शर्मिला रेड्डी
पत्नी (Wife)ज्ञात नहीं
नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार (Nitish Kumar Reddy Family)

नीतीश कुमार रेड्डी सोशल मीडिया (Nitish Kumar Reddy Social Media)

Social MediaUsername
Instrgram@Nitish_Kumar_Reddy7
Facebook@NitishKumarReddy
Twitter@NitishKumarReddy
Nitish Kumar Reddy Social Media

हमने इस आर्टिकल में नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय (Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi) के बारे में पढ़ा है, जिसमे हमने उनके जन्म स्थान (Birth Place),उम्र (Age), जाति (Cast), शिक्षा (Education), धर्म (Religion), परिवार (Family) आदि के बारे जानकारी प्रदान की है। मुझे आशा है कि आपको इनकी journey के बारे में जानकर कुछ सिखने को मिला होगा, वैसे क्या आप जानते है शशांक सिंह कौन है? तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताये।

FAQ;

नीतीश कुमार रेड्डी कौन है?

नीतीश कुमार रेड्डी एक ऑलराउंडर क्रिकेटर है जो ज्यादातर बैटिंग के जाने जाते है, और साथ ही दाये हाथ के बॉलर भी है।

नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म कब व कहा हुआ था?

नीतीश कुमार का जन्म 26 मई 2003 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हुआ था।

नीतीश कुमार रेड्डी कहां का है?

नीतीश कुमार रेड्डी विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश के है और इनके परिवार के साथ वही रहते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here