Home Biography यश दयाल का जीवन परिचय, उम्र, जाति, रिकॉर्ड, शादी, सम्पत्ति, परिवार और...

यश दयाल का जीवन परिचय, उम्र, जाति, रिकॉर्ड, शादी, सम्पत्ति, परिवार और आईपीएल 2024 | Yash Dayal Biography In Hindi

827
0
यश दयाल का जीवन परिचय (IPL 2024) | Yash Dayal Biography In Hindi
यश दयाल का जीवन परिचय (IPL 2024) | Yash Dayal Biography In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में हम यश दयाल का जीवन परिचय (Yash Dayal Biography In Hindi) के बारे में बात करेंगे। यश दयाल एक भारतीय युवा क्रिकेटर है, जो कि बाऍ हाथ के तेज गेंदबाज है और 140 किमी की स्पीड से बॉलिंग करते है। यश की घरेलु टीम की बात करे तो यह उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, और इन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमाया है।

यश दयाल को इस साल आईपीएल 2024 में रॉयल चेलेंजर बेंगलूर (RCB) ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। यश बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे, इनको कई बड़े मौके भी मिले है ओर उन मौकों में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनके डैब्यू की बात करे तो इन्होंने अपना क्रिकेट डैब्यू 21 सितंबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में छतीसगढ़ के खिलाफ किया था। यश दयाल अपने पहले मैच में 42 रन देकर 1 विकेट लिया था। उसके बाद इनको सेयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था।

इनका पहला मैच 21 फरवरी 2019 में खेला था। जिसमे इन्होंने 17 रन देकर 1 विकेट लिया था। इनका आईपीएल करियर बहुत अच्छा रहा है। आज के आर्टिकल में हम Yash Dayal Biography In Hindi के बारे में जानेगे साथ ही इनके जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।

यश दयाल का जीवन परिचय (Yash Dayal Biography In Hindi)

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज, उतर प्रदेश में हुआ था। यश एक भारतीय युवा गेंदबाज है जो बाऍ हाथ से गेंद को डालते है। इनके पिता नाम चंदपाल दयाल है जो की पूर्व जोनल क्रिकेटर है। इनकी माता का नाम राधा दयाल है जो एक ग्रहणी है। यश की बड़ी बहिन भी है जिनका नाम शुचि दयाल है जो की एक डेंटिस्ट है। इनके पिता वर्तमान समय में महालेखा परीक्षक (CNG) में काम करते है।

अगर हम यश की शिक्षा की बात करे तो इनकी प्रारम्भिक शिक्षा बिशप जॉनसन स्कूल, प्रयागराज से पूरी की थी उसके बाद इन्होंने केन्द्रीय स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और कॉलेज की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने सेम हिगिनबंटम, उतरप्रदेश से अपनी डिग्री प्राप्त की थी। यश ने साइकोलॉजीकी भी डिग्री प्राप्त कर रखी है। यश बचपन से ही क्रिकेट देखते और खेलते आए है। इनका बचपन से सपना था कि बड़े होकर अपने देश के लिए क्रिकेट खेले। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपनी घरेलू टीम उतर प्रदेश से की थी।

इन्होंने अपना डैब्यू 21 दिसंबर 2019 को सेयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से किया था। जो की छतीसगढ़ के खिलाफ खेला था। जिसमें यश में 1 विकेट लिया था। इनके टी-20 क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होंने अपना पहला मैच 21 फरवरी 2019 को खेला था।इनको आईपीएल में भी खेलने का मौका मिल चुका है यश को सबसे पहले आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की टीम ने 3.20 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था यश में अपना डैब्यू मैच राजस्थान रॉयल्स के सामने खेला था। उस मैच में यश ने 3 शानदार विकेट भी लिए थे। इनको इस बार आईपीएल 2024 में RCB ने अपनी टीम में शामिल किया था।

Yash Dayal Biography In Hindi

पूरा नाम (Full Name)यश दयाल (Yash Dayal)
उप नाम (Nickname)HONEY
जन्म (Birth)13 दिसंबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)27 वर्ष(Year 2024)
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
कॉलेज (College)सेम हिगिनबंटम कॉलेज, उतरप्रदेश
जाति (Cast)दयाल
स्कूल नाम (School Name)बिशप जॉनसन स्कूल, प्रयागराज
भूमिका (Role)गेंदबाज
बल्लेबाजी (Batting)बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)बाऍ हाथ के गेंदबाज
शौकयात्राएं करना और फूड
कुल संपत्ति (Net Worth)12 करोड़ रुपये
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
प्रमुख टीमें (Team)भारत, मुंबई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
घरेलु टीम (Domestic/State Team)मुंबई
आईपीएल टीम (IPL Team)RCB (2024)
यश दयाल का जीवन परिचय (Yash Dayal Biography In Hindi)

यश दयाल का परिवार (Yash Dayal Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)यश दयाल
पिता (Father’s Name)चंदपाल दयाल
माता (Mother’s name)राधा दयाल
बहन (Sister)शुचि दयाल
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित
यश दयाल का परिवार (Yash Dayal Family in Hindi)

यश दयाल की शिक्षा (Yash Dayal Education)

यश दयाल की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने 8वी तक बिशप जॉनसन स्कूल, प्रयागराज मेंअपनी पढ़ी पूरी की थी। उसके बाद इनके पिता ने इनको केन्द्रीय विधालय में भेजा था इन्होंने 9 से 12 तक की पढ़ाई यहाँ की थी। यश में अपनी कॉलेज की पढ़ाई सेम हिगिनबंटम कॉलेज, उतरप्रदेश से पूरी की थी। यश दयाल ने साइकोलॉजी की भी डिग्री प्राप्त कर रखी है। यश बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे।

यश दयाल का घरेलू क्रिकेट करियर (Yash Dyal Domestic Cricket Career)

यश दयाल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपनी घरेलू टीम उतरप्रदेश से की थी। यश को पहली बार 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में छतीसगढ़ की टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने को मिला था। यश ने उस मैच में 41 रन देकर 1 विकेट लिया था। उसके बाद यश को 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में खेलनेका मौका मिला था।

इन्होंने अपना पहला रणजी मैच गोवा के खिलाफ खेला था। जिसमें इन्होंने 74 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। सेयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कि बात करे तो इनको 2019 में खेलने का मौका मिला था। इनके साथ यश ने अपना टी-20 का भी डैब्यू किया था।यश ने अपने पहले मैच में ही 17 रन देकर 1 विकेट लिया था।

यश दयाल का आईपीएल करियर (Yash Dayal IPL Career)

यश दयाल के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले गुजरात याइटन्स ने अपनी टीम में 3.20 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इन्होंने अपना आईपीएल डैब्यू राजस्थान रॉयल्स के सामने किया था। जिसमें यश ने 40 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

आईपीएल 2022 में यश ने कुल 9 मैच खेले थे जिसमे इन्होंने कुल 10 विकेट लिए थे। यश कि अच्छी गेंदबाजी से गुरात टाइटन्स में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। यश को आईपीएल 2023 में फिर से गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में रिटेन कर दिया था। उस साल इन्होंने अपना पहला मैच (KKR) कोलकत्ता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था।

यह वही मैच था जिसमें रिकू सिंह में यश दयाल की बॉल पर 5 गेंद पर 5 छक्के मारे थे। यश में IPL 2023 साल पाँच मैचो में सिर्फ 2 ही विकेट लिए थे। यह साल इनका कुछ खास नहीं रहा था। इस सक की बात करे तो इनको इस साल आईपीएल 2024 में RCB ने अपनी टीम में 5 करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया है।

यश दयाल की कुल सम्पति (Yash Dayal Networth)

यश दयाल की कुल सम्पति की बात करे तो कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इनको आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम ने 3.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया और अगले साल फिर से अपनी टीम में रिटेन कर लिया रहा था। यश दयाल को साल आईपीएल 2024 में 5 करोड़ रुपये में RCB की टीम ने अपनी टीम में खरीदा है। यश घरेलू क्रिकेट बोर्ड से भी अच्छा खासा रुपये कमाते है।

यश दयाल की गर्लफ्रेंड (Yash Dayal Girlfriend)

अगर हम यश दयाल की गर्लफ्रेंड की बात करे तो अभी तक यश ने अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। यह किसी भी लड़की के साथ नहीं देखे है। यश अभी तक सिंगल ही है।

यश दयाल की सोशल मीडिया हेंडल (Yash Dayal Social Media)

Social MediaUsername
Instrgram@Yash Dayal
Facebook@Yash Dayal
Twitter@Yash Dayal
यश दयाल की सोशल मीडिया हेंडल (Yash Dayal Social Media)

यह भी पढे: शिवम दुबे का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने इस आर्टिकल में Yash Dayal Biography In Hindi के बारे में पढ़ा है, जिसमे हमने उनके जन्म स्थान (Birth Place),उम्र (Age), जाति (Cast), शिक्षा (Education), धर्म (Religion), परिवार (Family) आदि के बारे जानकारी प्रदान की है। मुझे आशा है कि आपको इनकी journey के बारे में जानकर कोई सिखने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल थोड़ा भी पसंद आया हो तो इसे आप शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

यश दयाल का जन्म कब हुआ था?

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज में हुआ था।

यश दयाल आईपीएल 2024 में कौनसी टीम से खेलेंगे?

यश दयाल आईपीएल 2024 RCB की टीम से खेलेंगे।

यश दयाल के पिता का क्या नाम है?

यश दयाल के पिता का नाम चंदपाल दयाल है।

यश दयाल को बॉल फेकने की स्पीड कितनी है?

यश दयाल को बॉल फेकने की स्पीड 140 किमी है।

यश दयाल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

यश दयाल की गर्लफ्रेंड अभी तक कोई नहीं है।

यश दयाल की कुल सम्पति कितनी है?

यश दयाल की कुल सम्पति 12 करोड़ रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here