Home Biography यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (WPL 2024) | Yastika Bhatia Biography in...

यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (WPL 2024) | Yastika Bhatia Biography in Hindi

313
0
यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi)
यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi)

आज इस लेख में यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है। यास्तिका भाटिया इस महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाली हैं यास्तिका भाटिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज के के रूप खेलती हैं, यास्तिका भाटिया धीमे बाएँ हाथ के रूढ़िवादी गेंदबाज महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, और ये बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। 23 वर्षीय यास्तिका भाटिया एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

हम जानते हैं कि आप यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Yastika Bhatia Biography in Hindi सर्च करके आए हैं और जिसमे हम आपको Yastika Bhatia Wikipedia in Hindi में यास्तिका भाटिया जन्म स्थान (Yastika Bhatia Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), PL 2024, परिवार (Family), पति (Husband), बॉयफ्रेंड (Boyfriend), सोशल मीडिया (Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो आईये सबसे पहले यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय पर नजर डालते है।

Contents

यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi)

यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi)
यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलने वाली यास्तिका भाटिया का जन्म 1 नवंबर 2000 को गुजरात के बड़ौदा जिले में हुआ था, यास्तिका भाटिया काफी शांत स्वभाव की महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, WPL में इनका जर्सी नंबर 11 हैं, इनके पिता हरीश भाटिया हैं, इनकी माता का नाम गरिमा भाटिया हैं, और इनकी बहन का नाम जोसिता भाटिया हैं वो भी एक घरेलू स्तर की क्रिकेटर हैं। इन्होंने काफी कम उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया था। वर्तमान में यास्तिका भाटिया राज्य स्तरीय क्रिकेट में बड़ौदा महिला टीम के लिए खेल रही हैं, और इन्हें महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस महिला टीम के लिए भी खेलने वाली खिलाड़ी हैं।

यास्तिका भाटिया मुख्य रूप से क्रिकेट जगत में महिला विकेटकीपर के रूप जानी जाती हैं, यास्तिका भाटिया गेंदबाजी भी काफी हद तक अच्छी ही करती हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली यास्तिका भाटिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू सितंबर 2021 को किया था, अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट पर इन्होंने मुख्यत WT20I और WODI क्रिकेट प्रारूप खेलने के लिए जानी जाती हैं। इस साल होने वाले महिला महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल 2024) में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ यास्तिका भाटिया खेलेंगी।

Yastika Bhatia Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)यास्तिका भाटिया
उप नाम (Nick Name)यास्ति
जन्म तिथि (Date of Birth)01 नवंबर 2000
जन्म स्थान (Birth Place)बड़ौदा, गुजरात
उम्र (Yastika Bhatia Age)23 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)विकेटकीपर
घरेलू क्रिकेट टीमबड़ौदा
डब्ल्यूपीएल टीम (WPL 2024)मुंबई इंडियंस
जर्सी नम्बर (Jursey No)11 (भारत)
बोलिंग स्टाइल (Yastika Bhatia Bowling)बाएं हाथ की गेंदबाजी शैली
बैटिंग स्टाइल (Yastika Bhatia Batting)बाएं हाथ की बल्लेबाजी शैली
कोच (Coach)संतोष चौगुले, किरण मोरे
लम्बाई (Yastika Bhatia Height)5 फीट 2 इंच
जाति (Caste)राजपूत
धर्म (Religion)हिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंड (boyfriend)
पति (Husband)
यास्तिका भाटिया की नेट वर्थ (Net Worth)3 करोड़ रुपये
यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय (Yastika Bhatia Biography in Hindi)

यास्तिका भाटिया का परिवार (Yastika Bhatia Family)

परिवार के सदस्यसदस्य के नाम
माता (Mother’s Name)गरिमा भाटिया
पिता (Father’s Name)हरीश भाटिया
भाई (Brother Name)
बहन (Sister Name)जोसिता भाटिया

यास्तिका भाटिया के बॉयफ्रेंड (Yastika Bhatia Boyfriend)

यास्तिका भाटिया के बॉयफ्रेंड के बारे में बात करें तो इनका फिलहाल कोई बॉयफ्रेंड नहीं हैं यास्तिका भाटिया अभी तक सिंगल हैं, क्योंकि वह पब्लिकली किसी के साथ नजर नहीं आयी हैं, और इसलिए हमें इनकी लव लाइफ के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

यास्तिका भाटिया की शिक्षा (Yastika Bhatia Education)

अगर बात करे इनके यास्तिका भाटिया की शिक्षा के बारे में तो यास्तिका भाटिया ने graduate तक की पढ़ाई कर ली हैं, यास्तिका ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, कलाली, वडोदरा से प्राप्त की हैं इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई यही से की हैं स्कूली पढ़ाई होने बाद graduation की पढ़ाई के लिए यास्तिका भाटिया ने एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) में दाखिल लिया था।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ग्रेजुएट
स्कूल नाम (School Name)दिल्ली पब्लिक स्कूल, कलाली, वडोदरा
कॉलेज (College)एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University)
Yastika Bhatia Education

यास्तिका भाटिया का क्रिकेट करियर (Yastika Bhatia Cricket Career)

Yastika Bhatia Cricket Career
Yastika Bhatia Cricket Career

यास्तिका भाटिया ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन में ही कर की थी, इन्होनें स्कूल के समय एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था, अगर यास्तिका भाटिया के कोच/संरक्षक की बात करे जिन्होंने यास्तिका को बल्लेबाजी क्रिकेट के सभी गुर के बारे में बताकर उन्हें माहिर बनाया उनका नाम संतोष चौगुले, किरण मोरे हैं यास्तिका भाटिया एक सफल महिला क्रिकेटर के रूप में इन्होनें वर्ष 2013 में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, इन्होनें घरेलू टीम के तौर पर महिला बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेली थी।

साल 2021 में यास्तिका भाटिया को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय महिला टीम के लिए चुना गया था। और उन्होनें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला, उन्हें सितंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेलते हुए महिला वनडे श्रृंखला में शामिल किया गया था, और यास्तिका भाटिया ने 21 सितंबर 2021 को AUS WMN टीम के खिलाफ क्रिकेट खेलते हुए महिला वनडे में अपना डैब्यू किया। और फिर, उन्हें अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके एकमात्र मैच के लिए भारत की WTEST टीम में शामिल किया गया।

उसके बाद 03 अक्टूबर 2021 को, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (WODI) में खेलने का अवसर मिला और उसी मैच में यास्तिका भाटिया ने WODI में अपना डैब्यू किया। और इसी साथ आपको यह बता दे कि यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल 2024) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलती हुई नजर आएगी।

यास्तिका भाटिया महिला आईपीएल 2024 (Yastika Bhatia WPL 2024)

यास्तिका भाटिया इस बार के WPL 2024 मे मुंबई इंडियंस टीम जिनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर रहने वाली है उसी टीम से खेलने वाली हैं, हालांकि आपको यह बता दे यह इनका पहला महिला प्रीमियर लीग WPL मैच नहीं हैं इससे पहले इन्होंने WPL मैच खेले हैं, यास्तिका भाटिया डब्ल्यूपीएल 2023 में अपना डैब्यू गुजरात टाइटन्स टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए खेल कर किया था।

इन्हें महिला प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के लिए 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था, इस महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा यास्तिका भाटिया को 2 करोड़ रुपए में खरीदा हैं। और इस बार भी यास्तिका भाटिया मुंबई इंडियंस महिला टीम की जर्सी नंबर 11 पहनकर खेलती हुई नजर आएंगी और इसी के साथ आपको बता दे कि डब्ल्यूपीएल 2024 शेड्यूल भी जारी हो चूका है।

यास्तिका भाटिया करियर आँकड़े (Yastika Bhatia Career Stats)

यास्तिका भाटिया बैटिंग के आंकड़े

Format MatInnRBFNOAvgS/R100s50sH4s6sCtSt
ODIs2221513701024.4273.180464591129
TESTs3598161019.6060.86016614150
T20Is1813178213114.8383.56003518258

यास्तिका भाटिया बॉलिंग के आंकड़े

FormatMatInnORWAvgE/RBest5w10w
ODIs22000000000
TESTs3000000000
T20Is18000000000

यास्तिका भाटिया सोशल मीडिया हैन्डल (Yastika Bhatia Social Media)

Social Media Handle Username
Yastika Bhatia Instagram@yastika.bhatia
Facebook@yastika.bhatia
Twitter@yastikabhatia

यास्तिका भाटिया नेट वर्थ (Yastika Bhatia Net Worth)

यास्तिका भाटिया की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन 3 करोड़ रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। वर्तमान में यास्तिका भाटिया डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा 2 करोड़ रुपये में खरीदा हैं और ये एक विकेटकीपर के रूप में खेलती हैं। वर्तमान में, Yastika Bhatia Net Worth का अनुमान लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यास्तिका भाटिया की इनकम एक सफल महिला क्रिकेटर के रूप में आती हैं, ये Fast&Up और Pintola की ब्रांड को प्रमोट कर के भी कमाई करती है, यास्तिका भाटिया की नेट वर्थ में इनकी डब्ल्यूपीएल की कमाई भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2024 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और यास्तिका भाटिया अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी महिला क्रिकेट को खेल कर आई है। और इस WPL 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रही है। हमें आशा हैं कि यास्तिका भाटिया का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा

FAQ’s

यास्तिका भाटिया की उम्र (Yastika Bhatia Age) कितनी है?

यास्तिका भाटिया की उम्र 23 साल हैं।

यास्तिका भाटिया का जन्म स्थान (Yastika Bhatia Birth Place) कौनसा हैं?

यास्तिका भाटिया का जन्म बड़ौदा ,गुजरात में 1 नवंबर 2000 को हुआ था।

यास्तिका भाटिया के पिता कौन है?

यास्तिका भाटिया के पिता हरीश भाटिया हैं।

यास्तिका भाटिया की बहन (Yastika Bhatia Sister) का क्या नाम हैं?

यास्तिका भाटिया की बहन (Yastika Bhatia Sister) का नाम जोसिता भाटिया हैं और वो भी एक घरेलू क्रिकेटर हैं।

यास्तिका भाटिया कहाँ की रहने वाली हैं?

यास्तिका भाटिया गुजरात के बड़ौदा जिले के रहने वाले हैं।

यास्तिका भाटिया की हाइट (Yastika Bhatia Height) कितनी हैं?

यास्तिका भाटिया की हाइट 5 फीट 2 इंच हैं।

यास्तिका भाटिया की बल्लेबाजी शैली किस प्रकार की हैं?

यास्तिका भाटिया बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं।

क्या यास्तिका भाटिया इस डब्ल्यूपीएल 2024 में खेलेंगी?

हाँ, यास्तिका भाटिया डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलेंगी।

यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने कितने में खरीदा हैं?

यास्तिका भाटिया डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा हैं।

क्या यास्तिका भाटिया एक विकेट कीपर है?

हाँ, यास्तिका भाटिया एक विकेट कीपर हैं और ये डब्ल्यूपीएल 2024 में खेलने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here