Home Pitch Report Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report: आज कैसा रहेगा बारबाडोस का पिच,...

Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report: आज कैसा रहेगा बारबाडोस का पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे कमाल, देखे मौसम का हाल!

275
0
Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report: आज कैसा रहेगा बारबाडोस का पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे कमाल, देखे मौसम का हाल!
Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report: आज कैसा रहेगा बारबाडोस का पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे कमाल, देखे मौसम का हाल!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report in Hindi: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कई मैच यह पिच पर खेले जा चुके है और फ़िलहाल फाइनल की जंग अभी जारी है जिसका अगला फाइनल मुकाबला मतलब वर्ल्ड कप का 55वां मैच 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में SA vs IND के बीच यह मैच शाम 8 बजे खेला जायेगा। इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट के बारे जानना जरूरी है क्योकि पिच रिपोर्ट के आधार पर ही हम ये पता लगा सकते है कि मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन अच्छा खेलेगा।

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में आपको भी जानने की आवश्यकता है, क्योकि आप भी अगर ड्रीम11 पर अपनी फैंटेसी टीम बनाते है तो इसके आधार पर आप पता लगा सकते है कि हमे किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है तो आईये टुडे पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।

Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report Hindi: आज कैसा रहेगा बारबाडोस का पिच

आज वर्ल्ड कप 2024 का 55वां मैच Kensington Oval Bridgetown, Barbados में IND Vs SA Final 2024 शाम को 8 बजे खेला जायेगा और पिच रिपोर्ट के मुताबित, बारबाडोस का यह मैदान बल्लेबाजो के लिए अनुकूल है लेकिन पहली इनिंग में पिच स्लो रहता है लेकिन जब मैच आगे बढ़ता जाता है वैसे-वैसे पिच भी अपनी सही स्थिति में आ जाता है।

इसीलिए दूसरी इनिंग बल्लेबाज़ो के लिए फायदेमंद इनिंग होती है, जबकि गेंदबाज़ो को भी इस ग्राउंड पर समान फायदा मिलता है, लेकिन पहली इनिंग मे स्पिनर भी काफी अच्छा कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे, क्योकि शुरुआत में गेंद अच्छी मूव करती है, आज इस पिच पर 160 से ज्यादा रन बनने की संभावना है।

Kensington Oval Bridgetown Barbados Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

बारबाडोस में होने वाले भरत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की मौसम रिपोर्ट पढ़े तो आज कुछ बादल चाहे हुए रहेंगे, मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है, जबकि सुबह मैच के दौरान हल्की बारिश भी आ सकती है और वही तापमान की बात करे तो तापमान 31° सेल्सियस के आसपास रहेगा। वैसे अगर कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत अपने WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

Kensington Oval Bridgetown Barbados Toss Factor

इस पिच पर वर्ल्ड कप 2024 के कई मैच खेले जा चुके है केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में पहले जितने भी टी-20 मैच हुए हैं उसमें सबसे ज्यादा फायदे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मिले है, जबकि आज इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले गेंदबाजी को चुन सकता है।

Kensington Oval Bridgetown Barbados T20 Records

कुल मैच48
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच31
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच14
पहली पारी का औसत स्कोर139
दूसरी पारी का औसत स्कोर125
सबसे बड़ा स्कोर224/5 (20 ओवर) वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
सबसे छोटा स्कोर43/10 (16.2 ओवर) वेस्टइंडीज महिला बनाम इंग्लैंड महिला
Kensington Oval Bridgetown Barbados T20 Records

यह भी पढ़े: SA vs IND Final Dream11 Prediction in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here