CAN vs IRE Pitch Report In Hindi: आज शुक्रवार को कनाडा बनाम आयरलैंड के बीच को यह मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 बजे से शुरू होने वाला है। दोनों ही टीमें इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छी भूमिका निभा रही है लेकिन इस मैच आयरलैंड टीम का पलड़ा भारी है, और भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले इस पिच पर CAN vs IRE का मैच होगा।
आप भी फेंटेसी टीम बनाते है तो नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में जरूर जानना चाइये क्योकि इसके द्वारा ही हमे पता चलता है कि किस टीम के लिए यह मैदान फायदेमंद होगा, तो आईये टुडे पिच रिपोर्ट के साथ मौसम अपडेट और प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते है।
Contents
CAN vs IRE Head to Head Record (हेड टू हेड रिकॉर्ड्स)
- मैच: 4
- कनाडा: 2
- आयरलैंड: 2
- कोई परिणाम नहीं: 0
CAN vs IRE Pitch Report In Hindi (आज की पिच रिपोर्ट)
आज शुक्रवार को New York के Nassau County International Cricket Stadium में होने वाले कनाडा बनाम आयरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 13वां मैच खेला जायेगा, इस पिच पर पहली इनिंग में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है लेकिन दूसरी इनिंग में पिच स्लो हो जाती है। जिसके कारण गेंद रुक–रुक कर आती है जिससे दूसरी इनिंग में ज्यादा रन बनाना टीम के एक चुनौती भरा हो जाता है।
CAN vs IRE Weather Report in Hindi (मौसम की जानकारी)
न्यू यॉर्क में हो रहे मैच कनाड़ा बनाम आयरलैंड की मौसम अपडेट देखे तो मौसम थोड़ा साफ रहेगा, लेकिन हल्के बादल चाहे हुए रहेंगे। वैसे बारिश आने की कोई भी संभावना नहीं है। जबकि शाम को मैच के दौरान तापमान 17 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हालांकि कोई मौसम से संबंधित अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत ही हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
CAN vs IRE Playing11 Today Match
कनाडा प्लेइंग इलेवन: श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), आरोन जॉनसन, प्रगट सिंह, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, साद बिन जफर (कप्तान), दिलप्रीत सिंह, डिलन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, कलीम सना
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
यह भी पढ़े: CAN vs IRE Dream11 Prediction Hindi