USA vs IRE Pitch Report In Hindi: आज 14 जून को यूएसए और आयरलैंड के बीच T20 World Cup का 30वें मैच की मेजबानी Central Broward Regional Park Stadium, Florida कर रहा है। आज रात 8 बजे से यह मैच शुरू हो जायेगा, और दोनों ही टीमें वैसे तो इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन आज इस मैच में आयरलैंड टीम का पलड़ा भारी है।
आप भी हर रोज फेंटेसी टीम बनाते है तो आपको एक विनिंग टीम को बनाने के लिए पिच रिपोर्ट के बारे में जरूर चाहिए। क्योकि पिच रिपोर्ट के द्वारा ही हम पता लगा सकते है कि कौनसा खिलाडी इस पिच पर शानदार गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी करेगा, तो आईये USA vs IRE Pitch Report Today Match के साथ मौसम की जानकारी और प्लेइंग11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।
Contents
USA vs IRE Pitch Report In Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज शुक्रवार को होने वाले अमेरिका और आयरलैंड मैच की मेजबानी सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम कर रहा है, जिसकी टुडे मैच पिच रिपोर्ट की बात करे तो इस मैदान ज्यादातर टी20 इंटरनेशनल मैच रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं। जबकि पहली इनिंग में औसत स्कोर 157 रन रहा है और ज्यादा स्कोर 245 रन का रहा है।
हम आपको बता दे कि फ्लोरिडा के पिच पर दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को अधिक फायदा मिलता है जबकि पहली इनिंग में गेंद रुक – रुक कर आती है जबकि टॉस जीतने वाली टीम भी पहले गेंदबाज़ी को चुनना पसंद करेगी।
USA vs IRE Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
फ्लोरिडा के पिच पर होने वाले आज के मैच यूएसए बनाम आयरलैंड की मौसम रिपोर्ट देखे तो मौसम पूरी तरह खराब रहने वाला है और बारिश आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। जबकि इस मैच के दौरान तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
वैसे आपने देखा होगा कि कई मैच बारिश की वजह से रद्द हुए है हालांकि आज कोई मौसम रिपोर्ट से संबंधित अपडेट या खबर हमे मिलती है तो हम आपको तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर देंगे।
USA vs IRE Playing 11 Today Match
संयुक्त राज्य अमेरिका प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीस गूस, एरॉन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डोकेरेल, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।
यह भी पढ़े: USA vs IRE Dream11 Prediction in Hindi