Home Biography आशा शोभना का जीवन परिचय (WPL 2024) | Asha Shobhana Biography in...

आशा शोभना का जीवन परिचय (WPL 2024) | Asha Shobhana Biography in Hindi

123
0
Asha Shobhana Biography in Hindi
Asha Shobhana Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आशा शोभना का जीवन परिचय (Asha Shobhana Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, 33 वर्षीय आशा शोभना भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो कि एक लेगस्पिनर बोलर हैं और ये महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलती हैं, और हाल ही में इन्होंने WPL 2024 के अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया, 24 फरवरी 2024 के महिला प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पहले मैच में आशा शोभना ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर पाँच विकेट अपने नाम किये।

वैसे हम जानते हैं कि आप आशा शोभना का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Asha Shobhana Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Asha Shobhana Wikipedia in Hindi में आशा शोभना जन्म स्थान (Asha Shobhana Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), नेट वर्थ (Net worth), सोशल मीडिया (Social Media), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), धर्म (Religion), जाति (Caste), आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले आशा शोभना का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

आशा शोभना का जीवन परिचय (Asha Shobhana Biography in Hindi)

आशा शोभना का जीवन परिचय (Asha Shobhana Biography in Hindi)
आशा शोभना का जीवन परिचय (Asha Shobhana Biography in Hindi)

आशा शोभना जॉय का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम जिले में 16 मार्च 1991 हुआ था, इनकी उम्र 33 साल हैं, आशा शोभना की माता एस शोभना और पिता बी. जॉय हैं, वैसे आपको बता दे कि आशा शोभना के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए आर्थिक समस्या को कभी बीच में आने नहीं दिया, इनके परिवार में इसके अलावा उनका एक भाई है जिसका नाम अनूप जॉय हैं।

आशा शोभना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में कर दी थी, शुरुआत में यह एक तेज गेंदबाज बनणा चाहती थी, और अपने मेहनत के दम पर इन्होंने 14 साल की उम्र में केरल की सीनियर टीम के लिए डैब्यू किया और जब आशा 15 साल की हुई तब उन्हें केरल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एमएसी स्पिन फाउंडेशन में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था, और वहाँ पर ये शेन वार्न के कोच तेरी जेनर से भी मिली थी।

आशा शोभना एक बोलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि दाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करती हैं और ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं, आशा शोभना घरेलू स्तर पर केरल महिला, पुडुचेरी महिला, दक्षिण क्षेत्र, भारत ए और भारत बी के लिए खेल चुकी हैं, और हाल ही में इन्होंने डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी के पहले ही मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर आरसीबी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। आरसीबी टीम द्वारा आशा शोभना को डब्ल्यूपीएल 2024 में के लिए रिटेन किया हैं।

Asha Shobhana Biography in Hindi

पूरा नाम (Real Name)आशा शोभना जॉय
उप नाम (Nickname)आशा शोभना
जन्म की तारीख (Birth Date)16 मार्च 1991
जन्म स्थान (Birth Place)त्रिवेंद्रम, केरल, भारत
जन्म दिवस (Day of Birth)शनिवार
आयु (Age)33 वर्ष (Year 2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
ज़िला (District)त्रिवेंद्रम
राज्य (State)केरल
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)बोलर ऑलराउंडर
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ की बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ लेग ब्रेक गुगली
उपलब्धियाँ (Achievement)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)बी. कॉम ()
स्कूल नाम (School Name)कॉटन हिल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल वज़ुनथनकौड, तिरुवनंतपुरम, केरल
कॉलेज (College)गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, तिरुवनंतपुरम, केरल
कोच/मेंटोर (Coach/Mentor)बेन सॉयर, नूशीन अल खदीर
घरेलु टीम (Domestic Team)केरल महिला, दक्षिण क्षेत्र, पुडुचेरी महिला, भारत ए, भारत बी
डब्ल्यूपीएल टीम (WPL Team)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम
डब्ल्यूपीएल डैब्यू (WPL Debut)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2023 में
पहला ओडीआई (ODI debut)
पहला टेस्ट मैच (Test debut)
जर्सी नंबर (Jersey Number)#7
कोच (Coach)
जाति (Cast)
धर्म (Religion)ईसाई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पति (Husband)आश्विन विजय
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)आश्विन विजय
दोस्त (Friend)
शौक (Hobbies)गाने गाना, ड्रॉइंग करना
राशि (Zodiac Sign)मीन राशि
आंखो का रंग (Eye Color)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
लंबाई (Height)5 फिट 5 इंच
वजन (Weight)58 kg
भाषा (Languages)हिंदी, अंग्रेजी
कुल संपत्ति (Net Worth)50 लाख रुपए
Asha Shobhana Biography in Hindi

आशा शोभना का परिवार (Asha Shobhana Family)

परिवार के सदस्यसदस्यों के नाम
माता (Mother Name)एस शोभना
पिता (Father Name)बी. जॉय
भाई (Brother Name)अनूप जॉय
बहन (Sister Name)
पति (Husband)आश्विन विजय
बेटा (Son)
बेटी (Daughter)
आशा शोभना का परिवार (Asha Shobhana Family)

आशा शोभना का रिलेशनशिप्स (Asha Shobhana Relationships)

अगर इनके के रिलेशनशिप की बात करें तो आशा शोभना के पति आश्विन विजय हैं, आशा शोभना ने आश्विन विजय से 2 जनवरी 2017 को तिरुवनंतपुरम में पारंपरिक तरीकों से शादी की, और इनकी शादी 7 साल हो चुके हैं, आशा शोभना की मुलाकात आश्विन विजय से 2012 में चेन्नई में हुई थी, आश्विन चेन्नई के मैक स्पिन फाउंडेशन के कोच के रूप में कम करते थे, और जल्द ही वे दोस्त बने और फिर दोनों में प्यार हो गया, दोनों ने शादी से पहले 4 साल तक डेट भी किया था, आश्विन विजय ही आशा शोभना के बॉयफ्रेंड थे इससे इन्होनें 2017 में शादी की।

आशा शोभना का शिक्षा (Asha Shobhana Education)

आशा शोभना की शिक्षा के बारे में बताए तो आशा शोभना ने अपनी शुरुआती शिक्षा कॉटन हिल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल वज़ुनथनकौड, तिरुवनंतपुरम, केरल से प्राप्त की हैं, उसके बाद उन्होनें स्नातक (B.COM) की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, तिरुवनंतपुरम, केरल से की हैं।

आशा शोभना का क्रिकेट करियर (Asha Shobhana Cricket Career)

आशा शोभना ने अपनी क्रिकेट करिअर की शुरुआत 13 साल की उम्र से ही कर ली थी, आशा शोभना को क्रिकेटर बनाने में इनके पिताजी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं, एक ऑटो ड्राइवर होते हुए भी इनके पिता ने इनको क्रिकेटर बनाने में कभी आर्थिक समस्या से सामना नहीं करने दिया, इनका केरल की एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला कराया। आशा शोभना ने 14 साल की उम्र में केरल की सीनियर टीम के लिए अपना डैब्यू किया था, बाद में आशा शोभना को प्रशिक्षण के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एमएसी स्पिन फाउंडेशन में भेजा गया।

आशा शोभना ने केरल महिला टीम, पुडुचेरी महिला, दक्षिण क्षेत्र, भारत ए और भारत बी जैसे घरेलू क्रिकेट मैचों को खेल चुकी हैं और आशा शोभना वर्तमान में डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के लिए खेल रही हैं।

यह भी जरूर पढ़े: एलिसे पेरी का जीवन परिचय

आशा शोभना डब्ल्यूपीएल 2024 (Asha Shobhana WPL 2024)

महिला प्रीमियर लीग 2024 में आशा शोभना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के लिए खेल रही हैं और आशा शोभना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम यूपी वॉरियर्स (UPW) के पहले ही मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल कर इन्होंने इतिहास रच दिया हैं, और इस वजह से आशा शोभना डब्ल्यूपीएल 2024 में काफी सुर्खियों में हैं, वियसे इन्होनें अपना डब्ल्यूपीएल डैब्यू 2023 में आरसीबी के लिए किया था, हालांकि इनको आरसीबी ने 10 लाख की बेस प्राइस में ही खरीदा हैं, और डब्ल्यूपीएल 2024 में भी इनको 10 लाख में रिटेन किया हैं।

Asha Shobhana Stats

Asha Shobhana Bowling

FormatMatchesInningsBallsWicketsEconomyBawl S/RAverage5w
T20I
T20s52521110675.1516.5614.221
Test
ODI
Asha Shobhana Bowling

Asha Shobhana Batting

FormatMatchesInningsRunsBat S/RAverage50s/100s4s/6s
T20I
T20s523843072.6312.6436/4
Test
ODI
Asha Shobhana Batting

आशा शोभना सोशल मीडिया हैन्डल (Asha Shobhana Social Media)

Social MediaUsername
Asha Shobhana Twitter@ashathehopejoy
Asha Shobhana Instagram@ashathehopejoy7
Facebook@arundhatireddy
आशा शोभना सोशल मीडिया हैन्डल (Asha Shobhana Social Media)

आशा शोभना की नेट वर्थ (Asha Shobhana Net Worth)

आशा शोभना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में 10 लाख रुपये खरीदा था, और साथ ही ये केरल टीम के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलती हैं जिससे इनकी कमाई होती हैं, और इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी लोकप्रियता हैं जिससे इनको विज्ञापन से भी काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं, और अगर बात करें आशा शोभना की नेट वर्थ के बारे तो Asha Shobhana Net Worth करीब 50 लाख रुपए के आस-पास हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: रेणुका सिंह का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के लेख आशा शोभना का जीवन परिचय में हमने आशा शोभना जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में चर्चा की है, हमें आशा हैं कि आशा शोभना का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको उनसे जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

कौन हैं आशा शोभना ?

आशा शोभना भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के लिए खेल रही हैं, और ये एक बोलर ऑलराउंडर हैं।

आशा शोभना का जन्म कब व कहाँ हुआ था?

आशा शोभना का जन्म 16 मार्च 1991 को केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था।

आशा शोभना कहाँ की रहने वाली हैं?

आशा शोभना केरल के त्रिवेंद्रम जिले की रहने वाली हैं।

आशा शोभना की उम्र कितनी हैं?

आशा शोभना की उम्र 33 साल (वर्ष 2024 के अनुसार) है।

आशा शोभना के पिता क्या करते है?

आशा शोभना के पिता बी.जॉय हैं जो कि ऑटो ड्राइवर हैं।

आशा शोभना की हाइट (Asha Shobhana Height) कितनी हैं?

आशा शोभना की हाइट 5 फीट 5 इंच हैं।

आशा शोभना की किस तरह की बल्लेबाज हैं?

आशा शोभना दाएं हाथ की बल्लेबाज खिलाड़ी हैं।

आशा शोभना डब्ल्यूपीएल 2024 में किस टीम की ओर से खेल रही हैं ?

आशा शोभना डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर महिला टीम (RCB) की तरफ से खेल रही हैं।

क्या आशा शोभना शादीशुदा हैं ?

हाँ, आशा शोभना की शादी हो चुकी हैं और आशा शोभना के पति आश्विन विजय हैं जो कि चेन्नई के मैक स्पिन फाउंडेशन के कोच रूप में काम करते हैं।

आशा शोभना की शादी कब हुई थी?

आशा शोभना की शादी 2 जनवरी 2017 को आश्विन विजय के साथ तिरुवनंतपुरम में हुई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here