Home Biography सचिन धास का जीवन परिचय (U19 WC 2024) | Sachin Dhas Biography...

सचिन धास का जीवन परिचय (U19 WC 2024) | Sachin Dhas Biography in Hindi

271
0
सचिन धास का जीवन परिचय (Sachin Dhas Biography in Hindi)
सचिन धास का जीवन परिचय (Sachin Dhas Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में सचिन धास का जीवन परिचय (Sachin Dhas Biography in Hindi) के बारे में हम चर्चा करने वाले है, हम सभी को पता है कि अफ्रीका में वर्ल्ड कप चल रहा हैं, जो कि 19 जनवरी से शुरू हुआ और 11 फरवरी 2024 को इसका फाइनल मैच हैं इस वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सचिन धास खेल रहे हैं U19 World Cup 2024 में इन्होनें नेपाल के खिलाफ शतक भी बनाया हैं और इसमें इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं।

साथ ही आपको Sachin Dhas Biography in Hindi में हम इनके जन्म स्थान (Sachin Dhas Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), U19 World Cup 2024, IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), आईपीएल, आईपीएल 2024, परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Contents

सचिन धास का जीवन परिचय (Sachin Dhas Biography in Hindi)

सचिन धास का जीवन परिचय (U19 World Cup 2024) | Sachin Dhas Biography in Hindi
image:news9live

19 वर्षीय सचिन धास एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 3 फरवरी 2005 को बीड, महाराष्ट्र में हुआ था, सचिन की माता का नाम सुरेखा धास हैं, इनकी एक बहन हैं जिसका नाम प्रतीक्षा धास हैं, इनके पिता संजय धास सुनील गावस्कर व सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इसी वजह से इन्होंने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर ही सचिन रखा हैं, सचिन के पिता चाहते थे, कि सचिन एक क्रिकेटर बने इसलिए उन्होनें अपने बेटे को 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना सिखाने लगे थे, और आज सचिन अंडर-19 विश्व कप 2024 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी चर्चा मे चल रहे हैं, इसमें इनका जर्सी नंबर 10 हैं।

अंडर-19 विश्व कप 2024 में दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन धास ने और टीम कप्तान उदय सहारन ने अर्धशतक जमाकर भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। 6 जनवरी 2024 को सचिन धास ने अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंदों मे 96 रन बनाए हैं, इस वर्ल्ड कप में भारत ने 245 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 48.5 ओवर में हासिल कर लिया।

सचिन धास ने अब तक अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए छह मैचों खेले, जिसमें इन्होनें 73.50 की शानदार औसत और 116.67 की जोरदार स्ट्राइक रेट के साथ पूरे 294 रन बनाए। जिसमें इनके द्वारा लगाए गए दो शतक भी शामिल हैं। सहारन और मुशीर खान के बाद इस अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन धास हैं। आईये सचिन धास बायोग्राफी के बारे और जानने की कोशिश करते है।

Sachin Dhas Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)सचिन संजय धास
उप नाम (Nick Name)सचिन
जन्म तिथि (Date of Birth)03 फरवरी 2005
जन्म स्थान (Birth Place)बीड, महाराष्ट्र
उम्र (Sachin Dhas Age)19 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)बल्लेबाज
घरेलू क्रिकेट टीममहाराष्ट्र
बोलिंग स्टाइल (Sachin Dhas Bowling)दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Sachin Dhas Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Sachin Dhas Height)फीट में – 5’10”
धर्म (Religion)हिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी (Wife)/गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
सचिन धास नेट वर्थ (Net Worth)60 लाख रुपए
सचिन धास का जीवन परिचय (Sachin Dhas Biography in Hindi)

सचिन धास का परिवार (Sachin Dhas Family)

सचिन धास का परिवार एथलीटों का परिवार हैं, क्योंकि इनकी माता जिनका नाम सुरेखा धास हैं वे एक सहायक पुलिस निरीक्षक हैं, सचिन के पिता संजय धास एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, इनकी एक बहन हैं जिनका नाम प्रतीक्षा धास हैं वह एक बैडमिंटन खिलाड़ी व यूपीएससी आकांक्षी हैं।

परिवार के सदस्यनाम
माता (Mother’s Name)सुरेखा धास
पिता (Father’s Name)संजय धास
भाई (Brother Name)
बहन (Sister Name)प्रतीक्षा धास

सचिन धास की गर्लफ्रेंड (Sachin Dhas Girlfriend)

सचिन धास की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करें तो इनकी अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं वैसे आपको बता दे कि इनकी उम्र 19 साल हैं सचिन ये अभी सिंगल हैं, वर्तमान में इनका ध्यान अपने क्रिकेट करिअर पर हैं, ये ज्यादा से ज्यादा वक्त धास क्रिकेट प्रैक्टिस में ही गुजरते हैं।

ये भी पढ़े: IPL 2024 Schedule in Hindi

सचिन धास का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा (Sachin Dhas Early Life Education)

अगर बात करे इनके सचिन धास का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा के बारे में तो सचिन ने अपनी शुरुआती शिक्षा हाई स्कूल से प्राप्त की हैं ,इन्होनें अपनी 12वी क्लास पास कर ली हैं, इन्होंने अपने क्रिकेट करिअर के साथ साथ पढ़ाई को भी मैनेज कर रखा हैं सचिन ने 14 साल की उम्र में एक स्थानीय क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया था।

सचिन धास का क्रिकेट करियर (Sachin Dhas Cricket Career)

सचिन धास ने अपने क्रिकेट की शुरुआत 14 साल की उम्र में एक स्थानीय क्रिकेट अकादमी ट्रैनिंग ले कर की थी, और अब राज्य स्तर पर सचिन महाराष्ट्र अंडर-19 टीम के लिए खेलते हैं, साथ ही सचिन एक स्थानीय क्लब कोल्हापुर टस्कर के लिए भी खेलते हैं। दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सचिन धास को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के कारण एसीसी अंडर-19 एशिया कप में यूथ वनडे में उनको डैब्यू करने का मौका दिसम्बर 2023 को मिला, जिसमें जिन्होंने चार मैचों में 72 रन बनाए।

वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका हो रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 में सचिन ने अब तक के पाँच मैचों में 154 रन बनाए, इसमें इनके द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने वाली 87 रन बनाने वाली पारी भी शामिल हैं, सचिन ने इंडिया बनाम नेपाल के मैच में शतक बनाकर इंडिया को जीत दिलवाने में काफी योगदान दिया था।

सचिन धास का अंडर-19 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन (U19 World Cup 2024)

सचिन धास, जो कि इस अंडर-19 विश्व कप 2024 में इंडिया टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, अपनी बहतरीन बल्लेबाजी से सचिन धास की हर तरफ चर्चा हो रही हैं सचिन धास ने बहुत से मैचों में जिताऊ पारियां भी खेली और साथ सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में ये 3rd पर चल रहे हैं। सचिन धास अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस अंडर-19 विश्व कप 2024 में उन्होंने सुपर सिक्स मैच में नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था, उस मैच में सचिन ने 101 गेंदों में 116 रनों की बहतरीन पारी खेली थी जिसमें इनके द्वारा लगाए गए 3 छक्के और 11 चौके शामिल थे, बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में दबाव की स्थिति में भी 96 रनों की शानदार पारी खेल इस मैच को जीता कर भारतीय टीम को फाइनल पहुँचाने भी सबसे ज्यादा योगदान दिया।

सचिन धास आँकड़े (Sachin Dhas Stats)

प्रारूपमेचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेट100S50 के दशकविकेटऔसतअर्थव्यवस्था दर5W
युवा वनडे9935871.6093.2312629.834.960
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग8831252.00142.0003724.147.350
इंडिया बी अंडर-193312140.3387.1401422.254.890
by 1minutenayakhabar

Sachin Dhas IPL 2024 Team

अंडर-19 विश्व कप 2024 में सचिन धास बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इनके इस जबरदस्त खेल को देखकर लोगो को आशा है ये आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे, लेकिन इस बारे में हम आपको बता दे कि सचिन धास आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे और हाँ, आईपीएल 2024 शेड्यूल भी जारी हो चूका है। वैसे हमे पूरा यकींन है कि सचिन के अंडर-19 विश्व कप 2024 के शानदार खेल प्रदर्शन को देख ये हमें अगले आईपीएल में जरूर देखने को मिलेंगे।

सचिन धास सोशल मीडिया हैन्डल (Sachin Dhas Social Media)

Sachin Dhas Instagram@SachinDhas
Facebook@SachinDhas
Twitter@SachinDhas
Sachin Dhas Social Media

सचिन धास की नेट वर्थ (Sachin Dhas Net Worth)

सचिन धास की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन 60 लाख रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। वर्तमान में ये अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के एक दमदार बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, जिन्होनें भारतीय टीम को U19 World Cup 2024 में फाइनल में पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं। वर्तमान में, Sachin Dhas Net Worth का अनुमान लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने सचिन धास का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), U19 World Cup 2024, Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और सचिन धास ने अपनी मेहनत के दम ये U19 World Cup 2024 भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। हमें आशा हैं कि सचिन धास का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा, हमने Sachin Dhas Wikipedia in Hindi के बारे में सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है, क्यों लोग इनके बारे में जानना चाहते थे इसीलिए हमने सचिन धास बायोग्राफी के बारे आप तक पहुँचाना उचित समझा।

FAQ’s

सचिन धास की उम्र (Sachin Dhas Age) कितनी है?

सचिन धास की उम्र 19 साल हैं।

सचिन धास का जन्म स्थान (Sachin Dhas Birth Place) कौनसा हैं?

सचिन धास का जन्म बीड ,महाराष्ट्र में 03 फरवरी 2005 को हुआ था।

सचिन धास के पिता कौन है?

सचिन धास के पिता संजय धास हैं, इनकी पिता भी कॉलेज टाइम के क्रिकेटर थे।

सचिन धास कहाँ के रहने वाले हैं?

सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं।

Sachin Dhas Height – सचिन धास की हाइट कितनी हैं?

सचिन धास हाइट में 5 फीट 9 इंच के हैं।

अंडर-19 विश्व कप 2024 में सचिन धास की क्या भूमिका हैं?

अंडर-19 विश्व कप 2024 में सचिन धास भारतीय टीम के एक शानदार बल्लेबाज हैं।

सचिन धास की बल्लेबाजी शैली किस प्रकार की हैं?

सचिन धास दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

क्या सचिन धास इस आईपीएल 2024 में खेलेंगे?

नहीं, सचिन धास इस आईपीएल 2024 नहीं खेलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here