Home Biography राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rahul Tewatia Biography in...

राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (IPL 2024) | Rahul Tewatia Biography in Hindi

217
0
राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi)
राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, राहुल तेवतिया वो भारतीय खिलाड़ी हैं जो कि घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं और उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है.वो चाहे लिस्ट ए क्रिकेट हो, प्रथम श्रेणी या फिर टी20 फॉर्मेट, राहुल तेवतिया ने सभी फॉर्मेट में अपना बहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

राहुल तेवतिया ने आईपीएल (IPL) में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं, आईपीएल 2022 में तेवतिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस (GT) को फाइनल में जीत दिलाई थी, लेकिन फिर भी अभी तक इन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला हैं, और न ही इन्होंने अभी तक अपना इंटरनेशनल डैब्यू करने का मौका नहीं मिला हैं।

हम जानते हैं कि आप राहुल तेवतिया का जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए Rahul Tewatia Biography in Hindi सर्च करके आए यहाँ पर हैं और यहाँ हम आपको Rahul Tewatia Wikipedia in Hindi में राहुल तेवतिया जन्म तिथि (Birth Date), जन्म स्थान (Birth place), Stats, IPL 2024, क्रिकेट करियर (Cricket Career), पत्नी (Wife), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), जाति (Caste), धर्म (Religion), सोशल मीडिया (Social Media), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे, तो हम सबसे पहले राहुल तेवतिया का जीवन परिचय के बारे में जानते हैं।

Contents

राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi)

राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi)
राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi)

क्रिकेटर राहुल तेवातिया का जन्म 20 मई 1993 को सीही, फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था, इनका पूरा नाम राहुल बुद्धदेव तेवतिया है। और इनके पिताजी का नाम कृष्णपाल तेवातिया है जो कि पेशे से एक वकील है, राहुल के माता प्रेमा तेवतिया (गृहिणी) हैं। राहुल तेवतिया जब 4 साल के थे तब से ही इन्हें क्रिकेट में रुचि होने लगी थी, और उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा उनके चाचा धर्मबीर तेवतिया से मिलती थी। राहुल अपने गांव में अपने सभी दोस्तों के साथ हर दिन क्रिकेट खेला करते थे।

राहुल तेवतिया की क्रिकेट को लेकर इतनी रुचि को देखकर उनके पिता ने उन्हें बल्लभगढ़ की एक क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया वहाँ पर उन्होनें थोड़े ही समय ही क्रिकेट सही ढंग से खेलना सिखा, और उसके बाद विजय यादव की ऐकेडमी में खेलने के लिये भेजा, जो एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी रहे हैं उन्हें अपना गुरु बनाकर राहुल ने क्रिकेट के सभी गुर सीखे। उसके बाद अपनी मेहनत के दम पर राहुल तेवतिया का चयन हरियाणा की रणजी टीम में एक स्पिनर गेंदबाज के तौर पर हुआ, और तेवतिया ने 2013-14 रणजी ट्रॉफी सीज़न में कर्नाटक के खिलाफ हरियाणा के लिए खेलते हुए अपनी क्रिकेट में एक शानदार शुरुआत की।

Rahul Tewatia Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)राहुल तेवतिया
उपनाम (Nickname)राहुल 
जन्म स्थान (Birth Place)फरीदाबाद, हरियाणा
जन्म की तारीख (Birth Date)20 मई 1993 
आयु (Age)30 वर्ष
जन्म दिवस (Day of Birth)गुरुवार
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
Hometownसीही, हरियाणा
ज़िला (District)फरीदाबाद
राज्य (State)हरियाणा
देश (Country)भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दांये हाथ से लेग ब्रेक
भूमिका (Role)हरफनमौला (बोलिंग ऑलराउंडर)
घरेलू टीम (Domestic Team)हरियाणा
प्रमुख टीमेंहरियाणा, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस
IPL 2024 Teamगुजरात टाइटन्स (GT)
कोच (Coach)
जर्सी न. (Jersey No.)#14 (Domestic)
परिवार (Family)हिंदू परिवार
विद्यालय (School)डीएवी पब्लिक स्कूल, हरियाणा
विश्वविद्यालय (College)हरियाणा विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक (Graduate)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
पत्नी (Wife)रिद्धि पन्नू (मॉडल)
वैवाहिक स्थिति (Marital Stats)विवाहित
दोस्त (Friend)
भाषा (Language)हरियाणवी, अंग्रेजी, हिंदी
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)जाट
राशि चक्र चिन्ह (Zodiac Sign)वृषभ
बालों का रंग (Eye Color)गहरा भूरा
आँखों का रंग (Hair Color)काला
शारीरिक रंग (Body Color)गेहूंवा
वजन (Weight)लगभग 60 किग्रा
लम्बाई (Height)5 फीट 7 इंच
भोजन (Food Habits)ज्ञात नहीं
दिलचस्पी (Interest)क्रिकेट खेलना
शौक (Hobbies)यात्रा करना, क्रिकेट खेलना
नेट वर्थ (Net Worth)30 करोड़ रुपए
आय का स्रोत (Source of Income)सफल क्रिकेटर का होना
राहुल तेवतिया का जीवन परिचय (Rahul Tewatia Biography in Hindi)

राहुल तेवतिया का परिवार (Rahul Tewatia Family)

राहुल तेवतिया के परिवार के बारे में बताया तो राहुल तेवतिया के पिता कृष्ण लोमरोर है जो कि एक वकील हैं और राहुल की माता प्रेमा तेवतिया है इनकी एक बहन का नाम रोमा तेवतिया हैं, राहुल के चाचा धर्मबीर तेवतिया हैं जिनसे उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलती थी। राहुल की शादी भी हो चुकी हैं और राहुल तेवतिया की पत्नी का रिद्धि पन्नू है जो की एक मॉडल हैं। और इनकी एक बेटी है जिसका जन्म 5 सितंबर 2023 को हुआ हैं।

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
माता (Mother’s Name)प्रेमा तेवतिया (गृहिणी)
पिता (Father Name)कृष्णपाल तेवतिया (वकील)
बहन (Sister)रोमा तेवतिया
भाई (Brother)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
चाचा (Uncle)धर्मबीर तेवतिया
चाची (Aunty)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
पत्नी (Wife)रिद्धि पन्नू (मॉडल)
बेटा (Son)जानकारी उपलब्ध नहीं हैं
बेटी (Daughter)1 (5 सितंबर 2023)
राहुल तेवतिया का परिवार (Rahul Tewatia Family)

राहुल तेवतिया रिलेशनशिप्स (Rahul Tewatia Relationships)

राहुल तेवतिया की शादी हो चुकी हैं और राहुल तेवतिया की पत्नी का नाम रिद्धि पन्नू हैं जो कि एक मॉडल हैं, साथ ही आपको बता दे कि राहुल तेवतिया की लव मैरिज हुई हैं, राहुल तेवतिया की गर्लफ्रेंड रिद्धि पन्नू हैं जिससे इन्होंने शादी की हैं, इनकी सगाई 3 फरवरी 2021 को हो गई थी और फिर राहुल तेवतिया ने अपनी गर्लफ्रेंड ऋद्धि पन्नू से 29 नवंबर 2021 को उमराव, दिल्ली में शादी की थी और इन्होंने अपनी शादी से रिलिटेड फोटो व वीडियोज़ अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किये है, और साथ ही आपको बता दे कि इनकी एक बेटी भी है जिसका जन्म 5 सितंबर 2023 को हुआ हैं।

पत्नी का नामरिद्धि पन्नू (मॉडल)
विवाहप्रेम विवाह
सगाई की तारीख3 फरवरी 2021
विवाह की तारीख29 नवंबर 2021
विवाह स्थानउमराव, दिल्ली
गर्लफ्रेंडरिद्धि पन्नू
राहुल तेवतिया रिलेशनशिप्स (Rahul Tewatia Relationships)

राहुल तेवतिया की शिक्षा (Rahul Tewatia Education)

राहुल तेवतिया ने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, हरियाणा से की थी, और बाद में स्कूल की शिक्षा पूरी होने पर राहुल तेवतिया स्नातक की पढ़ाई के लिए हरियाणा विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। पढ़ाई से ज्यादा इन्हें क्रिकेट में ही ही सबसे ज्यादा रुचि थी स्कूल व कॉलेज के दौरान भी वे वहाँ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेते थे और अपनी गेंदबजी प्रदर्शन दिखते थे।

राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 (Rahul Tewatia IPL 2024)

राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम की तरफ से खेलने वाले हैं जिसमें इनको गुजरात टाइटन्स (GT) टीम ने 9 करोड़ में रिटेन किया हैं, वैसे इन्होंने अपना आईपीएल डैब्यू साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए किया था, जिसमें इनको बेस प्राइस 10 लाख रुपए में खरीदा था। 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 25 लाख रुपए में खरीदा था, पर इन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले। इस सीजन के पुरे 11 मैचों के बाद इनको एक मैच खेलने का मौका केकेआर टीम के खिलाफ मिला, और इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर गौतम गंभीर और रॉबिन उत्थपा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आउट कर 3 विकेट हासिल किये।

राहुल तेवतिया आईपीएल प्राइस (Rahul Tewatia IPL Price)

सालआईपीएल टीमआईपीएल प्राइस
2014राजस्थान रॉयल्स 10 लाख
2015राजस्थान रॉयल्स10 लाख
2017पंजाब किंग्स25 लाख
2018दिल्ली कैपिटल्स 3 करोड़
2019दिल्ली कैपिटल्स 3 करोड़
2020राजस्थान रॉयल्स3 करोड़
2021राजस्थान रॉयल्स3 करोड़
2022गुजरात टाइटंस9 करोड़
2023गुजरात टाइटंस9 करोड़
2024गुजरात टाइटंस9 करोड़
राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 (Rahul Tewatia IPL 2024)

राहुल तेवतिया आईपीएल आंकड़े (Rahul Tewatia IPL Stats)

बैटिंग के आंकड़े

YearMatInnN.O.RunsHSAvgS/R
2023171068720*21.75152.63
20221612521743*31.00147.62
2021141111554415.50105.44
2020141152555342.50139.34
20195432611*26.00118.18
2018852502416.66116.27
20173211915*19.00172.72
2015100000.000.00
2014310161616.00123.07
All IPL8156238255325.00132.42
Rahul Tewatia IPL Stats (Batting)

बोलिंग के आंकड़े

YearMatInnOvRunsWicketsAVGEcoBst
20231722.11506.920/7
2022165676012.670/9
2021141337340842.509.183/39
20201414463261032.607.083/25
2019536.242221.006.631/10
20188822173628.837.863/18
201733949316.335.442/18
201511331131.0010.331/31
201433959229.506.551/17
All IPL8152140.311113234.727.913/18
Rahul Tewatia IPL Stats (bowling)

यह भी पढ़े: यश दयाल का जीवन परिचय

राहुल तेवतिया क्रिकेट करियर (Rahul Tewatia Cricket Career)

फरीदाबाद की वल्लभगढ़ अकादमी से राहुल तेवतिया ने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उसके बाद में, 8 साल की उम्र में, तेवतिया ने विजय यादव अकादमी में दाखिला लिया और फिर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय यादव के मार्गदर्शन क्रिकेट खेलने में माहिर बने।

जल्द ही, उन्होंने आयु-स्तरीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया, जिसके बाद से तेवतिया ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया, और फिर, 06 दिसंबर 2013 को, तेवतिया ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जिस मैच में उन्होंने कुल 17 रन बनाए।

25 फरवरी 2017 को तेवतिया ने विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया और उन्होंने उस मैच में नॉटआउट 62 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।

राहुल तेवतिया के करियर आँकड़े (Rahul Tewatia Career Stats)

बैटिंग व फील्डिंग के आंकड़े

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC1423453514428.1587860.9312646150
List A403312103999*49.47864120.25089142220
T20s13510239172659*27.391209142.760315078530

बोलिंग के आंकड़े

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC14221176703327/989/15721.963.5836.7110
List A403816481335594/244/2422.624.8627.9100
T20s1359214741818693/43/426.347.4021.3000

राहुल तेवतिया सोशल मीडिया (Rahul Tewatia Social Media)

Social MediaUsername
Rahul Tewatia Instagram@rahultewatia20
Rahul Tewatia Facebook@CircleofCricket.RahulTewatia
Rahul Tewatia Twitter@rahultewatia02
राहुल तेवतिया सोशल मीडिया (Rahul Tewatia Social Media)

राहुल तेवतिया नेट वर्थ (Rahul Tewatia Net Worth)

राहुल तेवतिया की नेट वर्थ करीब 3.10 मिलियन डोलर्स है, जो कि भारतीय रुपए में लगभग 30 करोड़ रुपए होते हैं और इनकी कमाई का मुख्य स्रोत एक घरेलू क्रिकेट व आईपीएल क्रिकेट हैं साथ ही इनके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होने की वजह से उससे भी इनकी अतिरिक्त कमाई होती है। राहुल तेवतिया को बेस्ट फिनिशर और सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है |

इनके बारे में भी पढ़ें: रजत पाटीदार का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने राहुल तेवतिया का जीवन परिचय में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), WPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, हमें आशा हैं कि राहुल तेवतिया का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा और क्या आपको पता है CCL Schedule 2024 आ चुका हैं।

FAQ’s

राहुल तेवतिया का जन्म कब हुआ था?

राहुल तेवतिया का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद शहर में 20 मई 1993 को हुआ था।

राहुल तेवतिया कहाँ के रहने वाले हैं?

राहुल तेवतिया फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले हैं।

राहुल तेवतिया की उम्र (Rahul Tewatia Age) कितनी है?

राहुल तेवतिया की उम्र (Rahul Tewatia Age) 30 साल है।

राहुल तेवतिया की नेट वर्थ कितनी है?

राहुल तेवतिया की नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए हैं। और इनकी कमाई का मुख्य स्रोत एक क्रिकेटर होना हैं।

राहुल तेवतिया किस तरह के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?

राहुल तेवतिया बोलिंग ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी
दांये हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।

राहुल तेवतिया की गर्लफ्रेंड कौन है?

राहुल तेवतिया की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।

राहुल तेवतिया किस राज्य से हैं?

राहुल तेवतिया हरियाणा से हैं, और ये फरीदाबाद में अपने परिवार सहित रहते हैं।

क्या राहुल तेवतिया एक ऑलराउंडर हैं?

हाँ, राहुल तेवतिया एक बोलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

राहुल तेवतिया की पत्नी कौन है?

राहुल तेवतिया की पत्नी रिद्धि पन्नू हैं जो कि पेशे से एक मॉडल हैं।

राहुल तेवतिया की शादी कब हुई थी?

राहुल तेवतिया की शादी 29 नवंबर 2021 को हुई थी।

राहुल तेवतिया कौन से देश के हैं?

राहुल तेवतिया भारत देश के क्रिकेटर हैं जो आईपीएल 2024 में खेलेंगे।

राहुल तेवतिया कितने में बिका?

राहुल तेवतिया को IPL 2024 में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम के द्वारा रिटेन किया गया खिलाड़ी हैं।

क्या राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं?

हाँ, राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं?

राहुल तेवतिया कौन सी आईपीएल टीम में है?

राहुल तेवतिया आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम में हैं।

क्या राहुल तेवतिया गेंदबाज हैं?

हाँ, राहुल तेवतिया दांये हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाज हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here