Home Pitch Report Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा एंटीगुआ का पिच,...

Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा एंटीगुआ का पिच, कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड बल्लेबाज या गेंदबाज, देखे मौसम का हाल!

0
284
Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा एंटीगुआ का पिच, कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड बल्लेबाज या गेंदबाज, देखे मौसम का हाल!
Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा एंटीगुआ का पिच, कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड बल्लेबाज या गेंदबाज, देखे मौसम का हाल!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report in Hindi: आज तक इस पिच पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच की मेजबानी की गयी है जबकि सुपर 8 की जंग जारी है और आज वर्ल्ड कप का 50वां मैच 24 जून को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में WI vs SA के बीच यह मैच सुबह 6 बजे खेला जायेगा। इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट के बारे जानना जरूरी है क्योकि पिच रिपोर्ट के आधार पर ही हमे पता चलता है कि मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन बेहतर प्रदर्शन करने वाला है।

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में आपको भी जरूर जानना चाहिए, क्योकि आप भी अगर ड्रीम11 पर अपनी फैंटेसी टीम बनाते है तो इसके आधार पर आप पता लगा सकते है कि हमे किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है तो आईये टुडे पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से पढ़ते है।

Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report Hindi: आज कैसा रहेगा एंटीगुआ का पिच

आज वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में West Indies vs South Africa के बीच सुबह 6 बजे से शुरू हो जायेगा और पिच रिपोर्ट के मुताबित, एंटीगुआ का यह मैदान भी बल्लेबाजो के लिए काफी अनुकूल है, क्योकि इसकी सतह भी समतल है जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को ही फायदा मिलने वाला है।

बल्लेबाज़ो के लिए पहली इनिंग सबसे ज्यादा फायदेमंद इनिंग होती है, जबकि दूसरी इनिंग में पिच स्लो हो जाता है जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी कठिनाईओ का सामना करना पड़ता है। मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी को चुनना पसंद कर सकती है।

यह भी पढ़े: Dream11 पर पुलिस इंस्पेक्टर ने जीते पुरे ₹1.5 करोड़, बताया सीक्रेट

Sir Vivian Richards Stadium Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

एंटीगुआ में होने वाले वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका मैच की मौसम रिपोर्ट पढ़े तो मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है, जबकि शाम को हल्की बारिश भी आ सकती है, जबकि मैच शाम के समय पर ही आजोजित होगा। वही तापमान की बात करे तो वह 25° सेल्सियस के आसपास रहेगा। वैसे अगर कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत अपने WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

Sir Vivian Richards Stadium Toss Factor

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर दोनों ही पारियों में पिच समान रहती है, इसी लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही फायदा मिलता है लेकिन पहली इनिंग पर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाते है तो इस वजह से आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकता है।

Sir Vivian Richards Stadium T20 Records

कुल मैच29
पहले बल्लेबाजी में जीते गए मैच14
पहले गेंदबाजी में जीते गए मैच13
पहली पारी का एवरेज स्कोर123
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर105
हाई स्कोर190/5
Sir Vivian Richards Stadium T20 Records

यह भी पढ़े: Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here