Home Biography पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Pooja Vastrakar Biography in...

पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (WPL 2024) | Pooja Vastrakar Biography in Hindi

444
0
पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (Pooja Vastrakar Biography in Hindi)
पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (Pooja Vastrakar Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (Pooja Vastrakar Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है। पूजा वस्त्राकर इस महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाली हैं पूजा वस्त्राकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये दाहिने हाथ की मध्यम गेंदबाज खिलाड़ी के रूप खेलती हैं, और ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। 24 वर्षीय पूजा वस्त्राकर एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर अपना वनडे इंटरनेशनल डैब्यू किया था।

हम जानते हैं कि आप पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Pooja Vastrakar Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Pooja Vastrakar Wikipedia in Hindi में पूजा वस्त्राकर जन्म स्थान (Pooja Vastrakar Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Gender, 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), IPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (Pooja Vastrakar Biography in Hindi)

दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर जिनका जन्म 25 सितांबेर 1999 को शहडोल, मध्य प्रदेश में हुआ था। इनकी उम्र 24 वर्ष हैं और इनके पिता का नाम बंधन राम वस्त्राकर हैं, पूजा वस्त्राकर की माता गृहिणी हैं, पूजा की चार बहनें और दो भाई हैं और वह सात भाई-बहनों में वह सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन उषा वस्त्राकर राष्ट्रीय स्तर की धाविका हैं।, पूजा वस्त्राकर के करिअर के बारे में बात करें तो इन्होनें अपनी शुरुआती शिक्षा करके एक एथलीट के रूप में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया।

पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (Pooja Vastrakar Biography in Hindi)
image: olympics

शुरुआती करिअर में पूजा वस्त्राकर राज्य स्तरीय क्रिकेट में घरेलू महिला टीम मध्य प्रदेश के लिए खेल कर की थी। शुरुआत में ये क्षेत्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करती हैं, और ये सेंट्रल जोन और मध्य प्रदेश के लिए खेलती हैं। इस साल पूजा वस्त्राकर डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस महिला टीम के लिए खेलने वाली हैं हालांकि इससे पहले पूजा ने अपने शुरुआती करिअर में 25 लिस्ट ए मैचों, 17 महिला ट्वेंटी 20 मैचों और चार प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया है।

घरेलू क्रिकेट में पूजा ने अपना डैब्यू एक क्रिकेटर के रूप में 9 मार्च 2013 को हुए ट्वेंटी-20 मैच में ओडिशा के खिलाफ खेल कर किया था। मध्य प्रदेश में होने वाले शहडोल संभागीय क्रिकेट संघ में भी पूजा वस्त्राकर खेली चुकी हैं।ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला भारतीय टीम मे खेल चुकी हैं, साल 2018 में इन्होंने एक गेंदबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर की शुरुआत की थी

Pooja Vastrakar Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)पूजा वस्त्राकर
उप नाम (Nick Name)बाबूलाल, बबलू
जन्म तिथि (Date of Birth)25 सितम्बर 1999
जन्म स्थान (Birth Place)शहडोल, मध्य प्रदेश, भारत
उम्र (Pooja Vastrakar Age)24 वर्ष
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)गेंदबाज
पेशा (Profession)क्रिकेटर
घरेलू क्रिकेट टीममध्य प्रदेश
वस्त्रकार जर्सी नंबर (Jursey No)#23
डब्ल्यूपीएल टीम (WPL 2024)मुंबई इंडियंस
बोलिंग स्टाइल (Pooja Vastrakar Bowling)दाहिने हाथ की मध्यम गेंदबाजी शैली
बैटिंग स्टाइल (Pooja Vastrakar Batting)दाहिने हाथ की बल्लेबाजी शैली
लम्बाई (Pooja Vastrakar Height)सेंटीमीटर में -168 सेमी
मीटर में – 1.68 मीटर
फीट में – 5’6” फीट
कोच (Coach)आशुतोष श्रीवास्तव
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)महरा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पति (Husband)/बॉयफ्रेंड (boyfriend)
WPL 2024 price 1.9 करोड़ रुपए
पूजा वस्त्राकर की नेट वर्थ (Net Worth)2.5 करोड़ रुपये
पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय (Pooja Vastrakar Biography in Hindi)

पूजा वस्त्राकर का जेंडर (Pooja Vastrakar Gender)

पूजा वस्त्राकर एक सीधी-साधी लड़की हैं, जिसकी उम्र 24 साल हैं पूजा अपनी पिता की सबसे छोटी बेटी हैं इनकी सबसे बड़ी बहन उषा वस्त्राकर हैं और ये इस साल महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल 2024) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाली हैं, पूजा वस्त्राकर घरेलू महिला क्रिकेट टीम में मध्यप्रदेश के लिए खेलती हैं।

पूजा वस्त्राकर का परिवार (Pooja Vastrakar Family)

परिवार के सदस्यसदस्य के नाम
पिता (Father)बंधन राम वस्त्राकार
माता (Mother)
भाई-बहन (Sibling)7 भाई-बहन
सबसे बड़ी बहन उषा वस्त्राकार

पूजा वस्त्राकर के पति / बॉयफ्रेंड (Pooja Vastrakar Husband / Boyfriend)

अगर बात करें पूजा वस्त्राकर के पति के बारे में तो अभी तक पूजा वस्त्राकर की शादी नहीं हुई हैं, ये अभी तक सिंगल हैं, ना ही पूजा वस्त्राकर का कोई बॉयफ्रेंड हैं क्योंकि पूजा वस्त्राकर पब्लिकली किसी के साथ नजर नहीं आयी हैं, और न ही इन्होंनें अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में कही पर जिक्र किया हैं। इसलिए हमें इनकी लव लाइफ व इनके बॉयफ्रेंड के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

पूजा वस्त्राकर की शिक्षा (Pooja Vastrakar Education)

अगर बात करे इनके पूजा वस्त्राकर की शिक्षा के बारे में तो पूजा वस्त्राकर ने graduation पूरी कर ली हैं, पूजा ने अपनी स्कली शिक्षा ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी, स्कूल से प्राप्त की हैं इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई यही से की हैं स्कूल के समय में ये लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ग्रेजुएट
स्कूल नाम (School Name)ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी, स्कूल
कॉलेज (College)
Pooja Vastrakar Education

पूजा वस्त्राकर का क्रिकेट करियर (Pooja Vastrakar Cricket Career)

पूजा वस्त्राकर ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन में ही कर की थी, इन्होनें स्कूल के समय एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था, अगर पूजा वस्त्राकर के कोच/संरक्षक की बात करे जिन्होंने पूजा को बल्लेबाजी क्रिकेट के सभी गुर के बारे में बताकर उन्हें माहिर बनाया उनका नाम आशुतोष श्रीवास्तव हैं

पूजा वस्त्राकर एक सफल महिला क्रिकेटर के रूप में इन्होनें वर्ष 2016-17 में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, पूजा वस्त्राकर मध्य प्रदेश की महिला घरेलू क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। पूजा वस्त्राकर जब 15 साल की थीं, तब वे इंडिया ग्रीन वुमेन स्क्वाड की सदस्य बन गई थीं। इन्होंने काफी कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 में पूजा को भारतीय टीम से इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का अवसर मिला। इस साल महिला प्रीमियर लोग 2024 (डब्ल्यूपीएल 2024) में मुंबई इंडियंस के द्वारा पूजा वस्त्राकर को 1.9 करोड़ में खरीदा।

पूजा वस्त्राकर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Pooja Vastrakar International Cricket Career)

अगर बात करें पूजा वस्त्राकर के अपने क्रिकेट करियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तो उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया। पूजा ने वनडे 2018 में भारतीय महिला टीम 10 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उनके काफी बहतरीन प्रदर्शन के बाद, पूजा ने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T20I टीम में अपनी जगह बनाई

उन्होंने अपना पहला T20I मैच 12 फरवरी 2018 खेला, जहां पर पूजा वस्त्राकर ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 16 जून 2021 को पूजा वस्त्राकर ने अपना टेस्ट डैब्यू 16 जून 2021 को इंग्लैंड टीम के खिलाफ किया था।

पूजा वस्त्राकर डब्ल्यूपीएल 2024 (Pooja Vastrakar WPL 2024)

पूजा वस्त्राकर इस साल के महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल 2024) मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलने वाली हैं और मुंबई इंडियंस ने पूजा वस्त्राकर को डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा हैं इससे पहले 2023 के महिला प्रीमियर लीग भी ये मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से खेली हैं। पूजा वस्त्राकर डब्ल्यूपीएल 2024 में किस प्रकार से गेंदबाजी का प्रदर्शन करती हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2024 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

पूजा वस्त्राकर करियर आँकड़े (Pooja Vastrakar Stats)

पूजा वस्त्राकर बैटिंग (Pooja Vastrakar Batting)

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
WTests4621114727.7531435.350020000
WODIs302745546724.0863087.9304481150
WT20Is58371730537*15.25261116.8500325110
Pooja Vastrakar Batting

पूजा वस्त्राकर बॉलिंग (Pooja Vastrakar Bowling)

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
WTests47484270144/535/9319.283.3434.5100
WODIs30281038956234/344/3441.565.5245.1100
WT20Is5852873911404/174/1722.776.2621.8100
Pooja Vastrakar Bowling

पूजा वस्त्राकर सोशल मीडिया हैन्डल (Pooja Vastrakar Social Media)

Social Media HandleUsername
Pooja Vastrakar Facebook@PoojaVastrakar
Pooja Vastrakar Instagram@_vastrakarp11_
Pooja Vastrakar Twitter@vastrakarp25

पूजा वस्त्राकर नेट वर्थ (Pooja Vastrakar Net Worth)

पूजा वस्त्राकर की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन 2.5 करोड़ रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। वर्तमान में पूजा वस्त्राकर डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा हैं और ये एक विकेटकीपर के रूप में खेलती हैं। विभिन्न स्रोतों के अनुसार वर्तमान में, Pooja Vastrakar Net Worth का अनुमान लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पूजा वस्त्राकर की इनकम एक सफल महिला क्रिकेटर के रूप में आती हैं, पूजा वस्त्राकर की नेट वर्थ में इनकी डब्ल्यूपीएल की कमाई भी शामिल हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के लेख में हमने पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय में उनकी जन्म स्थान (Pooja Vastrakar Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), WPL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

पूजा वस्त्राकर बचपन से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और पूजा वस्त्राकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी महिला क्रिकेट को खेल कर आई है। और इस WPL 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रही है। हमें आशा हैं कि पूजा वस्त्राकर का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

पूजा वस्त्राकर की उम्र (Pooja Vastrakar Age) कितनी है?

पूजा वस्त्राकर की उम्र 24 साल हैं।

पूजा वस्त्राकर का जन्म कब हुआ था?

पूजा वस्त्राकर का जन्म शहडोल, मध्य प्रदेश  में 25 सितम्बर 1999 को हुआ था।

पूजा वस्त्राकर का जन्म स्थान (Pooja Vastrakar Birth Place) कौनसा हैं?

पूजा वस्त्राकर का जन्म स्थान शहडोल, मध्य प्रदेश हैं।

पूजा वस्त्राकर का जेन्डर (Pooja Vastrakar Gender) क्या हैं?

पूजा वस्त्राकर शहडोल, मध्यप्रदेश की एक सीधी लड़की हैं।

पूजा वस्त्राकर कहाँ की रहने वाली हैं?

पूजा वस्त्राकर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाली हैं।

पूजा वस्त्राकर के पिता कौन है?

पूजा वस्त्राकर के पिता बंधन राम वस्त्राकर हैं।

पूजा वस्त्राकर की हाइट (Pooja Vastrakar Height) कितनी हैं?

पूजा वस्त्राकर की हाइट 5 फीट 6 इंच हैं।

पूजा वस्त्राकर की गेंदबाजी शैली किस प्रकार की हैं?

पूजा वस्त्राकर हाथ से गेंदबाजी करती हैं।

क्या पूजा वस्त्राकर इस डब्ल्यूपीएल 2024 में खेलेंगी?

हाँ, पूजा वस्त्राकर डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलेंगी।

पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने कितने में खरीदा हैं?

पूजा वस्त्राकर डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा हैं।

पूजा वस्त्राकर के पति (Pooja Vastrakar Husband) कौन हैं?

पूजा वस्त्राकर की अभी तक शादी नहीं हुई है। ये अभी एक अविवाहित हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here