Home Biography अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ajinkya Rahane Biography in...

अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ajinkya Rahane Biography in Hindi

1
112
अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ajinkya Rahane Biography in Hindi
अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ajinkya Rahane Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इस लेख में अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर है जो कि दाऍ हाथ के बल्लेबाज है। अजिंक्य रहाणे एक शांत आदमी है, यह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते है। इनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो यह मुंबई टीम से खेलते है। इनका पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे है, इन्होंने कई सारे रिकार्ड बनाए है जिसमें से नॉन-विकेट कीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेना है। यह तीनों फॉर्मैट टेस्ट, ओडीआई, टी-20 में खेलते है, इनको हाल ही में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है, अजिंक्य रहाणे को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलते है।

यह भारतीय टीम में मध्यम क्रम के बल्लेबाज है, अजिंक्य की फील्डिंग काफी लाजवाब है। इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में शामिल किया था। आगे इस लेख में हम अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम अजिंक्य रहाणे का जन्म स्थान (Birth Place), Girlfriend (गर्लफ्रेंड), पत्नी (Wife), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography in Hindi)

अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (IPL 2024) | Ajinkya Rahane Biography in Hindi
अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography in Hindi)

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को डोम्बिवली, महाराष्ट्र में हुआ था। इनका पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे है। अजिंक्य एक भारतीय बल्लेबाज है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी करते है। इनके पिता का नाम मधुकर बाबुराव रहाणे व माता का नाम सुजाता रहाणे है। अगर हम इनकी शिक्षा की बात जारे तो इन्होंने SV जोशी स्कूल, मुंबई से अपनी शिक्षा पूरी की थी इन्होंने पढ़ाई के साथ अपने क्रिकेट करियर पर भी ध्यान दिया था इन्होंने 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

अजिंक्य रहाणे ने 2014 में अपनी बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से की है। इनको क्रिकेट सिखाने वाला पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ प्रवीण आमरे है। अजिंक्य रहाणे के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो इन्होंने मुंबई टीम से खेलना शुरू किया था। अजिंक्य ने अपने पहले मैच में ही एक शानदार शतक लगाया था, उस मैच में इन्होंने 143 रन की पारी खेली थी।

अजिंक्य रहाणे को 2007-08 में मुंबई की तरफ से रणजी मैच खेलने का मौका मिला था। उस साल इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अगले साल रणजी में इन्होंने 1089 रन बनाए थे। इनके आईपीएल की बात करे तो इनको सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस साल (आईपीएल 2024) में यह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे है।

Ajinkya Rahane Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)अजिंक्य मधुकर रहाणे
जन्म स्थान (Birth Place)नागपूर, महाराष्ट्र (भारत)
साल (Year)2024
जन्मदिन (Birthday)6 जून 1988
उम्र (Age)35
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
होमटाउन (Hometown)मुंबई
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ज्ञात नहीं
स्कूल का नाम (School Name)SV जोशी स्कूल, मुंबई
पेशा (Profession)क्रिकेटर (बल्लेबाज )
बल्लेबाजी (Batting)दाऍ हाथ से
गेंदबाजी (Bowling)लेगब्रेक
प्रमुख टीमें (Teams)भारत, चेन्नई सुपर किंग्स
भूमिका (Role)बल्लेबाजी
नेट वर्थ (Net Worth)82 करोड़ रुपये
अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography in Hindi)

अजिंक्य रहाणे का परिवार (Ajinkya Rahane Family)

परिवार के सदस्यनाम
पिता (Father’s Name)मधुकर बाबुराव रहाणे
माता (Mother’s Name)सुजाता रहाणे
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
अजिंक्य रहाणे का परिवार (Ajinkya Rahane Family)

अजिंक्य रहाणे की शिक्षा (Ajinkya Rahane Education)

अगर हम अजिंक्य रहाणे की शिक्षा की बात करे तो इनको अपनी पढ़ाई SV जोशी स्कूल, मुंबई से पूरी की थी। उसके बाद इन्होंने अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। क्रिकेट के कारण अजिंक्य ने अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया था हालांकि यह पढ़ाई में काफी होशियार थे।

अजिंक्य रहाणे की शादी (Ajinkya Rahane Marriage)

अजिंक्य रहाणे की शादी (Ajinkya Rahane Marriage)
अजिंक्य रहाणे की शादी (Ajinkya Rahane Marriage)

अगर हम अजिंक्य रहाणे की शादी की बात करे तो इनकी शादी 2014 को बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से गया है। यह दोस्त बहुत लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 5 अक्टूबर 2019 को हुआ था।

अजिंक्य रहाणे का घरेलू क्रिकेट करियर (Ajinkya Rahane Domestic Cricket Career)

अगर हम इनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करे तो इनको सबसे पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंडर-19 में डेब्यू किया था। इनकी घरेलू टीम मुंबई है, अजिंक्य को रणजी ट्रॉफी में 2007-08 में डैब्यू करने का मौका मिला था। इन्होंने उस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद इनको दिलीप ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था। अजिंक्य रहाणे ने अपने दूसरे रणजी ट्रॉफी मरण 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। इनके अच्छे प्रदर्शन के कारण इनको आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था।

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर (Ajinkya Rahane IPL Career)

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर (Ajinkya Rahane IPL Career)
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर (Ajinkya Rahane IPL Career)

हम अजिंक्य रहाणे के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले मुंबई इंडियन में अपनी टीम में शामिल किया था उस समय इनको मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। फिर उसके बाद इनको आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था इनको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इनको मैच खेलने का मौका मिला था।

अजिंक्य ने उस साल राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इन्होंने अपने पहले ही मैच में 98 रन की शानदार पारी खेली थी। इनको इस साल आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

अजिंक्य रहाणे की कुल सम्पति (Ajinkya Rahane Networth)

अजिंक्य रहाणे की कुल सम्पति की बात करे तो इनके पास कुल 82 करोड़ की सम्पति है इनका मुख्य स्रोत आईपीएल है। यह हर साल 6-7 करोड़ रुपए कमाते है।

अजिंक्य रहाणे की कुल संपत्ति (Net Worth)82 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी1 करोड़ रूपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रूपये
वनडे मैच फीस4 लाख रूपये
टी20 मैच फीस2 लाख रूपये
आईपीएल वेतन3 करोड़ रूपये
अजिंक्य रहाणे की कुल सम्पति (Ajinkya Rahane Networth)

Ajinkya Rahane Social Media

Social MediaUsername
Instagram@ajinkyarahane
Facebook@ajinkyarahaneoffical
Twitter@ajinkyarahane88
Ajinkya Rahane Social Media

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय (Ajinkya Rahane Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने अजिंक्य रहाणे का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

FAQ’s

अजिंक्य रहाणे का जन्म कब हुआ था?

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को हुआ था।

अजिंक्य रहाणे की उम्र कितनी है?

35 साल (2024)

अजिंक्य रहाणे की पत्नी कौन है?

अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपोवकर है।

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में कौन सी टीम से खेलते हैं?

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते है।

अजिंक्य रहाणे की नेटवर्थ कितनी है?

अजिंक्य रहाणे की नेटवर्थ 83 करोड़ रुपए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here