IND W vs BAN W Pitch Report in Hindi: आज महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत महिला वर्सेस बांग्लादेश महिला के बीच शुक्रवार 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की मेजबानी में खेला जा रहा है, जबकि इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
आज के मैच की पिच रिपोर्ट के बारे के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए क्योकि इसके आधार पर ही हम सही खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में शामिल कर सकते है, जैसे अगर गेंदबाज इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे है तो हम ज्यादा गेंदबाजों को शामिल करेंगे या बल्लेबाज अच्छा खेल रहे है तो बल्लेबाजों को ले सकते है इसी लिए मैच से पहले पिच और मौसम के बारे में जानना जरूरी है तो आईये IN W vs BD W Pitch Report Today Match के साथ टुडे मैच की मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे चर्चा करते है।
Contents
IND W vs BAN W Pitch Report in Hindi Today Match
महिला एशिया कप 2024 के भारत महिला वर्सेस बांग्लादेश महिला के बीच पहले सेमीफाइनल मैच की मेजबानी Rangiri Dambulla International Stadium द्वारा की जाएगी, जिसकी पिच रिपोर्ट की बात करे तो, श्रीलंका के दांबुला का यह पिच पूरी तरह संतुलित पिच है जिस वजह से बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में ही खिलाड़ी को समान फायदा मिलता हुआ दिखा है।
रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पिच पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 144 रन बना है, जबकि अब तक का हाईएस्ट स्कोर 209 रनों का रहा है जिसमे अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका टीम के खिलाफ बनाया था। जबकि आज जो भी महिला टीम की कप्तान टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी को चुनने का फैसला ले सकते है।
IND W vs BAN W Weather Report in Hindi
भारत महिला बनाम नेपाल महिला मैच दोपहर खेला जा रहा है जिस समय तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है जबकि आज मौसम पूरा साफ रहेगा बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। वैसे आज के मैच में कोई अपडेट आता है तो हम आपको हमारे WhatsApp Group पर सूचित करेंगे।
IND W vs BAN W Playing11 Today Match
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, डायलन हेमालथा, हरमन प्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रावकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, तनुजा कंवर, रुकाका सिंह।
बांग्लादेश महिला प्लेइंग इलेवन: दिलारा एक्टर्स, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान), रूमाना अहमद, इस्मा तन्जीम, रितु मोनी, शोर्ना एक्टर्स, राबिया खान, जहरा आलम, नाहिदा एक्टर, सबिनकुर नैहर जेनस्मीन।
यह भी पढ़े: IND W vs BAN W Dream11 Prediction, Asia Cup 2024