USA vs PAK Pitch Report In Hindi: आज संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम पाकिस्तान के बीच यह मैच रात 9 बजे ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जायेगा, पाकिस्तान और अमेरिका दोनों ही टीमें इस पिच पर पहली बार प्रदर्शन करने वाली है। ये पहला मौका होगा जब अमेरिकी टीम मैदान पर पाकिस्तानी टीम को चुनौती देगी।
आप भी फेंटेसी टीम बनाते हो तो अमेरिका बनाम भारत की पिच रिपोर्ट के बारे में जरूर जानना चाइये क्योकि इसके द्वारा ही हमे पता चलेगा कि किस टीम के लिए यह पिच फायदेमंद होगा, तो आईये ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच रिपोर्ट के साथ मौसम अपडेट और प्लेयर के बारे में जानने की कोशिश करते है।
Contents
USA vs PAK Pitch Report In Hindi (आज की पिच रिपोर्ट)
आज ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास के मैदान पर अमेरिका बनाम पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है, इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक फायदा मिलता हैं। अब तक डलास के मैदान पर दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में बाद में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हाशिल की है।
अमेरिका और कनाडा के बीच खेले गए मैच में ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इसी लिए यह एक हाई स्कोर पिच है आज भी 190 से ज्यादा स्कोर बनने की संभावना जताई जा रहीहै।
USA vs PAK Weather Report in Hindi (मौसम की जानकारी)
डलास मौसम के बारे में बात करे तो मौसम आज भी पूरी तरह साफ रहेगा, वैसे पिछले जो दो मुकाबले हुए थे उसमे भी अच्छी धुप दिन के समय थी और बारिश आने की भी संभावना नहीं थी जबकि आज भी नहीं है। मैच के दौरान तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रात 9 बजे शुरू होगा मैच के दौरान हल्की हवाएं चलेगा जिसका प्रभाव न के बराबर होगा। हालांकी अगर मौसम से संबंधित अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
यूएसए और पाकिस्तान स्क्वाड (USA and PAK Squads)
यूएसए टी20 टीम: मोनाक पटेल (कप्तान), हरमीत सिंह, कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, अली खान, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वैन शल्कविक, नोस्तुश केंजीगे, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस, नितीश कुमार और स्टीवन टेलर।
पाकिस्तान टी20 टीमः बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस राऊफ, सैम अयूब, अबरार अहमद, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, उस्मान खान और आजम खान।
यह भी पढ़े: USA vs PAK Dream11 Prediction Hindi