IAC vs SAC Pitch Report in Hindi: आज 10 जुलाई को वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 का 15वां मैच भारत चैंपियन वर्सेस साउथ अफ्रीका चैंपियन के बीच रात 9 बजे से County Ground, Northampton में खेला जायेगा, भारतीय टीम ने पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमे ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस टीम ने जीत हाशिल की थी।
वैसे अगर आप भी आज के इस मैच में Dream11 पर टीम बनाकर अच्छी कमाई करना चाहते है तो एक विनिंग टीम बनाना सबसे जरूरी है जिसमे हमे सही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना होता है। Dream11 टीम में सही खिलाड़ियों को चुनने के लिए पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जानना सबसे जरूरी है तो आइये IAC vs SAC Pitch Report in Hindi Today Match के साथ टुडे मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 देख लेते है।
Contents
IND-C vs SA-C Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट
आज 10 जुलाई को India Champions Vs South Africa Champions के बीच 15वें मैच की मेजबानी County Ground, Northampton द्वारा की जाएगी और वही पिच रिपोर्ट के मुताबित, इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे, क्योकि यह एक संतुलित पिच है जिसमे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही फायदा मिलता है।
जबकि स्पिन व तेज गेंदबाज भी 50-50 प्रतिशत विकेट चटकाने की कोशिश करेंगे। इस पिच पर पिछले 10 खेले गए मैचों का एवरेज स्कोर 166 रनो का रहा है, वैसे आज मैच में जो भी कप्तान इस मैच में टॉस जीतेगा वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कोई को भी चुन सकता है।
यह भी पढ़े: Dream11 पर जीते ₹13 करोड़, इन्होने बताया फर्स्ट रैंक का सीक्रेट
IAC vs SAC Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
नॉर्थम्प्टन के मैदान पर होने वाले भारत चैंपियन बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियन मैच की मौसम रिपोर्ट की तरफ ध्यान दे तो आज पुरे दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि बारिश आने की कोई भी संभावना नहीं है और मैच रात के समय है इसी लिए तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है।
वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको तुरंत हमारे WhatsApp Group पर सूचित कर देंगे।
IAC vs SAC Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11
इंडिया चैंपियंस प्लेइंग 11: आरवी उथप्पा (कप्तान), एनवी ओझा, वाईके पठान, युवराज सिंह (उपकप्तान), सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, आईके पठान, एच सिंह, डीएस कुलकर्णी, आर विनय कुमार, आरपी सिंह
साउथ अफ्रीका चैंपियंस प्लेइंग 11: आरई लेवी, एचएच गिब्स, एजी प्रिंस, जैक्स कैलिस (उपकप्तान), एनडी मैकेंजी, जेपी डुमिनी, आर मैकलारेन, डीडब्ल्यू स्टेन (कप्तान), इमरान ताहिर, सीके लैंगवेल्ट, एम एनटिनी
यह भी पढ़े: IND-C vs SA-C Dream11 Prediction