Home Pitch Report Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का...

Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज तोड़ेंगे रिकॉर्ड, देखे मौसम का हाल!

328
0
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज तोड़ेंगे रिकॉर्ड, देखे मौसम का हाल!
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज तोड़ेंगे रिकॉर्ड, देखे मौसम का हाल!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: श्रीलंका के इस पिच पर कई इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके है और SL vs IND T20I Series 2024 शुरू हो चुकी जिसमे 3 मुकाबले खेले जायेंगे जबकि आज दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को 7 बजे से शुरू होने जा रहा है, वैसे यह पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जिस पर आज पहला मुकाबला काफी ताबड़तोड़ होने वाला है।

किसी भी मैच से पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जानना सबसे जरूरी होता है क्योकि पिच रिपोर्ट के आधार पर ही हम यह पता लगा सकते है कि इस मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा, जबकि किसे हमारी फैंटेसी टीम में किसको लेना चाहिए। तो आईये पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।

LeagueSL vs IND T20I Series 2024
Today MatchSL vs IND 2nd T20I
Time7:00PM (IST)
Live StreamingFanCode
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report Hindi

Contents

Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा श्री लंका का पिच रिपोर्ट

आज SL vs IND T20I Series 2024 का दूसरा मैच Pallekele International Cricket Stadium में भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला जायेगा और पिच रिपोर्ट के मुताबित, श्री लंका का यह मैदान बल्लेबाजो के लिए अच्छा है हालांकि इस पिच की बॉउंड्री बड़ी है लेकिन फिर बल्लेबाज एक अच्छा स्कोर करने में कामयाब रहते है। वैसे इस पिच पर गेंदबाजों को भी थोड़ा फायदा मिलता है क्योकि शुरुआत में गेंद अच्छी टर्न होती हुई डिलीवर होती है, साथ ही स्पिनर गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।

इसी लिए पहली शुरुआती इनिंग में बल्लेबाज थोड़ा परेशान हो सकते है लेकिन जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है ठीक उसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखे है। वैसे श्री लंका के इस मैदान पर टी-20 मैचों में औसत स्कोर 150 से 170 रन के बीच में ही रहा है वही वनडे क्रिकेट का औसत स्कोर 200 से 250 के बीच में रहा है, जबकि आज 160 से ज्यादा रन बनने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़े: Dream11 पर जीते पुरे ₹7 करोड़, फिर बताया सीक्रेट ट्रिक

Pallekele International Cricket Stadium Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

श्री लंका के पिच पर होने वाले आज के मैच की मौसम रिपोर्ट पढ़े तो आज मैच दिन पूरा मौसम साफ रहेगा, जबकि किसी भी प्रकार की बारिश आने की कोई संभावना नहीं है और वही तापमान की बात करे तो तापमान 32° सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।

Pallekele International Cricket Stadium Toss Factor

इस पिच पर कई टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है और वही पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गए हैं उनमे सबसे ज्यादा फायदे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ही मिले है, जबकि आज इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले गेंदबाजी को चुन सकता है।

Pallekele International Cricket Stadium T20 Records

कुल मैच23
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच12
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच8
औसत 1st इनिंग स्कोर168
औसत 2nd इनिंग स्कोर149
उच्चतम कुल रिकॉर्ड263/3 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
सबसे कम कुल दर्ज88/10 (16 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
ज्यादा स्कोर से हराया178/2 (18.4 ओवर) पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
सबसे कम स्कोर का बचाव125/8 (20 ओवर) श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड
Pallekele International Cricket Stadium T20 Records

यह भी पढ़े: Dream11 पर ₹1.5 करोड़ जीतने वाले ने बताया First Rank का सीक्रेट ट्रिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here