Home Pitch Report BUG vs ZIN Pitch Report: आज कैसा रहेगा बुखारेस्ट का पिच रिपोर्ट, किस...

BUG vs ZIN Pitch Report: आज कैसा रहेगा बुखारेस्ट का पिच रिपोर्ट, किस में है फायदा गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखो मौसम अपडेट!

139
0
BUG vs ZIN Pitch Report: आज कैसा रहेगा बुखारेस्ट का पिच रिपोर्ट, किस में है फायदा गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखो मौसम अपडेट!
BUG vs ZIN Pitch Report: आज कैसा रहेगा बुखारेस्ट का पिच रिपोर्ट, किस में है फायदा गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखो मौसम अपडेट!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BUG vs ZIN Pitch Report In Hindi: आज 1 जुलाई को Bucharest Gladiators vs Zinitis के बीच ECS T10 Romania 2024 का दूसरा मत्छ व्लासी क्रिकेट ग्राउंड, बुखारेस्ट में दोपहर 1:30PM बजे से खेला जायेगा। दोनों ही टीमों का पहले कोई भी आमना सामना नहीं हुआ है, पहली बार इन आज यह मैच खेला जायेगा।

वैसे आप भी ड्रीम11 पर फैंटेसी बनाते है और इस मैच में भी एक अच्छी विनिंग टीम बनाना चाहते है तो आज कुल 1 करोड़ रुपए का इनाम रखा गया है तो आईये आईये BUG vs ZIN Pitch Report In Hindi Today के साथ टुडे मैच पिच रिपोर्ट, बारबाडोस की मौसम अपडेट और प्लेइंग 11 के बारे में जान लेते है।

BUG vs ZIN Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा बुखारेस्ट का पिच रिपोर्ट

आज 1 जुलाई (सोमवार) को BUG vs ZIN के बीच दूसरा मैच व्लासी क्रिकेट ग्राउंड, बुखारेस्ट की मेजबानी में खेला जाने वाला है। टुडे मैच की पिच रिपोर्ट के मुताबित, यह मैदान गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों के लिए संतुलित है, मतलब दोनों को ही समान फायदा देखने को मिलता है।

इस पिच पर औसत स्कोर 126 रन का रहा है और वही बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलती है इसी लिए बल्लेबाज थोड़ी मुश्किल से रन बनाते हुए दिखे है, वैसे आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह गेंदबाजी को पहले चुनने का फैसला ले सकता है।

BUG vs ZIN Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

BUG बनाम ZIN मैच बुखारेस्ट के पिच पर होने जा रहा है और वहां की मौसम अपडेट पढ़े तो आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि बारिश की कोई भी संभावना नहीं है, तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 34% रहने की उम्मीद है। वैसे आज कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

BUG vs ZIN Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11

बुखारेस्ट ग्लेडिएटर्स प्लेइंग11: सागर परेरा, मुहम्मद मोइज़, काइम खान, सफी अहमद उमैर, इरफान हुसैन, वकास अहमद-II, आमिर हमजा, कोस्मिन ज़ावोइउ, मनमीत कोली, शहरयार राणा, अली ज़ैन।

ज़िनिटिस प्लेइंग11: शेरियार सोहेल, पसिंदु विंदुला, जेगन मुरुगन, थानागवेलु वानाराज, इसुरु उमायानागा, चमिंडा असंका, जीशान बट, दिलुशा लक्षण, बुद्धिका रोशन, थिलांगा सिल्वा, इशारा परेरा।

यह भी पढ़े: BUG vs ZIN Dream11 Prediction in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here