WI vs PNG Dream11 Prediction in Hindi: आज रविवार को West Indies vs Papua New Guinea के बीच T20 World Cup का दूसरा मैच रात 8:00 PM बजे से Providence Stadium, Guyana खेला जायेगा। वेस्ट इंडीज की टीम इस बार अच्छी फॉर्म में चल रही है इसी वजह से पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वेस्ट इंडीज के जीतने के 96% चांस है।
वैसे दोनों ही टीमों का यह मुकाबला काफी ताबड़तोड़ होने वाला है जिसमे आप भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर रातो – रात करोड़पति बन सकते है, तो आईये WI vs PNG Dream11 Prediction Team के साथ पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी और प्लेइंग11 के बारे में भी जानने की कोशिश करते है।
Contents
WI vs PNG Pitch Report In Hindi: आज की पिच रिपोर्ट
आज Providence Stadium, Guyana में West Indies vs Papua New Guinea के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेला जायेगा और पिच रिपोर्ट के मुताबित, गुयाना का यह मैदान बल्लेबाजो के लिए बेहतर होने वाला है लेकिन पहली इनिंग में पिच स्लो रहता है जैसे – जैसे मैच आगे बढ़ता है उसी दौरान पिच उछाल भी अच्छी मात्रा में आ जाता है।
इसी वजह से दूसरी इनिंग में खेलने वाले बल्लेबाज़ों को इससे बहुत मदद मिलेगी, जबकि गेंदबाज़ो को भी इस पिच पर समान फायदा मिलेगा। साथ ही टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी को चुनेगी।
WI vs PNG Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
New York में होने वाले Ind Vs Ban Weather Report के बारे बात करे तो मौसम में कुछ बदलाव आ सकते है, जबकि हल्की बारिश आने की सम्भावना जताई जा रही है। वही तापमान पर नजर डाले तो तापमान 29°C के आसपास रहेगा। वैसे अगर कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत अपने WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
WI vs PNG Playing 11 Today Match
वेस्टइंडीज प्लेइंग 11: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, शमर जोसेफ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय
पापुआ न्यू गिनी प्लेइंग 11: लेगा सियाका, टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, सेसे बाउ, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), एली नाओ, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, सेमो कामिया
WI vs PNG Dream11 Prediction Today Match
आज की ड्रीम11 टीम में हमने जॉनसन चार्ल्स को कप्तान के तौर पर चुना है जबकि हमने निकोलस पूरन को उपकप्तान के रूप में चुना है जबकि हमारे पास दूसरा ऑप्शन भी जिसमे हम चार्ल्स अमिनी को कप्तान और अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान के तौर पर चुन सकते है। Dream11 पर कप्तान और उपकप्तान चुनने के दो विकल्प दिए है, दोनों में से आप किसी भी पेअर को सेलेक्ट कर सकते है जिससे आपको सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे और पूरी टीम नीचे देखे।
- विकेटकीपर – जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन
- बल्लेबाज – ब्रैंडन किंग, लेगा सियाका, टोनी उरा
- ऑलराउंडर – चार्ल्स अमिनी, असद वाला, आंद्रे रसेल
- गेंदबाज – अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ
हमने आज की WI vs PNG Dream11 Prediction Today Match के लिए दी गयी टीम हमारे कुछ एक्सपर्ट की सलाह से बनाई है अगर आप भी ड्रीम11 पर हर रोज टॉस के बाद फाइनल टीम बनाना चाहते हो तो CricBlogX का WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है।
यह भी पढ़े: Dream11 Rank 1 Tricks For WC 2024
नोट: इस गेम में वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने खुद के जोखिम पर ही खेलें।