Home Biography श्रीकर भरत का जीवन परिचय (IPL 2024) | Srikar Bharat Biography in...

श्रीकर भरत का जीवन परिचय (IPL 2024) | Srikar Bharat Biography in Hindi

0
964
श्रीकर भरत का जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi)
श्रीकर भरत का जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस आर्टिकल में श्रीकर भरत का जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi) के बारे मे जानने वाले है। वैसे आपने इनके बारे मे कई न कई तो सुना होगा। के.एस. भरत एक भारतीय क्रिकेटर है। इनको लोग के. एस. भरत के नाम से भी जानते है। यह दांए हाथ के बल्लेबाज और साथ ही एक अच्छे विकेटकीपर भी है।

यह अपनी घरेलू टीम आंध्रप्रदेश के लिए खेलते है। यह चर्चा मे 2015 में रणजी ट्रॉफी मे तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी है। यह अपनी घरेलू टीम आंध्रप्रदेश के लिए विकेट कीपर के रूपं मे अपनी भूमिका निभाते है। इन्होंने 2012-13 में केरल के खिलाफ 19 वर्ष मे अपने करियर की शुरुआत की थी।

आज के इस आर्टिकल मे हम मे हम श्रीकर भरत का जीवन परिचय के इस लेख मे हम इनकी जीवन शैली जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion), आईपीएल करियर आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

श्रीकर भरत का जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi)

के एस भरत का पूरा नाम कोना श्रीकर भरत है। इनका जन्म 3 अक्टूबर 1993 को रामचंद्रपुरम, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश मे हुआ था। यह पेशे से एक भारतीय क्रिकेटर है। इनका दूसरा नाम के. एस. भरत भी है। इनके पिता का नाम श्रीनिवास राव व माता का नाम कोना देवी है। इनके पिता नौसेना में डॉकयार्ड कर्मचारी की पोस्ट पर काम करते है। इनकी एक बहिन है जिसका नाम मनोघना लोकेश है।

श्रीकर भरत 10 वर्ष की आयु मे ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और 12 साल की उम्र में इनके पिता ने इनको क्रिकेट एकेडमी शामिल करा दिया था और उस समय इनके कोच जय कृष्ण राव थे। इनके कोच ने इनको विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों बनने की ट्रेनिंग एक साथ दी थी अगर हम शादी की बात करे तो इनकी शादी 5 अगस्त 2020 को अंजली नेदुनुरी से हो गई है। यह दोनों एक दूसरे को 10 साल से डेट कर रहे थे।

यह पहली बार चर्चा मे भारत में खेल रहे रणजी ट्रॉफी 2015 में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने और हम आईपीएल की बात करे तो तो इनको इस आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये की राशि के साथ अपने टीम में शामिल किया। श्रीकर भरत ने आंध्र प्रदेश के लिए अंडर 13 और अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके है।

इनको हाल मे चल रहे इंडिया vs इंग्लैंड के टेस्ट मैच मे इनको विकेटकीपर और बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Srikar Bharat Biography In Hindi

पूरा नामकोना श्रीकर भरत
उप नामके. एस. भरत
जन्म3 अक्टूबर 1993
जन्म स्थानरामचंद्रपुरम, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश
उम्र30 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाविकेट कीपर, बल्लेबाज
आईपीएल टीम (2024)कोलकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल 2024)
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ के ऑफ साइड मीडियम गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई5 फुट 7 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
गर्लफ्रेंडअंजली नेदुनुरी
समीर रिज़वी नेट वर्थ4 करोड़
श्रीकर भरत का जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi)

श्रीकर भरत का परिवार (Srikar Bharat Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)कोना श्रीकर भरत
पिता (Father’s Name)श्रीनिवास राव
माता (Mother’s name)कोना देवी
बहन (Sister)मनोघना लोकेश
भाई का नाम (Brother’s name)ज्ञात नहीं

श्रीकर भरत आईपीएल कैरियर (Srikar Bharat IPL Career)

श्रीकर भरत के आईपीएल कैरियर की बात करे तो इनको पहली बार आईपीएल में 2015 में दिल्ली की टीम ने 10 लाख रुपए मे खरीद था हालांकि इनको उस साल एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और इनको अगले सीजन के लिये रिलीज कर दिया था।

इनको आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीद लिया था और इन्होंने अपना आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर 2021 को खेला था। जिसमे इन्होंने 19 बॉल में 16 रन की पारी खेली थे। इन्होंने उस मैच में लास्ट बॉल मे एक शानदार छक्का मारकर अपनी टीम को जिताया था। 2021 के आईपीएल में इनको 8 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमे इन्होंने कुल 192 रन बनाए थे।

2022 मे इनको दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की बड़ी राशि के साथ खरीद था। उस साल इनकों सिर्फ 2 मैच ही खेलने को मिले थे फिर इनको रिलीज कर दिया गया था। आईपीएल 2023 मे इनको गुजरात टाइटंस ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस साल भी इनको एक भी मैच नहीं खेलने को मिला था और इस साल IPL 2024 में KS Bharat कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख की राशि में खरीदा है।

श्रीकर भरत कुल संपत्ति (Srikar Bharat Net Worth)

अगर हम श्रीकर भरत की कुल सम्पति की बात करे तो यह 4-5 करोड़ कर के आस-पास बताई जा रही है। इनको इस साल कलकत्ता टीम ने ने 50 लाख रुपये मे शामिल किया है। यह Net Worth जनवरी 2024 की है।

श्रीकर भरत की पत्नी (Srikar Bharat Wife)

श्रीकर भरत की पत्नी का नाम अंजली नेदुनुरी है। इनकी शादी 5 अगस्त 2020 को हुई थे। इनका 10 साल का रिलेनशीप थी और इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से ही शादी की है। इनको शादी को 3 साल पूरे हो गए है।

यह भी पढ़े: प्रशांत सोलंकी का जीवन परिचय

श्रीकर भरत की सोशल मीडिया हेंडल (Srikar Bharat Social Media)

Instagram@Srikar Bharat
Facebook@Srikar Bharat
Twitter@Srikar Bharat

हमने इस लेख मे श्रीकर भरत का जीवन परिचय (Srikar Bharat Biography in Hindi) के बारे मे पढ़ा है जिसमे हमने इनके जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), शिक्षा (Education), जाति (Cast), धर्म (Religion) आदि के बारे मे आपको जानकारी प्रदान कराई है। साथ ही में इनके पूरे आईपीएल कैरियर की भी बात की है। जिसमे हमने श्रीकर भरत का जीवन परिचय के बारे मे भी जाना है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर कर सकते है।

FAQ’s

श्रीकर भरत का जन्म कब व कहा हुआ था?

श्रीकर भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को रामचंद्रपुरम, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था।

श्रीकर भरत की उम्र कितनी है?

श्रीकर भरत इस समय 30 साल के हैं।

श्रीकर भरत की नेट वर्थ कितनी है?

श्रीकर भरत की नेटवर्थ इस समय लगभग 4-5 करोड़ रूपए है

श्रीकर भरत के पिता का नाम क्या है?

श्रीकर भरत के पिता का नाम श्रीनिवास राव है। जो नौसेना में डॉकयार्ड कर्मचारी की पोस्ट पर काम करते है।

श्रीकर भरत इस साल कौनसी आईपीएल टीम से खेल रहे है?

श्रीकर भरत इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here