Home Biography वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (IPL 2024) | Vaibhav Arora Biography in...

वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (IPL 2024) | Vaibhav Arora Biography in Hindi

444
0
वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (Vaibhav Arora Biography in Hindi)
वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (Vaibhav Arora Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (Vaibhav Arora Biography in Hindi) हम आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी देंगें। भारत में खेले जाने वाले IPL ने हमारे देश को कई एक से एक बढ़कर एक ऐसे क्रिकेटर दिए हैं जिन्होंने हमारे देश में नैशनल व इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेटरों खेलने का मौका दिया और वहाँ पर भी उनका खेल प्रदर्शन काफी शानदार रहता हैं, IPL में युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलता हैं और इस IPL 2024 में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने वाले हैं, जिसमें एक नाम वैभव अरोड़ा का भी शामिल हैं।

वैभव अरोड़ा, जो कि दाहिना हाथ मध्यम-तेज गेंदबाज के रूप जाने जाते है, जिनको इस IPL 2024 में भी टीम KKR की तरफ से खेलेंगे, हालांकि ये पहली बार IPL नहीं खेल रहे हैं, इससे पहले भी ये IPL में खेले हैं लेकिन यह इस बार भी IPL 2024 में KKR टीम की तरफ से खेलने वाले हैं, वैभव अरोड़ा IPL 2023 में भी KKR टीम की तरफ से खेले थे।

साथ ही आपको इस लेख में वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय में उनके जन्म तिथि व स्थान (Birth date & place), IPL Auction 2024, Stats, क्रिकेट करियर(Cricket Career), परिवार(Family), पत्नी(Wife), गर्लफ्रेंड(Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति(Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (Vaibhav Arora Biography in Hindi)

हरियाणा के अंबाला कैंट में 14 दिसम्बर 1997 को जन्में वैभव अरोड़ा एक क्रिकेटर हैं, इनके पिता एक बिजनेसमैन है जिनका नाम गोपाल अरोड़ा हैं, वे एक डेयरी चलाते हैं और वैभव की माता का नाम ममता सेतिया अरोड़ा हैं, जो एक हाउसवाइफ हैं, नमन अरोड़ा, वैभव अरोड़ा का छोटा भाई हैं, जो कि वर्तमान में अपनी अंडर ग्रेजुएट(UG) डिग्री की पढ़ाई कर रहा है। इन्होनें अपनी पढ़ाई लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल से की थी, वैभव अरोड़ा जिनकी उम्र 26 हैं, वैभव को क्रिकेट खेलना बचपन से सबसे ज्यादा पसंद था।

इनकी क्रिकेट में मुख्य भूमिका के तौर पर एक तेज गेंदबाज के रूप में हैं, ये दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं, और वैभव अरोड़ा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वैभव ने दिसम्बर 2019 में हिमाचल प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और उन्होनें अपनी पहली गेंदबाजी पारी के दौरान 6 विकेट लिए जिसमें एक विकेट चेतेश्वर पुजारा का था, जब दूसरी पारी आई तब इन्होंने उस में भी 3 विकेट लिए थे।

वैभव अरोड़ा लिस्ट ए क्रिकेट के डेब्यू मैच के दौरान हैट्रिक विकेट लेने वाले एक भारतीय खिलाड़ी भी हैं ये सोशल मीडिया में तब चर्चा में आए जब इनके द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट में हैट्रिक लिया था, उस समय उन्होंने सभी को अपनी शानदार गेंदबाजी शैली से चौंका दिया था, 21 फरवरी 2021 को महाराष्ट्र की घरेलू टीम के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की टीम से खेल कर वैभव ने हैट्रिक लिया था।

Vaibhav Arora Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)वैभव अरोड़ा
उप नाम (Nick Name)वैभव
जन्म तिथि (Date of Birth)14 दिसंबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)अम्बाला कैंट, हरियाणा
उम्र (Vaibhav Arora Age)26 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाऑल राउंडर
Vaibhav Arora IPL 2024 TeamKKR(कोलकाता नाइट राइडर्स)
बोलिंग स्टाइल(Vaibhav Arora Bowling)दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Vaibhav Arora Height)मीटर में – 1.78 मी
फीट में – 5’10”
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नी (Wife)
वैभव अरोड़ा नेट वर्थ2 करोड़ रुपए
वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय (Vaibhav Arora Biography in Hindi)

वैभव अरोड़ा का परिवार (Vaibhav Arora Family)

माता (Mother’s Name)ममता सेतिया अरोड़ा
पिता (Father’s Name)गोपाल अरोड़ा
छोटा भाई (Brother Name)नमन अरोड़ा
बहन (Sister Name)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

वैभव अरोड़ा  की गर्लफ्रेंड (Vaibhav Arora Girlfriend)

बात करे वैभव अरोड़ा  की लव लाइफ के बारे में तो वैभव अरोड़ा KKR की टीम में आने के बाद से ही उनका नाम कई खूबसूरत लड़कियों के साथ जुड़ा है। हालांकि हम आपको बता दे कि वैभव फिलहाल का रिलेशनशीप स्टेट्स अभी भी सिंगल है और ये फिलहाल इन सब से ज्यादा ध्यान अपने खेल पर ही दे रहे है। 

वैभव अरोड़ा का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा

अगर बात करे इनके वैभव अरोड़ा का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा के बारे में तो वैभव ने अपनी शुरुआती शिक्षा लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल से की थी, इन्होनें अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कम उम्र से ही कर ली थी और स्कूल स्तर पर हुए प्रत्येक क्रिकेट टूर्नामेंट में वैभव अरोड़ा खेले हैं उसके बाद वैभव अरोड़ा ने अंबाला में ही एक क्रिकेट एकेडमी जॉइन कर ली।

कुछ समय बाद उन्हें एक कोच मिला जिन्होनें वैभव को क्रिकेटर बनने में काफी सहायता की और उनका क्रिकेट करियर का सही मार्गदर्शन किया। वैभव अरोड़ा ने 12वीं तक की शिक्षा DAV Senior Secondary School चंडीगढ़ से की, और जब इनकी स्कूली पढ़ाई पूरी हुए उसके बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से वैभव ने अपनी BA-B.Ed की डिग्री प्राप्त की। वैभव अपने स्कूल व कॉलेज के ज्यादा से ज्यादा समय क्रिकेट खेला हैं।

वैभव अरोड़ा IPL करियर (Vaibhav Arora IPL Career )

वैभव अरोड़ा IPL करियर की शुरुआत IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में की ओर से खेल कर हुए थी,KKR टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था, वैभव को 2021 के इस IPL में एक भी मैच खेलने का मौका मिला ही नहीं था, उसके बाद Vaibhav Arora IPL 2022 में टीम पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला, पंजाब की टीम ने वैभव को IPL 2022 में अपनी टीम से खेलने के लिए 2 करोड़ रुपए में खरीदा था, वैभव अरोड़ा का पहला IPL डेब्यू 2022 में CSK टीम के खिलाफ खेल कर किया था, जिसमें इन्होंने अपने पहले मैच में लाजवाब गेंदबजी करी थीं।

उसके बाद KKR टीम ने एक बार फिर Vaibhav Arora IPL 2023 में अपनी टीम से खेलने के लिए इन्हें करीब 60 लाख रुपए में खरीदा। फिर वैभव को IPL 2023 में खेलने का मौका मिला जिसमें इन्होंने 5 मैच खेले थे उनमें वैभव अरोड़ा ने 5 विकेट भी लिए थे। और अभी Vaibhav Arora IPL 2024 में KKR के लिए अपना प्रतिनिधित्व करेंगे।

Vaibhav Arora IPL 2024 Team

इस बार भी Vaibhav Arora IPL 2024 में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से ही खेलने वाले हैं इन्होंने पिछले सीजन IPL 2023 में 5 मैचों में 5 विकेट लिए थे, इस बार ये किस प्रकार से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए खेलते हैं। Vaibhav Arora IPL 2024 तक KKR की टीम से ये तीसरी बार खेलने जा रहे हैं।

Vaibhav Arora IPL Auction 2024

आईपीएल ऑक्शन 2024 में कई खिलाड़ी KKR की टीम से खेलने वाले हैं और Vaibhav Arora IPL Auction 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की ओर से खेलते हुए हमें नजर आने वाले हैं, अगर बात करे की वैभव अरोड़ा को इस IPL 2024 में टीम KKR ने लगभग 60 लाख रुपए के ऑक्शन में खरीदा हैं। पिछले IPL सीजन में भी वैभव को KKR ने 60 लाख रुपए में अपनी ओर से खेलने के लिए आए थे, ये एक

Vaibhav Arora IPL Salary & Price

Vaibhav Arora IPL Price (2021)20 Lakh (20 लाख रुपए)
Vaibhav Arora IPL Price (2022)2 Crore (2 करोड़ रुपए)
Vaibhav Arora IPL Price (2023)60 Lakh (60 लाख रुपए)
Vaibhav Arora IPL Price (2024)60 Lakh (60 लाख रुपए)
Vaibhav Arora IPL Salary
Approx
10 Lakh (10 लाख रुपए)
Vaibhav Arora IPL Salary (Monthly)1 Lakh (लगभग 1 लाख रुपए)
Vaibhav Arora Income
From Social Media
20 Lakh (लगभग 20 लाख रुपए)

Vaibhav Arora Stats

वैभव अरोड़ा की आईपीएल मे बल्लेबाजी (Vaibhav Arora Batting)

सालमैचपारीनॉटआउटरनबेस्टऔसतस्ट्राइकरेटशतकअर्धशतक
2022542522.5038.4600
202321122*200.00.0000
कुल75372*3.5050.0000

वैभव अरोड़ा की आईपीएल मे गेंदबाजी (Vaibhav Arora Bowling)

सालमैचपारीओवररनविकेटऔसतइकोनिमीबेस्ट4 विकेट
20225517.5164354.679.2021/20
202322554227.0010.8032/20
कुल7722.5218543.609.5521/20

वैभव अरोड़ा का क्रिकेट करियर (Vaibhav Arora Cricket Career)

वैभव अरोड़ा कम उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, स्कूल की पढ़ाई के बाद ये एक क्रिकेट एकेडमी में शामिल हुए जहां पर ये अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस करते रहते थे जिसमें कि वैभव अपनी गेंदबाजी शैली को बहतरीन करने का अभ्यास करते थे, 19 दिसम्बर 2019 को वैभव ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की एक शानदार शुरुआत प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की, और बाद में वैभव अरोड़ा ने अपना ये पहला घरेलू टीम का डेब्यू मैच सौराष्ट्र टीम के खिलाफ खेला था।

उसके बाद इनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaaq Ali Trophy) के दौरान वैभव अरोड़ा ने 10 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश टीम की ओर से इस टी-20 क्रिकेट मैच में डेब्यू करने का एक बढ़िया अवसर मिला और इन्होंने छत्तीसगढ़ घरेलू टीम के खिलाफ अपना ये पहला टी-20 मैच खेला था, यही पर वैभव अरोड़ा काफी चर्चा में आए थे।

वैभव ने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत विजय हजारे ट्राफी 2020-21 (Vijay Hajaare Trophy) में की थी, और इन्होनें अपने इस लिस्ट-ए डेब्यू खेल में हैट्रिक विकेट लिए, और अपनी टीम को विजय बनाने में काफी सहयोग प्रदान किया। IPL 2021 में जब ये पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेले थे तब वैभव अरोड़ा ने ही एक मैच में रॉबिन उथप्पा और मोइन अली को आउट कर उनके विकेट लिए थे। वैभव अरोड़ा हाइट Vaibhav Arora Height में 5 फीट 10 इंच के हैं जिसके कारण ये काफी अच्छी बाउन्सर गेंद फेकते हैं इसके अलावा भी वैभव में काफी विशेषताए हैं।

वैभव अरोड़ा सोशल मीडिया हैन्डल (Vaibhav Arora Social Media)

Instagram@VaibhavArora
Facebook@VaibhavArora
Twitter@VaibhavArora

वैभव अरोड़ा नेट वर्थ (Vaibhav Arora Net Worth)

वैभव अरोड़ा नेट वर्थ के बारे में बात करें तो उस में कम ज्यादा होती रहती हैं लेकिन करीबन 2 करोड़ रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। साल 2023 तक, वैभव अरोड़ा नेट वर्थ काफी प्रभावशाली थी, क्योंकि साल 2021 से ये IPL में खेल रहे हैं। वर्तमान में, Vaibhav Arora Net Worth का अनुमान लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है साथ ही आपको यह बता दे कि वैभव अरोड़ा IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के ओर से खेलने वाले हैं इनको 60.00 लाख रुपये KKR ने इस IPL 2024 के लिए खरीदा हैं।

इनके बारे में भी पढ़ें: आर साई किशोर का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), IPL Auction 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म(Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं। इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने क्रिकेट अनुभव को बढ़ाया और वैभव अरोड़ा ने अपनी मेहनत के फिर IPL 2024 में KKR की टीम से खेलने वाले हैं। हमें आशा हैं कि वैभव अरोड़ा का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा।

FAQ’s

वैभव अरोड़ा का जन्म और पालन-पोषण कहाँ हुआ?

वैभव अरोड़ा का जन्म और पालन-पोषण हरियाणा के अंबाला में हुआ।

वैभव अरोड़ा की उम्र क्या हैं?

वैभव अरोड़ा की उम्र 26 साल हैं इनका जन्म 14 दिसम्बर 1997 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था।

वैभव अरोड़ा के पिता कौन हैं?

वैभव अरोड़ा के पिता एक दूध डेयरी चलाते थे जिनका नाम गोपाल अरोड़ा हैं और अब इनका बेटा के सफल क्रिकेटर हैं।

वैभव अरोड़ा का कोई भाई हैं या नहीं?

वैभव अरोड़ा का एक छोटा भाई हैं, जिसका नाम नमन अरोड़ा हैं।

वैभव अरोड़ा को इस IPL 2024 में किसने व कितने में खरीदा हैं?

वैभव अरोड़ा को इस IPL 2024 में टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने 60 लाख में खरीदा हैं।

वैभव अरोड़ा की क्रिकेट में क्या भूमिका हैं?

वैभव अरोड़ा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और ये अपनी शानदार गेनबाजी के लिए जाने जाते हैं।

वैभव अरोड़ा नेट वर्थ कितनी हैं?

वैभव अरोड़ा नेट वर्थ (Net Worth) लगभग 2 करोड़ रुपए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here