Home Biography राहुल चाहर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rahul Chahar Biography in...

राहुल चाहर का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rahul Chahar Biography in Hindi

0
107
राहुल चाहर का जीवन परिचय (Rahul Chahar Biography in Hindi)
राहुल चाहर का जीवन परिचय (Rahul Chahar Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में राहुल चाहर का जीवन परिचय (Rahul Chahar Biography in Hindi) के बारे में आपको जानकारी देने वाले है। क्रिकेटर बनना आजकल युवाओं का शौक बन गया है और बहुत से युवा एक क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं, वे चाहते हैं कि आईपीएल में खेलने का मौका मिले और बहुत से युवा खिलाड़ियों को अपनी मेहनत के दम पर यह मौका मिलता हैं वे खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी से अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन करते हैं उनमें राहुल चाहर वो खिलाड़ी हैं जो इस IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

साथ ही आपको Rahul Chahar Biography in Hindi में हम राहुल चाहर के जन्म स्थान (Rahul Chahar Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), घरेलू क्रिकेट (Domestic), अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

Contents

राहुल चाहर का जीवन परिचय (Rahul Chahar Biography in Hindi)

Rahul Chahar Biography in Hindi
Rahul Chahar Biography in Hindi

लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज राहुल चाहर का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले में 4 अगस्त 1999 को हुआ था, इनकी माता उषा चाहर हैं, राहुल के पिता का नाम देसराज चाहर हैं इनकी बहन कल्पना चाहर हैं और राहुल का चचेरा भाई का नाम दीपक चाहर हैं, जो कि एक सफल इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे है, बचपन में इनको क्रिकेटर बनाने की चाहत भी इनके चचेरे भाई दीपक चाहर को क्रिकेट खेलता देख कर ही हुई थी।

राहुल और दीपक चाहर इन दोनों के कोच उनके चाचा थे, जिनसे इन्होंने क्रिकेट खेलना सिखा था और जब राहुल ने क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस करने लगे, और क्रिकेट में इनको सबसे ज्यादा गेंदबाजी करना अच्छा लगता हैं कम उम्र में क्रिकेट का अभ्यास करने से इनके क्रिकेटर बनने की चाहत पूरे हो गई और आज राहुल चाहर एक लेग ब्रेक गुगली बोलर हैं।

राहुल ने अपने क्रिकेट करिअर को बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी, क्योंकि राहुल काफी अच्छे परिवार से आते है। राहुल के पिताजी रियल एस्टेट बिजनेसमैन है इन्होंने अपने बचपन में पैसो को लेकर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं देखी थी। इनके परिवार ने इनको एक क्रिकेटर बनाने में पूरा सहयोग किया था।

Rahul Chahar Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)राहुल देसराज चाहर
उप नाम (Nick Name)राहुल
जन्म तिथि (Date of Birth)04 अगस्त 1999
जन्म स्थान (Birth Place)भरतपुर, राजस्थान
उम्र (Rahul Chahar Age)24 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
भूमिका (Role)गेंदबाज
घरेलू क्रिकेट टीमराजस्थान
आईपीएल 2024 टीमपंजाब किंग्स (PBKS)
बोलिंग स्टाइल (Rahul Chahar Bowling)लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Rahul Chahar Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई (Rahul Chahar Height)फीट में – 5’9”
जाति (Caste)जाट
धर्म (Religion)हिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी (Wife)/गर्लफ्रेंड (Girlfriend)इशानी
राहुल चाहर की नेट वर्थ (Net Worth)6 करोड़ रुपए
राहुल चाहर का जीवन परिचय (Rahul Chahar Biography in Hindi)

राहुल चाहर का परिवार (Rahul Chahar Family)

राहुल चाहर को एक क्रिकेटर बनाने ने इनके परिवार ने अपना काफी योगदान दिया था, राहुल चाहर के परिवार में उनके पिता देसराज चाहर हैं इनकी माता का नाम उषा चाहर हैं, राहुल की बहन कल्पना चाहर हैं, इनके चचेरे भाई दीपक चाहर एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जिनको देख ही राहुल को क्रिकेटर बनने ख्याल आया था। राहुल की चचेरी बहन मालती चाहर हैं जो कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।

परिवार के सदस्यनाम
माता (Mother’s Name)उषा चाहर
पिता (Father’s Name)देसराज चाहर
चचेरा भाई (Brother Name)दीपक चाहर (क्रिकेटर)
चचेरी बहन (Cousin Sister)मालती चाहर (बॉलीवुड अभिनेत्री)
पत्नी (Rahul Chahar Wife)इशानी
बहन (Sister Name)कल्पना चाहर
राहुल चाहर का परिवार (Rahul Chahar Family)

राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड (Rahul Chahar Girlfriend)

राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करें तो राहुल एक गर्लफ्रेंड का नाम इशानी हैं, जिन्हें ये काफी समय से डेट करते अए रहे हैं और दिसम्बर 2019 में राहुल चाहर ने कम उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड इशानी के साथ ही सगाई कर ली थी, राहुल चाहर ने 22 साल की उम्र में 9 मार्च 2022 को अपने हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों सहित इशानी के साथ विवाह कर लिया था, इन्होंने गोवा में काफी धूम धाम से शादी की थी।

राहुल चाहर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Rahul Chahar Early Life & Education)

अगर बात करे राहुल चाहर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा के बारे में तो इन्होनें अपनी शुरुआती शिक्षा भरतपुर के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की। अपने भाई को क्रिकेट खेलते देख राहुल भी प्रभावित हुए और उन्होंने भी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया, राहुल चाहर ने अपनी भाई की तरह स्कूल के द्वारा किये खिलाए गए हर एक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया करते थे।

राहुल चाहर क्रिकेट एकेडमी में जाकर हर रोज बल्लेबाजी की और मुख्य रूप से गेंदबाजी का अभ्यास करते थे, वैसे भी इनके चाचा ही क्रिकेट कोच थे इसलिए वे उनके क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी सहायता करते था, लेकिन राहुल चाहर क्रिकेट और पढ़ाई दोनों के एक साथ मैनेज नहीं कर पाए और स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई को हमेशा के लिए अलविदा कह कर अपना पूरा ध्यान अपने क्रिकेट करिअर में लगाने लगे, जिसके बाद राहुल ने अपना पूरा समय क्रिकेट खेलने में लगा दिया।

राहुल चाहर का क्रिकेट करियर (Rahul Chahar Cricket Career)

वैसे तो इन्होंने अपनी क्रिकेट करिअर की शुरुआत बचपन में कर ली थी लेकिन राहुल चाहर के घरेलू क्रिकेट करिअर, आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट करिअर के बारे में जानेंगे।

राहुल चाहर का घरेलू क्रिकेट करियर (Rahul Chahar Domestic Cricket Career)

  • राहुल चाहर ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में अपना डैब्यू रणजी ट्रॉफी 2016 में राजस्थान टीम के लिए किया था। इन्होंने प्रथम श्रेणी (FC) पहला मैच ओडिशा बनाम राजस्थान में खेला था। जिसमे इसने 9 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए व 3 मेडन ओवर भी डाले थे।
  • वर्ष 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ राहुल चाहर ने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की. राहुल ने 14 रन बनाए और अपने द्वारा डाले गए 5 ओवर में 9.60 की इकॉनमी के साथ 1 विकेट लिया।
  • भारत की अंडर -23 टीम में राहुल को बांग्लादेश में आयोजित एसीसी इमर्जिंग टीम कप 2017 के लिए चुना गया. राहुल द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन ने उन्हें U-19 इंग्लैंड टीम के खिलाफ यूथ वनडे खेलने के लिए प्रेरित किया, वहाँ पर उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए।
  • वर्ष 2018 में राहुल चाहर ने देवधर ट्रॉफी के लिए खेला, जिसमें राहुल चाहर ने अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से सबको चौंका दिया, और इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ग्रीन टीम का हिस्सा बने।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rahul Chahar International Career)

राहुल की बेहद ही गजब गेंदबाजी प्रतिभा के कारण उन्हें वर्ष 2019 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी 20 टीम के लिए चुना गया, जिसके पहले मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ राहुल चाहर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. उन्होंने इस मैच में अपने द्वारा फेंके गए 3 ओवर में 27 रन दिए और 1 विकेट लिया।

राहुल चाहर आईपीएल करिअर (Rahul Chahar IPL)

  • राहुल चाहर ने अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे टीम के द्वारा उन्हें 10 लाख में खरीदा। राहुल चाहर ने आईपीएल में डैब्यू 08 अप्रैल, 2017 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेल कर किया। राहुल ने अपने पहले मैच में ही हशीम अमला का विकेट लिया, आईपीएल 2017 के सीज़न में उनको केवल 3 मैच खेलने को मिले थे।
  • आईपीएल 2018 में राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन उसमें राहुल को एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला।
  • आईपीएल 2019 में भी राहुल चाहर मुम्बई इंडियंस (MI) टीम का ही हिस्सा रहे. और इस सीजन में उन्हें MI के लिए खेलने का अवसर मिला। साथ ही उन्होंने 13 मैच खेले और 13 विकेट लिये एवं 6.55 इकोनॉमी के साथ राहुल तीसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बने।
  • आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में भी वे मुंबई का हिस्सा है। और 2022 से इस आईपीएल 2024 में भी राहुल चाहर पंजाब किंग्स द्वारा इन्हें 5.25 करोड़ में खरीदा जा रहा हैं।

राहुल चाहर आईपीएल 2017 से 2024

वर्ष आईपीएल टीमप्राइस (रुपए में)
2017 मुंबई इंडियंस (MI)10 लाख
2018मुंबई इंडियंस (MI)1.90 करोड़
2019मुंबई इंडियंस (MI)1.90 करोड़
2020 मुंबई इंडियंस (MI)1.90 करोड़
2021 मुंबई इंडियंस (MI)1.90 करोड़
2022पंजाब किंग्स (PBKS)5.25 करोड़
2023पंजाब किंग्स (PBKS)5.25 करोड़
2024पंजाब किंग्स (PBKS)5.25 करोड़
राहुल चाहर आईपीएल 2017 से 2024

राहुल चाहर आईपीएल 2024 (Rahul Chahar IPL 2024)

राहुल चाहर ने आईपीएल में अपना डैब्यू आईपीएल 2017 में कर लिया था, ये आईपीएल 2017 से 2021 तक मुंबई इंडियंस (MI) टीम का हिस्सा रहे हैं, बाद में राहुल चाहर आईपीएल 2022 से पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते आ रहे हैं और राहुल चाहर आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले हैं, पंजाब टीम के लिए Retained खिलाड़ी एक रूप में खेलते आए हैं इन्हें आईपीएल 2022 से अब तक इस आईपीएल 2024 में 5.25 करोड़ रुपए में पंजाब टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

राहुल चाहर के आँकड़े (Rahul Chahar Stats)

Rahul Chahar Bowling

ORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
ODI11605433/543/5418.005.4020.0000
T20I6613216773/153/1523.857.5918.8000
FC203335392154735/599/14829.503.6548.4570
List A474724232039805/245/2425.485.0430.2220
T209594205725411085/145/1423.527.4119.0110
by fantasykhiladi

Rahul Chahar Batting

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
ODI110131313.002552.00000000
T20I610555.005100.00001030
FC202343808420.0057566.0801391350
List A473282624810.9132580.61001213140
T2095391618825*8.1719297.9100175340
by fantasykhiladi

राहुल चाहर सोशल मीडिया हैन्डल (Rahul Chahar Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@RahulChahar
Facebook@RahulChahar
Twitter@RahulChahar
Rahul Chahar Social Media

राहुल चाहर नेट वर्थ (Rahul Chahar Net Worth)

राहुल चाहर की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो करीबन 6 करोड़ रुपये के आस-पास इनकी नेट वर्थ है। इनका मुख्य कमाई का जरिया एक सफल क्रिकेटर होना है साल 2018 से ये आईपीएल में खेलते आ रहे हैं, राहुल चाहर की नेट वर्थ में इनकी आईपीएल की कमाई भी शामिल हैं वर्तमान में, Rahul Chahar Net Worth का अनुमान लगभग 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इनके बारे में भी पढ़ें: सरफराज खान का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने राहुल चाहर का जीवन परिचय में उनकी न्म स्थान (Rahul Chahar Birth place), जन्म तिथि (Birth Date), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), घरेलू क्रिकेट (Domestic), अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।

इन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रैक्टिस से अपने अनुभव को बढ़ाया, हालांकि इनको शुरुआती करिअर में ज्यादा परेशानी सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन ये अपने मेहनत से ही एक सफल क्रिकेटर बने और हमें आशा हैं कि राहुल चाहर का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा, और क्या आपको पता हैं कि आईपीएल 2024 कब शुरू होगा तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

FAQ’s

राहुल चाहर की पत्नी (Rahul Chahar Wife) कौन हैं?

राहुल चाहर की पत्नी इशानी हैं, यह राहुल की गर्लफ्रेंड (Rahul Chahar Girlfriend) थी।

राहुल चाहर की शादी कब हुई थी?

राहुल चाहर की शादी 9 मार्च 2022 को हुई थी, इनकी पत्नी का नाम इशानी हैं।

राहुल चाहर की आयु (Rahul Chahar Age) कितनी हैं?

राहुल चाहर की आयु 24 वर्ष हैं।

राहुल चाहर का जन्म स्थान (Rahul Chahar Birth Place) कौनसा हैं?

राहुल चाहर का जन्म भरतपुर ,राजस्थान में 8 सितंबर 2004 को हुआ था।

क्या राहुल चाहर भारत के लिए खेले हैं?

हाँ , राहुल चाहर भारत के लिए खेले हैं 2019 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

दीपक चाहर और राहुल चाहर में क्या रिश्ता है?

दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों चचेरे भाई हैं राहुल से चाचा कोच हैं ,जिन्होनें इन दोनों को बचपन से क्रिकेट खेलना सिखाया हैं।

क्या राहुल चाहर आईपीएल खेल रहे हैं?

हाँ, राहुल चाहर आईपीएल खेल रहे है, ये 2018 से लगातार आईपीएल खेलते आए हैं , और राहुल चाहर आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैंv

राहुल चाहर के भाई (Rahul Chahar Brother) का नाम क्या है?

राहुल चाहर के भाई (Rahul Chahar Brother) का नाम दीपक चाहर हैं ये इनके चचेरे भाई हैं।

राहुल चाहर कौन से राज्य का है?

राहुल चाहर राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं।

राहुल चाहर के पिता कौन है?

राहुल चाहर के पिता देसराज चाहर हैं जो कि एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन है।

राहुल चाहर की क्रिकेट क्या भूमिका हैं?

राहुल चाहर की क्रिकेटर के रूप में लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज हैं और ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here