Home Biography महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (IPL 2024) | Maheesh Theekshana Biography In...

महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (IPL 2024) | Maheesh Theekshana Biography In Hindi

306
0
महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi)
महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख मे महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi) के बारे मे जानकारी देंगे, वैसे आपने इनके बारे मे कई ना कई तों सुना होगा आज हम इस लेख के माध्यम से इनके बारे मे जानेगे यह एक युवा खिलाड़ी है। यह एक श्री लंकाई क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज है। यह मलिंगा की तरह बॉलिंग कैट है। यह महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फेन है।

महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर 2023 मे चेन्नई सुपर किंग्स मे खेलने का मौका मिला था। और इन्होंने 2023 के आईपीएल मे अच्छा प्रदर्शन किया था और 2024 मे भी महेश दीक्षाना CSK की टीम से खेलने वाले है। यह अपनी घरेलू टीम श्री लंका से भ खेलते है। यह काफी मध्यम वर्गीय परिवार से आते है। इनको 2022 मे सबसे पहले CSK की टीम से 70 लाख मे खरीदा गया था। ओर साथ ही इनको 2023 व 2024 मे इनको रिटन किया है।

आज के इस आर्टिकल मे हम महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi) के इस लेख मे हम इनकी जीवन शैली जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family),गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi)

महेश दीक्षाना का जन्म 1 अगस्त 2000 के कोलंबो, श्री लंका मे हुआ था। यह पेशे से एक क्रिकेटर है, जो दाए हाथ के स्पिनर है इन्होंने अपने खेल से कितने लोगो का दिल जीता है। इनके बचपन का नाम जोयसा है, मध्यम वर्ग परिवार से तलूक रखते है। इनको एमएस धोनी से प्रेरित होकर क्रिकेट मे जाने का सोचा था। इनके जीवन के बारे मे बात करे तो यह बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। अगर हम इनकी शिक्षा की बात करे तो इन होने सेंट बेनेडिक्ट कॉलेज से अपनी शिक्षा पुन की है।

इन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 2021 मे की थी ओर t20 मे 2022 मे की थी। यह मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते है। इन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला वनडे मैच 7 सितंबर 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उस मैच में इन्होंने 4 विकेट लिए थे और पहला टी20 मैच 10 सितंबर 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

टेस्ट की बात की जाए तो इन्होंने अपना पहला मैच 8 जुलाई 2022 को आस्टेलिया के खिलाफ खेला था। आईपीएल डेब्यू मैच की बात करे तो 2022 में चेनई सुपर किंग्स की तरफ से किया। इनका पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ था। इन्होंने पहले आईपीएल केरियर का पहला विकेट फाफ डु प्लेसिस का लिया था इस मैच में इन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए थे। यह किसी भी गेंजबाज के लिए बड़ी बात है।

Maheesh Theekshana Biography In Hindi

पूरा नाममहेश दीक्षाना
उप नाममहेश
जन्म1 अगस्त 2000
जन्म स्थानकोलम्बो, श्रीलंका
उम्र24 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताश्री लंकाई
भूमिकागेंदबाजी
आईपीएल टीम (2024)सीएसके (आईपीएल 2024)
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई5 फीट 10 इंच
धर्मबौद्ध
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंडनहीं
समीर रिज़वी नेट वर्थ7.5 करोड़
महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi)

महेश दीक्षाना का परिवार (Maheesh Theekshana Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)मोरवाकेज महेश दीक्षाना
पिता (Father’s Name)
माता (Mother’s name)
बहन (Sister)
भाई का नाम (Brother’s name)Sithma Pawan
महेश दीक्षाना का परिवार (Maheesh Theekshana Family in Hindi)

महेश दीक्षाना कुल संपत्ति (Maheesh Theekshana Net Worth)

अगर हम महेश दीक्षाना कुल संपत्ति की बात के तो यह 7.5 करोड़ बताई गई है। यह आकड़ा 2024 का है। इनको आईपीएल मे अब की 70 लाख मे चेनई सुपर किंग्स की तरफ से रिटन किया गया है जिसके बाद इनकी कुल संपती 7.5 करोड़ बताई जा रही है।

महेश दीक्षाना आईपीएल 2024 (Mahesh Dikshana IPL2024)

महेश दीक्षाना आईपीएल कैरियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2022 मे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 70 लाख मे खरीदा गया था। इन्होंने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के सामने खेला था उस मैच मे इन्होंने 4 ओवर मे 4 विकेट ली थी। आईपीएल 2023 की बात जाए तो इनको चेन्नई सुपर किंग्स टीम से रिटन किया था। और 2023 के अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको TATA IPL 2024 मे फिर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम से रिटेन किया है।

महेश दीक्षाना की गेंदबाजी (Maheesh theekshana bowling style)

अगर हम महेश थीक्षाना की गेंदबाजी की बात करे तो यह यह शानदार गेंदबाजी है। ये दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते है।

महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (IPL 2024) Maheesh Theekshana Biography In Hindi

यह गुगली बॉल से बल्लेबाज को काफी गुमराह करता है। इनकी बॉल फेकने की स्टायल कुछ अलग प्रकार की है।

महेश दीक्षाना की गर्लफ्रेंड (Maheesh theekshana girlfriend)

जैसा की हमने हम अगर इनकी गर्लफ्रेंड की बात की जाए तो सोशल मीडिया के अनुसार इनकी गर्लफ्रेंड का नाम अर्थिका योनाली बताया गया है। इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।

महेश दीक्षाना की सोशल मीडिया हेंडल (Maheesh theekshana Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@Maheesh theekshana
Facebook@Maheesh theekshana
Twitter@Maheesh theekshanai
महेश दीक्षाना की सोशल मीडिया हेंडल (Maheesh theekshana Social Media)

यह भी पढ़े: सुमित कुमार का जीवन परिचय

हमने इस लेख मे महेश दीक्षाना का जीवन परिचय (Maheesh Theekshana Biography In Hindi) के बारे मे पढ़ा है जिसमे हमने इनके जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion) आदि के बारे मे आपको जानकारी प्रदान कराई है। साथ ही इनके आईपीएल कैरियर, इंटरनेशनल डैब्यू की भी बात की है जिसमे हमने महेश दीक्षाना का जीवन परिचय के बारे मे भी जाना है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर कर सकते है।

FAQ’s

Maheesh Theekshana IPL 2024 Price

Maheesh Theekshana को IPL 2024 में 70.0 लाख में CSK द्वारा खरीदा गया हैं।

महेश दीक्षाना के पिता का क्या नाम है?

इनके पिता का जानकारी अभी के लिए उपलब्ध नहीं नहीं हैं।

क्या महेश थीक्षाना ऑल राउंडर है?

ये एक गेंदबाज हैं जो आईपीएल में जेंडबाज़ी करेंगे लेकिन इन्होने सेंट बेनेडिक्ट कॉलेज में अपने अंतिम साल के दौरान ऑल आइलैंड बेस्ट ऑल राउंडर पुरस्कार जीता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here