Home Biography आवेश खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Avesh Khan Biography in...

आवेश खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Avesh Khan Biography in Hindi

206
0
आवेश खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Avesh Khan Biography in Hindi
आवेश खान का जीवन परिचय (IPL 2024) | Avesh Khan Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। आवेश खान एक भारतीय क्रिकेटर है, जो अपनी फास्ट बॉलिंग के लिए काफी फेमस है। इनके घरेलू क्रिकेट की बात करे तो यह मध्य प्रदेश की टीम से क्रिकेट खेलते है साथ ही हम इनके आईपीएल की बात करे तो यह राजस्थान रॉयल्स की टीम से आईपीएल खेलते है। आवेश खान अपनी फास्ट बॉलिंग के लिए जाने जाते है, इनकी बॉल फेकने की स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है।

आवेश खान को 2016 मे अन्डर-19 क्रिकेट विश्व कप में खेलने का मौका भी मिल चुका है इन्होंने विश्वकप में भारत की तएफ से सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए थे। आगे हम Avesh Khan Biography in Hindi आर्टिकल के अंदर चर्चा करेंगे साथ ही आवेश खान का जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।

Contents

आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography in Hindi)

आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography in Hindi)
आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography in Hindi)

आवेश खान का 13 दिसंबर 1996 इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था। आवेश खान एक भारतीय युवा क्रिकेटर है, जो दाए हाथ के तेज गेंदबाज है। इनकी बॉल फेंकने की स्पीड 150 किमी घंटे है, जिससे की बल्लेबाज कभी-कभी बॉल खेल नहीं पाता है। अगर हम इनके परिवार की बात करे तो इनके पिता का नाम आशिक खान व माता का नाम शबिवा खान है, आवेश के पिता पहले पान की दुकान चलते थे और बाद में इनको प्राइवेट कंपनी में फाइनेंस मैनेजर की नौकरी लगी थी इनके माँ एक हाउसवाइफ है।

आवेश का एक भाई भी है जिसका नाम असद खान है जो डिजिटल मार्केटिंग का काम करता है साथ ही इनकी एक बहिन भी है।आवेश की पढ़ाई की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एडवांस्ड एकेडमी ऑफ इंदौर से प्राप्त की है और उसके बाद इन्होंने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर से B.Com की डिग्री प्राप्त की है। इनके पिता की दुकान सड़क के किनारे थी इनके पिता दिन के खाली 600 रुपए ही कमाते थे।

आवेश ने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, यह शुरू से ही अपनी बॉलिंग पर ज्यादा फोकस रखा था।इनको 2014 में अपनी घरेलू टीम मध्यप्रदेश की टीम में चुना गया था साथ ही इनको 2014-15 में रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था। इनके अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था। आवेश को सबसे पहले आईपीएल में 2017 में RCB ने 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

Avesh Khan Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)आवेश खान
उपनाम (Nickname)आवेश
जन्म (Date of Birth)13 दिसंबर 1996
जन्म स्थान (Birth Place)इंदौर, मध्यप्रदेश (भारत)
उम्र (Age)28 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)मुस्लिम
जाति (Cast)खान
स्कूल नाम (School Name)एडवांस्ड एकेडमी ऑफ इंदौर
कॉलेज (College Name)रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर
लंबाई (Height)5 फिट 11 इंच
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ से
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
आईपीएल टीम (IPL Team)राजस्थान रॉयल्स
शौक (Hobby)क्रिकेट, फूड, मूवी
घरेलु टीम (Domestic and State Team)मध्यप्रदेश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बालों का रंग (Hair Colour)काला
भाषा (Languages)हिंदी, इंग्लिश
वजन (Weight)69 kg
कुल संपत्ति (Net Worth)25 करोड़
आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography in Hindi)

आवेश खान का परिवार (Avesh Khan Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)आशिक खान
माता (Mother)शबिवा खान
बहन (Sister)कोई नहीं
भाई (Brother)असद खान
आवेश खान का परिवार (Avesh Khan Family)

आवेश खान की शिक्षा (Avesh Khan Education)

आवेश खान की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एडवांस्ड एकेडमी, इंदौर से पूरी थी। कॉलेज की पढ़ी की बात करे तो इन्होंने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर से B.Com की डिग्री प्राप्त की हुई है। यान पढ़ी के साथ क्रिकेट भी खेला करते थे, इन्होंने इंदौर में ही प्रोफेशनल लेवल का क्रिकेट सिखा था।

आवेश खान का घरेलू क्रिकेट करियर (Avesh Khan Domestic Cricket Career)

आवेश कहाँ क अपना घरेलू क्रिकेट मध्यप्रदेश की टीम से खेलते है। इनको मध्यप्रदेश की टीम से रणजी खेलने का मौका मिला था, इन्होंने सबसे पहले 7 दिसंबर 2014 को रेलवे के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला था आवेश ने उस मैच में दो विकेट अपने नाम किये थे। इन्होंने उस साल 5 मैचो में 15 विकेट अपने नाम किये थे। उसके बाद इंनको 2016 में अन्डर-19 विश्व कप में भी खेलने का मौका मिला था, आवेश विश्व कप में 12 विकेट अपने नाम किये थे।

बाद ने आवेश को 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की टीम से चुना गया था, इन्होंने अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था जिसमें इन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये थे, 2017-18 रणजी ट्रॉफी में इन्होंने 7 मैचो में 35 विकेट अपने नाम किये थे। फिर इनको 2019-20 में देवधर ट्रॉफी में भारत की टीम से चुना गया था।

आवेश खान का आईपीएल करियर (Avesh Khan IPL Career)

आवेश खान का आईपीएल करियर (Avesh Khan IPL Career)
आवेश खान का आईपीएल करियर (Avesh Khan IPL Career)

आवेश खान के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इन्होंने आईपीएल का पहला मैच दिल्ली कैपिटल के साथ 14 मई 2017 को खेला था हालांकि इनको एक भी विकेट नहीं मिला था। फिर उसके बाद इनको 2018 में दिल्ली कैपिटल की टीम ने 75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था और यह दिल्ली के लिए 2021 तक आईपीएल खेला है जिसमें इन्होंने कुल 24 विकेट अपने नाम किये गई और आवेश दिल्ली की टीम से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे।

2022 में इनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। जिसमें इनहोएन 13 मैचो में 18 विकेट अपने नाम किये थे। 2023 में इनको फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश को 10 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया था, आवेश ने उस साल 9 मैचो में 8 विकेट अपने नाम किये थे। आवेश को इस साल आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम ने 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कीय है।

आवेश खान की गर्लफ्रेंड (Avesh Khan Girlfriend)

अगर हम आवेश खान की गर्लफ्रेंड की बात करे तो यह अभी तक किसी भी रिलेनशीप में नहीं आए है, न ही इनकी कोई गर्लफ्रेंड बनी है। अगर इनकी कोई गर्लफ्रेंड होती है तो में आपको अपडेट कर दूंगा।

आवेश खान की कुल सम्पति (Avesh Khan Networth)

आवेश खान की कुल सम्पति की बात करे तो इनके पास कुल 25 करोड़ की सम्पति है। इनके कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है आवेश खान को इस साल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। इनको बीसीसीआई भी हर साल 50 लाख रुपए देती है और कुछ रुपए यह Ads, प्रमोसन से कमाते है। इनको अपने पहले आईपीएल में RCB ने 10 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। इनको अपना घरेलू क्रिकेट भी अच्छा-खासा रुपए देती है।

Avesh Khan Social Media

Social MediaUsername
Instagram@aavi_khan
Facebook@avesh_khan_9619
Twitter@avesh_6
Avesh Khan Social Media

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने आवेश खान का जीवन परिचय (Avesh Khan Biography in Hindi) में हमने आवेश खान का जन्म (Birth), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, हमें आशा हैं कि Avesh Khan Biography in Hindi के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा। धन्यवाद!

यह भी पढ़े: युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय

FAQ’s

आवेश खान का जन्म कब और कहां हुआ था?

आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था।

आवेश खान की गर्लफ्रेंड कौन हैं?

आवेश खान फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

आवेश खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

आवेश खान आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते है।

आवेश खान की उम्र कितनी है ?

आवेश खान 29 (2024) साल के है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here