Home Biography संजु सैमसन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Sanju Samson Biography in...

संजु सैमसन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Sanju Samson Biography in Hindi

281
0
संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi)
संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi)

आज हम इस लेख में संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय क्रिकेटर है जो दाऍ हाथ के बल्लेबाज के साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी है। संजु का जन्म केरल में हुआ था पर यह आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है, यह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी है। इन्होंने कई बड़े-बड़े रिकार्ड भी बनाए है, इन्होंने 13 साल की उम्र में ही क्रिकेट में डैब्यू कर लिया था।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपनी घरेलू टीम केरल से की थी। संजु को सबसे पहले केरल अन्डर-13 टीम में लिया गया था, यह उस टीम के कप्तान भी रहे थे। संजु सैमसन ने उस साल 4 मैचो में 5 शतक बनाए थे। फिर इनको केरल टीम में अन्डर-16 और अन्डर-19 में भी खेलने का मौका मिला था, उस समय यह कप्तान भी रहे थे।

संजु के अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था संजु ने उस साल गोवा के खिलाफ एक शानदार दोहरा शतक भी लगाया था, जिसके कारण यह बहुत चर्चा में रहे थे अगर हम इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे 2012 में KKR की टीम ने खरीदा था।इस साल 2024 ने इनको राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

संजु सैमसन ने आईपीएल में कई लोगों के दिल जीते है, इनके अच्छे प्रदर्शन करने के कारण भी इनको भारतीय टीम में नहीं लिया जाता है। आगे हम इस लेख में संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi) के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम संजु सैमसन का जन्म (Birth), जन्म स्थान (Birth Place), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), पत्नी (Wife), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi)

संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संजु सैमसन का जन्म 11 नवम्बर 1994 को तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था। संजु एक भारतीय क्रिकेटर है। जो विकेटकीपर बल्लेबाज है। इनके पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन है और माता का नाम लिजी सैमसन है। इनके पिता केरल पुलिस में कॉस्टेबल की नौकरी किया करते है। संजु का एक भाई भी जिनका नाम सैली सैमसन है, जो की एक क्रिकेटर है।

संजु को बचपन से ही क्रिकेटर बनना था, इनको क्रिकेटर बनाने में इनके पिता का हाथ है। इन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी। अगर हम इनकी शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी पढ़ाई जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की है और इसके साथ ही इन्होंने क्रिकेट की कोचिंग भी लेना शुरू कर दी थी, इनके कॉलेज की बट करे तो इन्होंने इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से B.A की डिग्री प्राप्त की हुई है।

इनकी शादी की बात करे तो इनकी शादी 2018 में चारुलता रमेश से हुई थी। हम अगर इनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे यह केरल की टीम से खेलते है और आईपीएल की बात करे तो यह राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान है। यह आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन करते है फिर भी इनको भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने को जगह नहीं मिलती है। जिसके कारण यह काफी उदास रहते है।

Sanju Samson Biography In Hindi

पूरा नामसंजु सैमसन
उप नामसंजु
जन्म11 नवम्बर 1994
जन्म स्थानतिरुवनंतपुरम, केरल
उम्र30 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाविकेट कीपर, बल्लेबाज
आईपीएल टीम (2024)राजस्थान रॉयल्स (आईपीएल 2024)
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ के गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई5 फुट 7 इंच
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी चारुलता रमेश सैमसन
संजु सैमसन नेट वर्थ75 करोड़ रुपए
संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi)

संजु सैमसन का परिवार (Sanju Samson Family in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)संजु विश्वनाथ सैमसन
पिता (Father’s Name)विश्वनाथ सैमसन
माता (Mother’s name)लिजी सैमसन
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s name)सैली सैमसन
संजु सैमसन का परिवार (Sanju Samson Family in Hindi)

यह भी पढे: स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

संजु सैमसन की शिक्षा (Sanju Samson Education)

अगर हम संजु सैमसन की शिक्षा की बात करे तो इनकी प्रारभिक शिक्षा जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से पूरी की थी। इन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ क्रिकेट भी खेलने शुरू कर दिया था क्यूंकि इनका बचपन से सपना था क्रिकेटर बनने का, अगर हम इनके कॉलेज शिक्षा की बात करे तो इन्होंने इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से पूरी की थी, संजु ने B.A की डिग्री प्राप्त की हुई है।

संजु सैमसन की शादी (Sanju Samson Marriage)

संजु सैमसन की शादी (Sanju Samson Marriage)

संजु सैमसन की शादी की बात करे ति इन्होंने 22 दिसंबर 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड चारुलता रमेश से शादी की थी, इनकी शादी कोवलम में हुई थी। लोग कहते है की यह दोनों बचपन से एक अच्छे दोस्त थे। इन दोनों ने अपनी पढ़ाई एक साथ मार इवानियोस कॉलेज से की थी। यह दोनों एक दूसरे को पाँच साल से डेट कर रहे थे, अगर हम इनकी मुलाकात की बात करे तो यह दोनों पहली बार फेस्बूक पर मिले थे।

संजु सैमसन का घरेलू क्रिकेट करियर (Sanju Samson Domestic Cricket Career)

संजु सैमसन के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो यह अपना घरेलू क्रिकेट केरल से खेलते है। इनको सबसे पहले रणजी ट्रॉफी में 3 नवंबर 2011 को विदर्भ के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जब इनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। संजु ने उस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, उसके अगले सीजन में इन्होंने 5 मैचो में 2 शानदार शतक और 1 अर्धशतक लगाया था।

संजु सैमसन के अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको 23 फरवरी 2012 को विजय हजारे ट्रोफी में भी खेलने को मिला था, जिसमें संजु ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ 55 गेंदों में 41 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके भी शामिल थे। उसके बाद इनको रणजी ट्रॉफी 2013-14 मने भी खेलने का मौका मिला जिसमें संजु ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यह चर्चा में तब आए थे जब इन्होंने असम के खिलाफ 211 रन की शानदार पारी खेली थी और केरल को हारा हुआ मैच जिताया था।

संजु ने उस मैच मने कुल 23 चौके और 5 छक्के लगाए थे, जिसके दौरान इनका पहला दोहरा शतक पुरा हुआ था। संजु सैमसन को उसके बाद रणजी 2015-16 में केरल का कप्तान भी बनाया गया था और उसके बाद इन्होंने 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 7 मैचो में 627 रन बनाए थे। 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में इन्होंने गोवा के सामने एक दोहरा शतक लगाया था, जो दूसरा सबसे तेज शतक था। फिर इन्होंने 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था और संजु सैमसन उस साल कप्तान भी रहे थे।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर (Sanju Samson IPL Career)

संजू सैमसन का आईपीएल करियर (Sanju Samson IPL Career)

संजू सैमसन के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2012 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि इनको एक भी मैच खेलनें को नहीं मिल था। उसके अगले साल 2013 में इनको राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, इन्होंने उस साल RCB के खिलाफ 42 बॉल पर 63 रन बनाए थे जिसके कारण राजस्थान वह मैच जीत चुकी थी।

संजू सैमसन को 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था अगले साल आईपीएल 2016 में इनको दिल्ली की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। संजु को अगले साल आईपीएल 2017 में फिर ए दिल्ली की टीम ने खरीद लिया था उस सीजन में इन्होंने पुणे के खिलाफ अपना पहला शतक भी लगाया था। साल 2018 में संजु सैमसन को राजस्थान रॉयल्स में 8 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

उसके बाद फिर से आईपीएल 2019 में इनको राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। इन्होंने उस साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंदों पर 102 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 4 छक्के और 10 चौके भी शामिल थे। फिर इनको 2021 में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान भी बनाया गया था। और दो साल से यह राजस्थान टीम के कप्तान रहे है। इस साल आईपीएल 2024 में इनको फिर से राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 14 करोड़ रुपए में शामिल किया है, और इस साल भी इनको कप्तान बनाया गया है।

संजू सैमसन की कुल सम्पति (Sanju Samson Networth)

हम अगर संजू सैमसन की नेटवर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार इनकी कुल सम्पति 75 करोड़ रुपए है। संजु सैमसन साल के कुल 14 करोड़ रुपए कमाते है। इनकी मुख्यत कमाई आईपीएल से आती है क्यूंकि इनको राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलने के लिए 14 करोड़ रुपए मिलते है और इनको बीसीसीआई की तरह से हर साल 1 करोड़ रुपए मिलते है।

संजू सैमसनकी कुल संपत्ति (Net Worth)75 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी1 करोड़ रूपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रूपये
वनडे मैच फीस6 लाख रूपये
टी20 मैच फीस3 लाख रूपये
आईपीएल वेतन14 करोड़ रूपये
संजू सैमसन की कुल सम्पति (Sanju Samson Networth)

यह भी पढे: कुलदीप यादव का जीवन परिचय

Sanju Samson Social Media

Social MediaUsername
Instagram@imsanjusamson
Facebook@imSanjuSamson
Twitter@imSanjuSamson
Sanju Samson Social Media

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने संजु सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography In Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने संजु सैमसन का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

FAQ’s

संजू सैमसन का जन्म कब और कहां हुआ था?

संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को मुल्लुविला, केरल में हुआ था।

संजू सैमसन की उम्र कितनी है?

संजू सैमसन 29 साल के है।

संजू सैमसन का घर कहां है?

संजू सैमसन का घर मुल्लुविला, केरल में है।

संजू सैमसन आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते है।

संजू सैमसन की पत्नी का क्या नाम है?

संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता रमेश है।

संजू सैमसन के पिता का क्या नाम है?

संजू सैमसन के पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here