Home Biography अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (WPL 2024) | Arundhati Reddy Biography in...

अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (WPL 2024) | Arundhati Reddy Biography in Hindi

455
0
अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (Arundhati Reddy Biography in Hindi)
अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (Arundhati Reddy Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (Arundhati Reddy Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, 26 वर्षीय अरुंधति रेड्डी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो कि भारतीय महिला टीम के लिए एक ऑलराउंडर क्रिकेटर के रूप में खेलती हैं, और उन्होंने एक सफल क्रिकेटर के रूप में वर्ष 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया और मुख्य रूप से क्रिकेट के WT20I प्रारूप को खेलने के लिए अरुंधति रेड्डी जानी जाती हैं। अगर बात करें इनके घरेलू टीम के बारे में तो ये वर्ष 2009-10 से हैदराबाद महिला टीम के लिए खेलती आ रही हैं, अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली केपिटल्स के तरफ से खेलने वाली हैं।

वैसे हम जानते हैं कि आप अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Arundhati Reddy Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Arundhati Reddy Wikipedia in Hindi में अरुंधति रेड्डी जन्म स्थान (Arundhati Reddy Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Gender, 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), IPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (Arundhati Reddy Biography in Hindi)

दाएं हाथ की मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने वाली महिला क्रिकेटर अरुंधति रेड्डी का जन्म हैदराबाद में 4 अक्टूबर 1997 को एक सामान्य परिवार में हुआ था। अरुंधति रेड्डी की माता का नाम भाग्य रेड्डी हैं, इनके भाई का नाम रोहित रेड्डी है,इनके पिता के बारे में अभी तक इंटरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, वैसे अरुंधति रेड्डी ने बचपन से ही अपने बड़े भाई और सड़क के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय (Arundhati Reddy Biography in Hindi)
image: thecricketer

अरुंधति का क्रिकेट के प्रति इतने लगाव को देखकर उनकी मां ने उन्हें एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिला दिया, लेकिन कुछ समय ट्रेनिंग के बाद अरुंधति हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कैंप में जाने लगी और वहाँ जाकर खेलने लगी। अरुंधति रेड्डी दाहिने हाथ की बल्लेबाज खिलाड़ी हैं, और मुख्य रूप से रेड्डी दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज के लिए जानी जाती हैं, जिसके बाद रेड्डी को अपनी मेहनत व अच्छे खेल प्रदर्शन के वजह से हैदराबाद टीम में जगह मिलने लगी और अपनी मेहनत के दम पर कुछ ही समय में रेड्डी ने खुद को हैदराबाद टीम की एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना लिया।

साथ ही आपको ये बता दे अरुंधति रेड्डी को डब्ल्यूपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के द्वारा में एक गेंदबाज के रूप मे चुना गया था, और इस बार भी अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के तरफ से इस WPL 2024 में खेलेंगी। WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा अरुंधति रेड्डी को 1 करोड़ रुपए में खरीदा हैं।

Arundhati Reddy Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)अरुंधति भाग्य रेड्डी
उप नाम (Nick Name)शमू
जन्म तिथि (Date of Birth)4 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)हैदराबाद, भारत
उम्र (Arundhati Reddy Age)26 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बैटिंग स्टाइल (Arundhati Reddy Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइल (Arundhati Reddy Bowling)दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज
कोच (Coach)नूशिन अल खादीर
भूमिका (Role)बोलिंग ऑलराउंडर
WPL 2024 team दिल्ली कैपिटल्स
जर्सी न. #20
घरेलू क्रिकेट टीम हैदराबाद
लम्बाई (Arundhati Reddy Height)फीट में – 5’5”
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)
पति (Husband)
अरुंधति रेड्डी की नेट वर्थ80 लाख रुपए

अरुंधति रेड्डी का परिवार (Arundhati Reddy Family)

परिवार के सदस्यसदस्य के नाम
माता (Mother Name)भाग्य रेड्डी
पिता (Father Name)
भाई (Brother)रोहित रेड्डी
बहन (Sister)

अरुंधति रेड्डी का पति / बॉयफ्रेंड (Arundhati Reddy Husband / Boyfriend)

अगर बात करें अरुंधति रेड्डी के पति के बारे में तो अभी तक अरुंधति रेड्डी की शादी नहीं हुई हैं, ये अभी तक सिंगल हैं, ना ही अरुंधति रेड्डी का कोई बॉयफ्रेंड हैं क्योंकि अभी तक अरुंधति रेड्डी पब्लिकली किसी के साथ नजर नहीं आयी हैं, और न ही इन्होंनें अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में कही पर जिक्र किया हैं। इसलिए हमें इनकी लव लाइफ व अरुंधति रेड्डी के बॉयफ्रेंड के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

अरुंधति रेड्डी का शिक्षा (Arundhati Reddy Education)

अगर बात करे अरुंधति रेड्डी की शिक्षा के बारे में तो अरुंधति रेड्डी ने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय पिकेट, सिकंदराबाद से प्राप्त की हैं स्कूल के समय में ये भाइयों के साथ क्रिकेट खेलती थी

अरुंधति रेड्डी का क्रिकेट करियर (Arundhati Reddy Cricket Career)

वैसे तो अरुंधति रेड्डी ने अपनी क्रिकेट करिअर की शुरुआत 12 साल की उम्र में अपने भाई के साथ ही क्रिकेट खेलकर की थी, शुरुआती में क्रिकेट को केवल एक मनोरंजन तरीके से खेलती थी, और धीरे धीरे उन्होंने क्रिकेट को काफी गंभीरता से लिया रेड्डी को माँ को जब इस बात का पता चला और उन्होंने अपने बेटे को सपोर्ट देते हुए उसे एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया, जिसके बाद अरुंधति रेड्डी को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के कैंप क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

अरुंधति रेड्डी को अपनी मेहनत के दम पर कुछ ही समय में हैदराबाद टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में खेलने का अवसर मिला। अरुंधती रेड्डी ने घरेलू टीम में साल 2016 से हैदराबाद के लिए खेलना शुरू किया था।

अरुंधति रेड्डी का अंतराष्ट्रीय करियर (Arundhati Reddy International Career)

अगस्त 2018 में अरुंधति रेड्डी का चयन पहली बार भारतीय अंतराष्ट्रीय महिला टीम हुआ, और इन्हें T20I सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल तो किया लेकिन रेड्डी को T20I सीरीज अपना पदार्पण का अवसर मिला ही नहीं, उसके बाद अरुंधति रेड्डी को एक बार फिर भारतीय महिला टीम में लिया गया जिसमें 19 सितंबर 2018 को श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में अपना पदार्पण का मौका मिला गया।

वेस्टइंडीज में आयोजित 2018 के आईसीसी महिला विश्व टी20 टूर्नामेंट में इनको भारतीय टीम में शामिल किया गया। और फिर ये 2020 के आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थीं। अरुंधति रेड्डी के करिअर को इस दिशा में भारतीय रेलवे टीम के कोच नूशिन अल खादीर और एचसीए की मुख्य कोच सविता निराला ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

यह भी पढ़े: हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय

अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 (Arundhati Reddy WPL 2024)

अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलने वाली हैं और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने इन्हें 30 लाख रुपए की प्राइस में खरीदा हैं। अरुंधति रेड्डी को डब्ल्यूपीएल 203 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख में खरीदा था, इस बार के WPL 2024 में यह किस प्रकार अपना कमाल दिखाती हैं, इससे पहले भी इन्होनें कई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी खेले हैं अगर अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो आगे भी इनको महिला प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलता रहेगा।

Arundhati Reddy Stats

Arundhati Reddy Bowling

TournamentMatInnOvBRWE/RDotsMdnsAvgS/R
Women’s T20 Challenge224243408.507000
ICC Women’s T20 World Cup751810814548.0640136.2527.00
Women’s Premier League749546827.5618034.0027.00
Arundhati Reddy Bowling

Arundhati Reddy Batting

TournamentMatInnNoRBF100s50s4s6sS/RAvgH
Women’s T20 Challenge2100100000.000.000
ICC Women’s T20 World Cup7201290020133.336.006
Women’s Premier League73125220040113.6412.5025
Arundhati Reddy Batting

अरुंधति रेड्डी सोशल मीडिया हैन्डल (Arundhati Reddy Social Media)

Social MediaUsername
Facebook@arundhatireddy
Twitter@reddyarundhati
Arundhati Reddy Instagram@arundhati.reddy

अरुंधति रेड्डी की नेट वर्थ (Arundhati Reddy Net Worth)

अगर बात की जाए अरुंधति रेड्डी की नेट वर्थ के बारे में तो इन्हें WPL 2023 व WPL 2024 में इनको दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा 30-30 लाख रुपए में खरीदा गया हैं, और ये घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद महिला टीम की तरफ से खेलती हैं, इनकी कमाई का मुख्य जरिया एक सफल क्रिकेटर का होना हैं, बात करें अरुंधति रेड्डी की नेट वर्थ की तो Arundhati Reddy Net Worth का करीब 50 लाख रुपए के आस-पास हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय में उनकी Arundhati Reddy Wikipedia in Hindi में अरुंधति रेड्डी जन्म स्थान (Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और अरुंधति रेड्डी ने अपनी मेहनत के दम पर इस महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में शामिल होने का अवसर मिला हैं और हमें आशा हैं कि अरुंधति रेड्डी का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा, और क्या आपको पता हैं कि महिला डब्ल्यूपीएल 2025 कब शुरू होगा तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

FAQ’s

अरुंधति रेड्डी की उम्र कितनी है?

अरुंधति रेड्डी की उम्र 26 साल हैं।

अरुंधति रेड्डी का जन्म स्थान कौनसा हैं?

अरुंधति रेड्डी का जन्म हैदराबाद ,तेलंगाना में 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था।

अरुंधति रेड्डी के माता कौन  है?

अरुंधति रेड्डी के माता का नाम भाग्य रेड्डी  हैं।

अरुंधति रेड्डी कहाँ की रहने वाली हैं?

अरुंधति रेड्डी हैदराबाद की रहने वाले हैं।

अरुंधति रेड्डी की हाइट कितनी हैं?

अरुंधति रेड्डी की हाइट 5 फीट 5 इंच हैं।

अरुंधति रेड्डी की गेंदबाजी किस प्रकार करती हैं?

अरुंधति रेड्डी दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करती हैं।

क्या अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 में खेलेंगी?

हाँ, अरुंधति रेड्डी डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलेंगी।

क्या अरुंधति रेड्डी एक बोलर है?

हाँ, अरुंधति रेड्डी एक बोलर ऑलराउंडर हैं और ये डब्ल्यूपीएल 2024 में खेलने वाली हैं।

डब्ल्यूपीएल 2024 में अरुंधति रेड्डी को कितने में खरीदा हैं?

डब्ल्यूपीएल 2024 में अरुंधति रेड्डी को दिल्ली कैपेटल्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा हैं।

अरुंधति रेड्डी के कोच कौन हैं?

अरुंधति रेड्डी के कोच नूशिन अल खादीर हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here